Xiaomi ने आज Redmi Note 11 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। चीन में एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान इस सीरीज़ में Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को पेश किया गया है। ये स्मार्टफोन इसी साल लांच हुई Redmi Note 10 सीरीज़ के सक्सेसर हैं, जिन्हें भारत में भी काफी पसंद किया गया है। इस बार Redmi Note 11 सीरीज़ पहले चीन में लॉन्च हुई है, लेकिन जल्दी ही इसके भारत में भी लॉन्च होने के आसार हैं।
इस बार इस सीरीज़ में सभी स्मार्टफोनों में कुछ नए फ़ीचर देखने को मिलेंगे जैसे कि पहले के मुकाबले हाई रिफ्रेश रेट, टॉप मॉडल में 120W फ़ास्ट चार्जिंग जो आपके फ़ोन को मात्र 20 मिनटों में पूरा चार्ज कर सकती है, बड़ी बैटरी, 5G सपोर्ट इत्यादि। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Note 11 स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 11 सीरीज़ के बेस वैरिएंट, Redmi Note 11 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है। हालांकि यहां रिफ्रेश रेट ज़्यादा है, लेकिन Redmi Note 10 की AMOLED डिस्प्ले के मुकाबले इसमें कंपनी ने LCD पैनल का इस्तेमाल किया है। फ़ोन में MediaTek का ओक्टा कोर Dimensity 810 चिपसेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मौजूद है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल मुख्य रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आप सामने मौजूद 13MP कैमरा का उपयोग कर सकते हैं। फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।
Redmi Note 11 Pro स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 11 Pro में कंपनी ने 6.5-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी है, साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ एनीमेशन और AMOLED पैनल के वाइब्रेंट और नेचुरल कलर यहां बेहतर अनुभव देंगे। ये फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 920 चिपसेट पर चलेगा, जिसके साथ आपको 8GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फ़ोन में 5160mAh की बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है, जो आपके फ़ोन को मात्र 43 मिनटों में फुल चार्ज कर सकती है।
Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Redmi Note 11 Pro में 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर आता है। सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर पंच-होल कटआउट में फिट किया गया है। हालांकि अपने प्रेडेसर के मुकाबले ये काफी अच्छा अपग्रेड है। इसमें VC लिक्विड कूलिंग हीट डिसिपेशन भी मौजूद है।
Redmi Note 11 Pro+ स्पेसिफिकेशन
ये फ़ोन Xiaomi की तरफ से Redmi Note 11 सीरीज़ का हाई-एंड स्मार्टफोन है जिसमें 6.67 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे बेहतरीन शामिल फ़ीचर हैं।
Redmi Note 11 Pro+ में भी 108MP, 8MP और 2MP के ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं। फ़ोन में 4500mAh की बैटरी है, जो फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 0 से 100% तक मात्र 15 मिनटों में चार्ज हो जाती है। इसमें आपको JBL के स्पीकर और Dolby Atmos सपोर्ट भी दिया गया है।
Redmi Note 11 सीरीज़ कीमतें
Redmi Note 11
- 4GB+128GB- 1199 युआन (लगभग 14,000 रूपए)
- 6GB+128GB- 1299 युआन (लगभग 15,000 रूपए)
- 8GB+128GB- 1499 युआन (लगभग 17,500 रूपए)
- 8GB+256GB- 1699 युआन (लगभग 20,000 रूपए)
Redmi Note 11 Pro
- 6GB+128GB- 1599 युआन (लगभग 18,500 रूपए)
- 8GB+128GB- 1899 युआन (लगभग 22,000 रूपए)
- 8GB+256GB- 2099 युआन (लगभग 24,500 रूपए)
Redmi Note 11 Pro+
- 6GB+128GB- 1899 युआन (लगभग 22,200 रूपए)
- 8GB+ 128GB- 2099 युआन (लगभग 24,500 रूपए)
- 8GB+256GB – 2299 युआन (लगभग 27,000 रूपए)