Home अफवाहे/लीक्स Redmi 7 होगा 18 मार्च को चीन में लांच; बेहद कम कीमत...

Redmi 7 होगा 18 मार्च को चीन में लांच; बेहद कम कीमत में मिलेगा ड्यूल कैमरा सेटअप और डॉट नौच डिस्प्ले

0

शाओमी ने हाल ही में अपने Redmi Note 7-सीरीज को चीन और इंडिया में लांच किया था जिसके बाद से Redmi 7-सीरीज की भी जल्द लांच होने की उम्मीद लगाई जा रही थी और आज रेड्मी के प्रेसिडेंट Lu Weibing ने अपने Weibo अकाउंट पर एक इमेज को पोस्ट किया है जिसपे Redmi 7 डिवाइस और 18 मार्च की डेट को साफ़ देखा जा सकता है।

यह भी पढ़िए: Redmi Note 7 Pro vs Galaxy A50 की तुलना हिंदी में

इस पोस्ट से यह साफ़ हो जाता है की 18 मार्च को Redmi Note 7 Pro के साथ चीन में Redmi 7 स्मार्टफोन भी देखने को मिलेगा।

Redmi 7 के फीचर

शाओमी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी को सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स के अनुसार यहाँ पर आपको 6.26-इंच की HD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट 2GB/3GB रैम विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट ऐसी भी सामने आई है की यहाँ पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त भी पेश किया जायेगा।

लीक TENAA इमेज

 

फोटोग्राफी के लिए आपको पीछे की तरफ 12MP का प्राइमरीठा 8MP का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया जा जायेगा जबकि सामने की तरफ 8MP सा सेल्फी कैमरा डॉट नौच में दिया गया होगा। पीछे की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। यह डिवाइस Note 7 सीरीज की ही तरह ग्रेडिएंट-फिंश के साथ पेश हो सकती है।TENAA लिस्टिंग के अनुसार यहाँ आपको एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 कस्टम स्किन दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Redmi Note 7 Pro का रिव्यु: साबित होगा मिड-रेंज सेगमेंट में बेस्ट

अन्य फीचर के रूप में यहाँ 3.5mm ऑडियो जैक, 3,900mAh की बड़ी बैटरी और AI फेस अनलॉक की सुविधा भी दी जा सकती है।

Redmi 7 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल
Redmi 7
डिस्प्ले 6.26 HD+ डॉट नौच डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.8Ghz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632चिपसेट
रैम 2GB/3GB4GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB/64GB, हाइब्रिड कार्ड स्लॉट 256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई आधारित MIUI 10
रियर कैमरा 12MP + 8MP
फ्रंट कैमरा 8MP
फिंगरप्रिंट सेंसर जी हाँ
बैटरी 3,900mAh
कीमत अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version