Home न्यू लांच Redmi Watch हुई इंडिया में बिल्ट इन GPS और हार्ट रेट मोनिटरिंग...

Redmi Watch हुई इंडिया में बिल्ट इन GPS और हार्ट रेट मोनिटरिंग के साथ लांच

0

Xiaomi ने आज रेडमी नोट 10s को इंडिया में लॉन्च किया है जिसके साथ हमें Redmi Watch भी देखने को मिलती है। यह स्मार्टवॉच पिछले साल नवंबर महीने में लांच की गई थी लेकिन इंडिया में यह आज कुछ अपग्रेड के साथ पेश की गई है।

रेडमी वॉच में आपको एप्पल वॉच जैसा डिजाइन मिलता है। वॉच में आपको 9 दिन की बैटरी बैकअप के साथ 11 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड भी देखने को मिलते हैं।

Redmi Watch के फीचर

वाच में आपको 1.4 इंच की टच कलर एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 320×320 है, मैक्सिमम ब्राइटनेस 350 नेट है। वॉच आपको सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ मिलती है और कुल वजन यहां सिर्फ 35 ग्राम है।

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो यहां ऑल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंट, कैलोरी ट्रैकिंग और डिस्टेंस ट्रैकिंग जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। वॉच में ज्यादा देर बैठे रहने पर आपको एक अलर्ट भी मिलता है।

वॉच में आपको 11 स्पोर्ट स्पोर्ट जैसे इनडोर रनिंग, आउटडोर रनिंग, आउटडोर साइकिलिंग, इनडोर साइकिलिंग, ट्रेडमिल, पूल स्विमिंग, फ्रीस्टाइल और ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटीज का सपोर्ट भी मिलता है।

अन्य फीचर्स में यहां रियल टाइम कॉल अलर्ट, नोटिफिकेशन अलर्ट, अलार्म रिमाइंडर, एंबिएंट लाइट सेंसर, 3-एक्सेस जायरोस्कोप, म्यूजिक कंट्रोल, कंपास, मौसम की जानकारी, फ्लैशलाइट आदि को भी शामिल किया गया है।

कंपनी के दावे के अनुसार नॉर्मल यूज पर यह वॉच आपको 9 दिन का बैकअप देती है और अगर आप इस वॉच को जीपीएस स्विच ऑन करके इस्तेमाल करते हैं तो यह 10 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।

रेडमी वॉच की कीमत और उपलब्धता

इंडियन मार्केट में वॉच को ₹3999 की कीमत में पेश किया गया है जिसकी सेल 25 मई से शुरू की जाएगी। रेडमी Watch ओलिव, ब्लैक, ब्लू, और आइवरी कलर में खरीद सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version