कुछ महीनों पहले Realme ने Narzo सीरीज के दो शानदार स्मार्टफोन Narzo 70 और Narzo 70x लॉन्च किये थे, और अब कंपनी इस सीरीज में Realme Narzo 70 Turbo को शामिल करने वाली है। लॉन्च से पहले इस फ़ोन से सबंधित कई लीक्स इंटरनेट पर वायरल हुए हैं, और अब जाकर कंपनी ने Realme Narzo 70 Turbo का टीज़र पेश किया है। ये फ़ोन Narzo सीरीज का पहला Turbo मॉडल होने वाला है।
ये पढ़े: Infinix Hot 50 5G स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन आये सामने; 6 सितम्बर को होगा भारत में लॉन्च
Realme Narzo 70 Turbo टीज़र की जानकारी
कंपनी की भारतीय ब्रांच ने इसका टीज़र साझा करते हुए फ़ोन की डिज़ाइन को बताया है। इस टीज़र में Motorsport डिज़ाइन को दिखाया गया है। टीज़र में फ़ोन का बैक पैनल और फ्रंट के साथ साइड लुक भी नजर आ रहा है, जिसके मध्य में एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस कैमरा मॉड्यूल में LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। आगे की तरफ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है।
फ़ोन के दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिया गया है, और निचले हिस्से में स्पीकर्स के साथ USB Type-C पोर्ट नजर आ रहा है। फ़ोन को ब्लैक और येल्लो ड्यूल शेड में दिखाया गया है। टीज़र में फ़ोन की परफॉरमेंस को दर्शाया गया है, इसका मतलब टर्बो टेक्नोलॉजी होने की वजह से ये फ़ोन शानदार परफॉरमेंस देने वाला है। कंपनी ने इसके अतिरिक्त और कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कूपन और गिफ्ट की इमेज दर्शाते हुए बताया है, कि फ़ोन पर कंपनी शानदार डिस्काउंट ऑफर्स दे सकती है।
ये पढ़े: Xiaomi Power Bank 4i और Pocket Power Bank Pro 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।