Home न्यूज़ Redmi K20 होगा जल्द ही इंडिया में लांच: Xiaomi ने किया टीज़

Redmi K20 होगा जल्द ही इंडिया में लांच: Xiaomi ने किया टीज़

0

Redmi के स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट युक्त फ्लैगशिप फोन के बारे में काफी दिनों से चर्चा हो रही है और इसके साथ ही कंपनी ने डिवाइस को टीज़ करने के साथ ही इसके नाम की भी पुष्ठी की है। Xiaomi इस लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस को Redmi K20 के नाम से पेश करेगा। आज Xioami India के मैनेजिंग डायरेक्टर Manu Kumar Jain ने इस डिवाइस को इंडिया में लांच करने के संकेत दिए है।

अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये उन्होंने OnePlus टीम को OnePlus 7-सीरीज के लांच की बधाई दी और “Flagship Killer 2.0” के आने की बाद कही। ट्विटर पर पोस्ट की गयी विडियो में साफ़ तौर पर 855 लिखा देखा जा सकता है लेकिन Manu ने साफ़ तौर पर स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ कहाँ नहीं है।

“Congratulations @OnePlus team!  There’s a new flagship in town. Flagship Killer 2.0: coming soon.. Hold my dragon!,” – Manu Kumar Jain

इस ट्वीट के अलावा कंपनी ने अपने अपकोमिंग फ्लैगशिप फोन को चर्चा में बनाये रखने के लिए अभी से सोशल प्लेटफार्म पर OnePlus 7 Pro जैसी डिवाइसों को टक्कर देने के लिए मार्केटिंग शुरू कर दी है।

इस तरह की मार्केटिंग का सीधा मतलब तो यही बनता है की Redmi यूजर को Redmi K20 Pro के लिए इन्तजार करने का सुझाव दे रही है ताकि वो OnePlus 7 के विकल्प के रूप में अभी से K20 Pro को देखना शुरू कर दे।

अभी तक Xiaomi के द्वारा पेश किये गये टीज़र और रिपोर्ट्स के हिसाब से यहाँ पर आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा पॉप-अप कैमरा तथा सुपर-वाइड एंगल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro रिव्यु: बेस्ट डिस्प्ले और कैमरा कॉम्बिनेशन?

अगर हम लीक जानकारियों को सच माने तो स्पेसिफिकेशन से अलग यहाँ पर यह भी सामने आया है की कंपनी एक साथ 2 डिवाइसों को लांच कर सकता है। जिसमे बेस वरिएन्त K20 और टॉप वरिएन्त K20 Pro के नाम से लांच हो सकता है। अभी के लिए यह कहना मुश्किल है की डिवाइस में आपको क्या मिलेगा लेकिन इतना तो साफ़ है की अब Redmi सीधे तौर पर OnePlus को टक्कर देने के लिए तैयार है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version