Realme दो नए स्मार्टफोन हो सके है जल्द लांच, TENAA की साईट पर हुए लिस्ट

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme ब्रांड के आज के दो स्मार्टफोन ऑनलाइन सर्टिफिकेशन साईट पर लिस्ट हुए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX2151 और RMX2176 के नाम से लिस्ट किये गये हैं। ये दोनों ही मॉडल इस से पहले FCC पर देखे जा चुके है और आज इन्हें TENAA पर देखा गया है। इससे पहले Realme RMX2176 की स्पेसिफिकेशन पहले भी लीक हो चुके है जिसको रियलमी का नेक्स्ट अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन कहा जा रहा है।

शुरूआती लीक हुई जानकारी के मुताबिक फोन में 6.43-इंच डिस्प्ले के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP का होगा। वहीं Realme RMX2151  में 5,000mAh बैटरी के साथ  Helio G90T SoC दिया जा सकता है।

Realme RMX2176 से जुडी जानकरी

TENAA पर लिस्टिंग के अनुसार Realme RMX2176 को 6.43 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में ड्यूल बैटरी सेटअप हो सकता है, जिसमें पहली सेल की कैपेसिटी 2,100mAh की होगी और कुल कैपेसिटी 4,300mAh होगी। फोन में 2.4GHz प्रोसेसर के साथ स्नैपड्रैगन 756G SoC हो सकता है। फोन में बैक पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP का, 8MP का सेकंडरी सेंसर, बाकी दो सेंसर 2MP -2MP के हो सकते है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा भी दिया जा सकता है।

Realme RMX2151 से जुडी जानकारी

रियलमी का अपकमिंग डिवाइस RMX2151 मॉडल नंबर के साथ US FCC पर स्पॉट हुआ है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी जाने की उम्मीद है। फोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11ac, GPS जैसे फीचर्स होंगे। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा, साथ ही फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकेगा।

अगर डिवाइस की लांच डेट के बारे में बात करे तो यह दोनों ही स्मार्टफोन चीन में इस महीने के अंत तक लांच किये जा सकते है। इंडिया लांच भी शायद से आने वाले 2 से 3 महीनो में आयोजित किया जा सकता है।

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

ImageRealme V5 5G होगा 3 अगस्त को क्वैड कैमरा के साथ लांच, प्रो वरिएन्त भी हो सकता है पेश

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी का अगला स्मार्टफोन सीरीज Realme V5 अगले महीने 3 अगस्त को लॉन्च होना है। यह कंपनी एक नयी सीरीज है जो रिपोर्ट के अनुसार कैमरा केन्द्रित हो सकती है। लॉन्च से पहले Realme V5 स्मार्टफोन की स्पेशिफिकेशन सामने आ रही हैं। रियलमी का यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही ई-कॉमर्स साइट …

ImageRealme X50 Youth Edition 5G कनेक्टिविटी और 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकता है लांच

Realme X50 Youth Edition स्मार्टफोन चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग में फोन में 5G सपोर्ट और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आराम से देखा जा है। यह यूथ एडिशन फोन Realme X50 5G फोन का ही नया एडिशन या वरिएन्त हो सकता है, जो पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ …

ImageRealme 12+ और 12 भारत में 16,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च

Realme अपनी नयी नंबर सीरीज़ में दो और स्मार्टफोन लेकर आयी है। Realme 12 Pro और 12 Pro+ के बाद आज कंपनी ने भारत में Realme 12+ 5G और Realme 12 5G को लॉन्च कर दिया है। इनमें Realme 12+ जहां Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आया है, वहीँ बेस मॉडल Realme 12 में Dimensity चिपसेट है। …

ImageRealme 12 Pro और Pro+ जल्दी ही हो सकते हैं भारत में लॉन्च

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ जल्दी ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। ये दोनों फ़ोन इसी साल मई में लॉन्च हुए Realme 11 Pro और and Realme 11 Pro+ के सक्सेसर होंगे, जिन पर कंपनी काम शुरू कर चुकी है। Realme 12 Pro सीरीज़ के ये दो स्मार्टफोन हाल ही में BIS (भारतीय मानक …

Discuss

Be the first to leave a comment.