Redmi जल्द ही भारत में अपना नया टेबलेट Redmi Pad SE 4G लॉन्च करने वाला है, इसकी जानकारी कंपनी ने खुद अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से साझा की है। ये 4G वर्जन होने वाला है, जो Qualcomm’s Snapdragon 680 chipset द्वारा संचालित होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने Redmi Pad SE 4G डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस के साथ कुछ फीचर्स साझा किये हैं। आगे Pad SE 4G टीज़र के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Pad SE 4G लॉन्च की तारीख, डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस
Pad SE 4G को 29 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च किया जायेगा। इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी माइक्रोसाइट से दी हैं। ये 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा और इसमें 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें Dolby Atmos स्पीकर्स का उपयोग किया गया है। Pad SE 4G को ब्लू और ग्रीन इन दो रंगों में पेश किया जायेगा।
ये पढ़े: Whatsapp ने पेश किया Favorites फ़िल्टर: जानें कैसे काम करेगा?
डिज़ाइन की बात करें, तो इसके बैक पैनल पर ऊपर की तरफ कोने में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, ज्जिस्मे LED फ़्लैश के साथ सिंगल कैमरा मौजूद है। नीचे की तरफ Redmi की बेजिंग है। आगे की तरफ मध्य में एक कैमरा कटआउट दिया गया है, टेबलेट के दाहिनी ओर पावर बटन और वॉल्यूम बटन मिल जाते हैं, और बायीं ओर ऊपर की तरफ सिम ट्रे का ऑप्शन दिया है। टीज़र में Pad SE 4G को बैक कवर के साथ भी दिखाया गया है, जिसके पीछे ग्रिप के लिए एक बेल्ट है, जो स्टैंड का भी काम करता है।
Redmi Pad SE 4G स्पेसिफिकेशन्स
फिलहाल इसके ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आये हैं, लेकिन हाल ही में इसे Bureau of Indian Standards (BIS), IMEI database, और FCC certification जैसी कई वेबसाइट्स पर मॉडल नंबर 24076RP19I के साथ देखा गया है। खबरों के अनुसार इसमें 8.7 का HD डिस्प्ले दिया जा सकता है, डिवाइस HyperOS 1.0 लेयर के साथ Android 14 पर रन हो सकता है।
इसमें 4G नेटवर्क के साथ Bluetooth और Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल सकते हैं, बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है।
ये पढ़े: क्या Samsung Galaxy Z Flip 6 वाटरप्रूफ है? जानने लायक ख़ास बातें
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































