Home न्यू लांच Redmi K20 Pro Premium Edition स्नैपड्रैगन 855 प्लस और 12GB रैम के...

Redmi K20 Pro Premium Edition स्नैपड्रैगन 855 प्लस और 12GB रैम के साथ हुआ लांच : जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Xiaomi के Redmi ब्रांड ने आज अपने सबसे फ़ास्ट फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन Redmi K20 Pro के एक प्रीमियम एडिशन को चीन में लांच कर दिया है। इस प्रीमियम एडिशन में आपको स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट के साथ 12GB तक की मैक्सिमम रैम और 512GB की स्टोरेज भी देखने को मिलती है। इसके अलावा डिवाइस के डिजाईन में भी हल्का सा बदलाव किया गया है जो ब्लैक कलर ऑप्शन में ही मिलेगा। तो चलिए नज़र डालते है इसके सभी फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Xiaomi Redmi K20 Pro रिव्यु 

Redmi K20 Pro Premium Edition की कीमत और उपलब्धता

K20 Pro प्रीमियम एडिशन को 3 अलग-अलग वरिएन्त में पेश किया गया है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 2699 युआन तथा 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 2999 युआन रखी गयी है। फोन के टॉप-मॉडल यानि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज को 3199 युआन की कीमत में लांच किया गया है लेकिन 23 सितम्बर तक लांच ऑफर के तहत यह 2999 युआन की कीमत में ही उपलब्ध होगी। अभी ये कहना मुश्किल है की कंपनी इस डिवाइस को चीन के अलावा अन्य मार्किट में पेश करेगी भी या नहीं।

Redmi K20 Pro Premium Edition के फीचर

Redmi के लेटेस्ट फ्लैगशिप K20 Pro Premium Edition में आपको स्टैण्डर्ड वर्जन से को चेंज मिलता है वो स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट। इसी के साथ इसमें आपको 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया गया है। सामने की तरफ 6.39-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 600nits ब्राइटनेस के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी कैमरा SonyIMX586 सेंसर, 8MP के टेलीफ़ोटो लेंस और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दिया गया है। सामने की तरफ आपको 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ मिलता है।

अन्य फीचरों में, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, Hi-Fi ऑडियो चिप के साथ USB टाइप-C पोर्ट, GPS+GLONASS के साथ यहाँ एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 सॉफ्टवेयर और 4,000mAh की बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Xiaomi K20 Pro Premium Edition की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi K20 Pro Premium Edition
प्लेटफार्म एंड्राइड 9.0 आधारित MIUI 10
स्क्रीन 6.39-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
बॉयोमीट्रिक्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855+
रैम 8GB/12GB LPDDR4x
स्टोरेज 128/512GB UFS 2.1
प्राइमरी रियर कैमरा 48MP (f/1.8) Sony IMX586
सेकेंडरी रियर कैमरा 13MP (f/2.4)
एक्स्ट्रा सेंसर 8MP (f/2.4)
फ्रंट कैमरा 20MP (f/2.2)
बैटरी 4,000mAh, 27W क्विक चार्ज 4+ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version