Home न्यूज़ Redmi K40 Pro+ हुआ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 108MP प्राइमरी कैमरा के...

Redmi K40 Pro+ हुआ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ लांच, Redmi K40 Pro और Redmi K40 भी आये सामने

0

आज शाओमी ने चीन में Redmi K40 सीरीज को लांच कर दिया है। सीरीज में Redmi K40, K40 Pro और K40 Pro+ तीन डिवाइसों को शामिल किया गया है। सीरीज के टॉप मॉडल K40 Pro+ और K40 Pro में आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है। वही K40 में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दी गयी है। चलिए डिवाइसों की कीमत और फीचर के बारे में पता करते है:

Redmi K40 Pro+, K40 Pro और Redmi K40 की कीमत और उपलब्धता

रेड्मी K40 सीरीज को Glossy Black, Icy White और Dreamland कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Redmi K40 और K40 Pro की बिक्री चीन में 4 मार्च से शुरू होगी जबकि K40 Pro+ मार्च महीने के अंत में बाज़ार में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करे तो:

Redmi K40 की कीमत:
  • 6GB + 128GB – 1999 युआन
  • 8GB + 128GB – 2199 युआन
  • 8GB + 256GB – 2499 युआन
  • 12GB + 256GB – 2699 युआन
Redmi K40 Pro की कीमत:
  • 6GB + 128GB – 2799 युआन
  • 8GB + 128GB – 2999 युआन
  • 6GB + 256GB – 3299 युआन
Redmi K40 Pro+ की कीमत:
  • 12GB + 256GB – 3699 युआन

Redmi K40 Pro+ के फीचर

Redmi K40 Pro+ में आपको सामने 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल कट-आउट के साथ मिलती है। स्क्रीन मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300 निट्स तथा HDR10+ और 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो को सपोर्ट करती है। पीछे और आगे दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है।

सिंगल पंच होल कटआउट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है। अगर पीछे की तरफ देखे तो 108MP का Samsung ISOCELL HM2 सेंसर, 8MP 119-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का टेली-मैक्रो लेंस कॉम्बिनेशन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

अगर इंटरनल हार्डवेयर की बात करे तो Redmi K40 Pro+ में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। फोन में 12GB रैम, 256GB स्टोरेज, 4,520mAh की बड़ी बैटरी के अलावा 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। सॉफ्टवेयर यहाँ लेटेस्ट एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12.5 आता है।

कनेक्टिविटी के लिए SA और NSA नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचरों में हाइब्रिड सिम ट्रे, 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप C पोर्ट, GPS, NavIC, मल्टी फंक्शन NFC को भी शामिल किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version