Home अफवाहे/लीक्स Realme दो नए स्मार्टफोन हो सके है जल्द लांच, TENAA की साईट...

Realme दो नए स्मार्टफोन हो सके है जल्द लांच, TENAA की साईट पर हुए लिस्ट

0
realme-dare-to-next-gen

Realme ब्रांड के आज के दो स्मार्टफोन ऑनलाइन सर्टिफिकेशन साईट पर लिस्ट हुए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX2151 और RMX2176 के नाम से लिस्ट किये गये हैं। ये दोनों ही मॉडल इस से पहले FCC पर देखे जा चुके है और आज इन्हें TENAA पर देखा गया है। इससे पहले Realme RMX2176 की स्पेसिफिकेशन पहले भी लीक हो चुके है जिसको रियलमी का नेक्स्ट अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन कहा जा रहा है।

शुरूआती लीक हुई जानकारी के मुताबिक फोन में 6.43-इंच डिस्प्ले के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP का होगा। वहीं Realme RMX2151  में 5,000mAh बैटरी के साथ  Helio G90T SoC दिया जा सकता है।

Realme RMX2176 से जुडी जानकरी

TENAA पर लिस्टिंग के अनुसार Realme RMX2176 को 6.43 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में ड्यूल बैटरी सेटअप हो सकता है, जिसमें पहली सेल की कैपेसिटी 2,100mAh की होगी और कुल कैपेसिटी 4,300mAh होगी। फोन में 2.4GHz प्रोसेसर के साथ स्नैपड्रैगन 756G SoC हो सकता है। फोन में बैक पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP का, 8MP का सेकंडरी सेंसर, बाकी दो सेंसर 2MP -2MP के हो सकते है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा भी दिया जा सकता है।

Realme RMX2151 से जुडी जानकारी

रियलमी का अपकमिंग डिवाइस RMX2151 मॉडल नंबर के साथ US FCC पर स्पॉट हुआ है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी जाने की उम्मीद है। फोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11ac, GPS जैसे फीचर्स होंगे। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा, साथ ही फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकेगा।

अगर डिवाइस की लांच डेट के बारे में बात करे तो यह दोनों ही स्मार्टफोन चीन में इस महीने के अंत तक लांच किये जा सकते है। इंडिया लांच भी शायद से आने वाले 2 से 3 महीनो में आयोजित किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version