Home न्यू लांच Redmi 10 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ मात्र 9,999 रूपए में...

Redmi 10 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ मात्र 9,999 रूपए में लॉन्च हुआ

0

Redmi की रफ़्तार थमने का नाम ही ले रही है। Redmi 10 Prime और Note 11 सीरीज़ के चार स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद आज कंपनी ने भारत में Redmi 10 को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन 6.71 इंच डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 6000mAh की बैटरी जैसे फीचरों के साथ सामने आया है। HDFC कार्ड के साथ खरीदने पर आप इसे मात्र 9,999 रूपए में पा सकते हैं।

कीमतें और उपलब्धता

Redmi 10 को तीन नीले (Pacific Blue), हरे (Caribbean Green) और काले (Midnight Black) रंगों में लॉन्च किया गया है। फ़ोन में दो स्टोरेज मॉडल दिए गए हैं, जिनकी सेल 24 मार्च से mi.com, Flipkart, और Mi home स्टोरों पर शुरू होगी।

  • 4/64GB – 10,999 रूपए।
  • 6/128GB – 12,999 रूपए।

HDFC कार्ड द्वारा खरीदने पर 1,000 इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इनकी कीमत 9,999 और 11,999 रूपए रह जायेगी।

ये पढ़ें: iQOO Z6 5G भारत में Snapdragon 695 और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च

Redmi 10 स्पेसिफिकेशन

Redmi 10 में 6.71-इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है, जिसमें वही साधारण 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा भी है। हालांकि फ़ोन में तस्वीरों में बेज़ेल थोड़े मोठे दिख रहे हैं और वॉटरड्रॉप नौच भी है।

फ़ोन को पावर देने के लिए ओक्टा कोर Snapdragon 680 6nm चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो कि बजट रेंज में काफी अच्छा चिपसेट है। साथ ही Adreno 610 GPU, 4GB / 6GB की रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज यहां मौजूद है।

इसके अलावा मात्र 10,000 की कीमत में कंपनी आपको इस फ़ोन में 50MP रियर कैमरा दे रही है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर भी रियर पैनल पर फिट किया किया गया है। लेकिन यहां फ्रंट पर आपको केवल 5MP के कैमरे से काम चलाना पड़ेगा।

फ़ोन में Android 11 के साथ MIUI 13 सॉफ्टवेयर है। यहां Android 11 भले ही पुराना है, लेकिन लेटेस्ट MIUI 13 के नए फ़ीचर आपको यहां मिल जायेंगे। फ़ोन में 6000mAh की बैटरी दी गयी है और 18W फ़ास्ट चार्जर आपको बॉक्स में साथ मिलता है।

ये पढ़ें: Toyota Glanza, ब्रैंड की नयी कार भारत में मात्र 6.39 लाख की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च हुई

अन्य फीचरों की बात करें तो, Redmi 10 में ड्यूल सिम स्लॉट, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB Type-C पोर्ट जैसे फ़ीचर शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version