Home अफवाहे/लीक्स Redmi K30 Pro हो सकता है Poco F2 के तौर पर इंडिया...

Redmi K30 Pro हो सकता है Poco F2 के तौर पर इंडिया में लांच: MIUI कैमरा कोड से मिला संकेत

0
Poco F2 India launch soon

शाओमी से अलग होने के बाद कंपनी ने Poco X2 को इंडियन मार्किट में पेश किया था लेकिन यूजर अभी भी Poco F2 को लेकर काफी उत्सुक है। Poco X2 मुख्य रूप से Redmi K30 का री-ब्रांड वर्जन है। इसके बाद हाल ही में Redmi K30 Pro को चीन में लांच किये जाने के बाद से ही उम्मीद लगाई जा रही थी की ये डिवाइस Poco F2 के तौर पर इंडियन मार्किट में लांच की जा सकती है। आज सामने आई एक रिपोर्ट से यह बात साफ़ भी होती दिखाई देती है।

यह बात काफी हद्द तक साफ़ है की शाओमी अपनी MIUI कैमरा एप्लीकेशन को अलग-अलग रीजन में अलग मॉडलों में इस्तेमाल करती है। इसी के चलते XDADevelopers ने इंटरनल कोड के जरिये इस बात के संकेत दिए है की Redmi K30 Pro ही Poco F2 के तौर पर पेश हो सकता है।

MIUI 11 के बीटा कैमरा एप्लीकेशन के जरिये XDA मेम्बर ने “Shot On Poco Phone” वाटरमार्क को देखा है। इसमें आपको “Imi” और “Imiin” कोड भी दिखता है जो Redmi K30 Pro का ही कोड नेम है। ‘in’ सफिक्स के हिसाब से यह इंडियन वरिएन्त के लिए कोड हो सकता है।

आप यहाँ पर कोड को देख सकते है।

इस रिपोर्ट के अलावा भी उम्मीद यही है की कंपनी अपनी Redmi K30 सीरीज को मार्किट में Poco ब्रांडिंग के साथ पेश करेगी क्योकि Poco F1 की लोकप्रियता को Poco F2 के साथ इस्तेमाल करने के लिए यह सबसे अच्छा कदम साबित हो सकता है।

Poco F2 की आपेक्षित स्पेसिफिकेशन

मॉडल Poco F2 Poco X2
प्लेटफार्म Android 10 based MIUI 11 Android 10 based MIUI 11
डिस्प्ले 6.44-इंच FHD+ LCD
बॉयोमीट्रिक्स अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 स्नैपड्रैगन 730G
रैम 6GB/8GB 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB 64GB/128GB/256GB
रियर प्राइमरी कैमरा 64MP Sony IMX686 64MP Sony IMX686
सेकेंडरी कैमरा 13MP अल्ट्रा वाइड लेंस 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
एक्स्ट्रा सेंसर 5MP मैक्रो लेंस +2MP डेप्थ सेंसर 2MP मैक्रो लेंस + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 20MP पॉप-अप कैमरा 20MP + 2MP ड्यूल सेल्फी कैमरा
बैटरी 4700mAh, 33W फ़ास्ट चार्जर 4500mAh, 27W फ़ास्ट चार्जर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version