इंडिया में आउटडोर एडवेंचर में इस्तेमाल के लिए बेस्ट स्मार्टवाच

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

युवा वर्ग को हमेशा से ही गैजेट काफी पसंद आते हैं। इसी में स्मार्ट वॉच एक ऐसा गैजेट है जो आज के समय में लगभग सभी लोगों को पसंद आता है, खासकर जो यूजर हाइकिंग और ट्रैवलिंग को ज्यादा पसंद करते हैं उनके लिए एक सटीक जीपीएस विकल्प वाली स्मार्ट वॉच काफी फायदेमंद साबित होती है क्योंकि आप सिर्फ उस स्मार्ट वॉच की मदद से नेविगेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर बैटरी लाइफ लंबी हो तो यह और भी बेहतर साबित होती है।

तो अगर आप भी घूमना पसंद करते हैं और अपने साथी के तौर पर एक किफायती लेकिन उतनी ही असरदार स्मार्ट वॉच चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ₹20000 के बजट में कुछ शानदार आउटडोर स्पोर्ट्स और एडवेंचर के लिए परफेक्ट स्मार्ट वॉचेस। चलिए नजर नाटक डालते हैं इन्हीं स्मार्ट वॉच पर

1. Amazfit T-Rex Pro

Amazfit T-Rex Pro में आपको सामने की तरफ 1.3 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। वॉच की डिस्प्ले के चारों तरफ आपको बेहतर मजबूती के लिए थोडा कठोर केस दिया गया है। अगर आप वॉच के एक्सटीरियर को भी साइड में रखें तो भी कंपनी के अनुसार प्राइमरी वॉच मोड में यह आपको 66 दिनों का बैकअप देने में सक्षम है। यदि आप इसको डेली यूज़ मोड में भी इस्तेमाल करते हैं तो एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 20 दिन का बैकअप मिलता है। एक्टिव ट्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो यहां पर 14 स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ आपको हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वॉच में बिल्ट इन जीपीएस के साथ वाटर रेजिस्टेंस और बेसिक नोटिफिकेशन रिमाइंडर आदि भी दिए गए हैं।

2. Casio WSD-F20A

Casio एक काफी लोकप्रिय वॉच ब्रांड है और इसकी G-shock सीरीज एडवेंचर और आउटडोर इस्तेमाल के लिए काफी आदर्श समझी जाती है। यहां पर आपको ड्यूल लेयर एलसीडी स्क्रीन 1.32 इंच साइज के साथ मिलती है जो लो पावर मोनोक्रोम मोड पर काम करती है। यह वाच WearOS पर काम करती है जिसमें आपको सर्टिफाइड मिलिट्री बिल्ड क्वालिटी दी गई है। वॉच में आपको 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट, एक माइक्रोफोन, वाईफाई, लो पावर जीपीएस मोड, ऑफलाइन मैप सपोर्ट, कंपास, बैरोमीटर, प्रेशर और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल आदि जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

सभी फीचर्स को ऑन करने के साथ जीपीएस मोड को इस्तेमाल करने पर यह आपको लगभग 2 दिन तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है और जहां तक चार्जिंग की बात है तो यह वॉच 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

3. Samsung Galaxy Watch Active 2

Galaxy Watch Active2 4G launched in India

सैमसंग भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है जिसकी वजह है कंपनी की 44mm साइज की Active Watch 2 जो इंडिया में लांच की गई थी। यह वॉच एलुमिनियम और स्टेनलेस स्टील की बॉडी में उपलब्ध है। डायल साइज यहां पर 1. 4 इंच मिलता है जो AMOLED टच पैनल और 360*360 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ उपलब्ध है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डीएस प्लस से प्रोटेक्टेड किया गया है, साथ ही यहां IP68 वाटरप्रूफ सर्टिफिकेशन भी मिलता है। Active 2 में Exyons 9110 प्रोफेसर 1.5GB रैम और 4GB स्टोरेज के साथ इस्तेमाल किया गया है। हेल्थ फीचर्स देखें तो यहां हार्ट रेट मॉनिटर, ईसीजी के साथ आपको 39 वर्कआउट दिए गए हैं।

इसमें 7 एक्टिविटी ऑटोमेटिकली ट्रैक करने का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए यहां ब्लूटूथ 5.2 और वायरलेस कॉलिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

4. Fossil Sport

जैसा की वाच के नाम से ही साफ होता है यह एक स्पोर्ट्स फेवरेट वॉच है जो लाइट और कांटेक्ट डिजाइन के साथ पेश की गई है। वॉच में आपको 1.19 इंच की एलइडी डिस्पले 390x 390 रेज़ोलुशन के साथ दी गई है। वॉच में आप माइक और वॉइस कंट्रोल के सपोर्ट की वजह से नोटिफिकेशन का रिप्लाई भी कर सकते कर सकते हैं। बिल्ट इन जीपीएस के अलावा यहाँ हार्ट रेट मॉनिटर, 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंस तथा Wear OS भी देखने को मिलता है कंपनी के दावे के अनुसार यह स्मार्ट वॉच आपको 2 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है जिसको बॉक्स में दिए गए चार्जर के साथ आप 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

5. Honor Watch GS Pro

Watch GS Pro में आपको 1.39 इंच की अमोलेड डिस्पले 454*454 रेजोल्यूशन तथा 306 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ दी गई है। वॉच को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड स्टैंडर्ड पर बनाया गया है। स्पेसिफिकेशंस में यहां आपको बिल्ट इन जीपीएस, 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वॉच में Kirin 11 चिपसेट का इस्तेमाल 4GB रैम के साथ किया गया है।

बेस्ट आउटडोर स्मार्ट वॉचेस एक नजर में

  • Amazfit T-Rex Pro
  • Casio WSD-F20A
  • Samsung Galaxy Watch Active 2
  • Fossil Sport
  • Honor Watch GS Pro
  • Garmin Instinct
  • Apple Watch Series 3

इसके अलावा अगर आप बजट को थोड़ा बढ़ाते हैं तो आपको और भी विकल्प बाजार में देखने को मिलते हैं जिनमें से कुछ हम यहां मेंशन कर रहे हैं:

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageदिवाली पर गिफ्ट करे ये ख़ास गैजेट्स, आयेंगे आपके दोस्तों को काफी पसंद

दिवाली के मौके पर आपको हर तरफ रौशनी दिखाई देती है और भारत में इसको खुशियों का त्यौहार भी कहा जाता है। त्योहारों के इस समय में सभी लोग अपने किसी ख़ास को गिफ्ट भी देते है और उसके लिए बाजार में आपको काफी अलग अलग ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है। इतने सारे …

ImageOnePlus Watch के डिजाईन पेटेंट से जुडी जानकारी आई सामने, हो सकते है ख़ास फीचर

OnePlus अपनी स्मार्टवाच पर पिछले कुछ महीनों से काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में OnePlus Band को लॉन्च किया है। अब कंपनी OnePlus Watch भी लॉन्च करने की तैयारी में ही। इस स्मार्ट वॉच के बारे में पिछले कुछ समय से लीक्स सामने आ रहे हैं। अब इस स्मार्ट वॉच के पेटेंट को …

ImageNothing Phone 2a के साथ अब ये कंपनी भी किफ़ायती स्मार्टफोन बाज़ार में प्रतियोगिता के लिए तैयार

Nothing ने अभी तक दो स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं, जिनमें से पहला Phone (1) मिड-रेंज सेगमेंट में आया और दूसरे Phone (2) को आप फ्लैगशिप किलर कह सकते हैं। लेकिन आज MWC 2024 में लॉन्च हुए Nothing Phone (2a) के साथ कंपनी ने लोअर मिड-रेंज स्मार्टफोन बाज़ार में भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं। Nothing …

ImagePhonePe, GPay को टक्कर देगा Flipkart UPI; जानें कैसे करें इस्तेमाल

भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जाने जाने वाले ब्रैंड Flipkart ने अब डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में अपना कदम रखने का निर्णय लिया है। हाल ही में कंपनी ने Axis Bank के साथ पार्टनरशिप करके Flipkart UPI को लॉन्च किया। इस नए लॉन्च के साथ अब ये कंपनी डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में PhonePe, …

Discuss

Be the first to leave a comment.