Home न्यूज़ Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ इस दिन होने जा...

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ इस दिन होने जा रहे हैं भारत में लॉन्च

0

Redmi Note 11 सीरीज़ के दो और स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने जा रहे हैं। फरवरी में Redmi Note 11 और Note 11S को लॉन्च करने के बाद, अब कंपनी अगले महीने Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। हालांकि इनके टीज़र तो पहले आ चुके हैं, लेकिन लॉन्च डेट की घोषणा कंपनी ने आज (शुक्रवार) ही की है। Redmi ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट जारी किया है कि Redmi Note 11 के दो नए स्मार्टफोन 9 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किये जायेंगे।

ये पढ़ें: Moto Edge 30 Pro Snapdragon 8 Gen 1 के साथ 44,999 रूपए में भारत में हुआ लॉन्च

जैसे कि पहले भी हम बता चुके हैं, Redmi Note 11 सीरीज़ के ग्लोबल वैरिएंटों को ही भारत में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। ये लॉन्च इवेंट भी ऑनलाइन ही होगा।

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ स्पेसिफिकेशन

फीचरों की बात करें तो, Redmi Note 11 Pro के ग्लोबल वैरिएंट में 6.67 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। इसमें आपको ओक्टा कोर MediaTek Helio G96 चिपसेट मिलेगा और साथ में 8GB तक की रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज होगी। फ़ोन में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड भी है, जिसके साथ आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।

वहीँ Redmi Note 11 Pro+ में ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है। इसमें भी आपको 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 5G कनेक्टिविटी है, जबकि 11 Pro में केवल 4G सपोर्ट ही है।

इन दोनों स्मार्टफोनों में 108MP प्राइमरी रियर कैमरा है, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और 2MP का मैक्रो सेंसर है। लेकिन Note 11 Pro में एक और 2MP का डेप्थ सेंसर भी है, जबकि Pro+ वैरिएंट में ये नहीं है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन 5000mAh की ही बैटरी के साथ आएंगे और दोनों में 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ये पढ़ें: Oppo Find X5 सीरीज़ 120Hz डिस्प्ले और 80W VOOC चार्जिंग के साथ लॉन्च

कीमतों की बात करें तो, पहले लॉन्च हो चुके Redmi Note 11S के मुकाबले, इन स्मार्टफोनों की कीमत थोड़ी ज़्यादा होगी। आसार हैं कि ये दोनों ही 20,000 के आस-पास आएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version