Home न्यूज़ सबसे पहले Realme GT सीरीज़ के उपयोगकर्ताओं को मिलेगा Android 12 इस्तेमाल...

सबसे पहले Realme GT सीरीज़ के उपयोगकर्ताओं को मिलेगा Android 12 इस्तेमाल करने का अवसर

0

Google ने आखिरकार Android 12 का स्टेबल बिल्ड पेश कर दिया है। अब स्मार्टफोन कंपनियों के घोषणा करने की बारी है कि वो अपने कौन से फ़ोन में कितनी जल्दी इस अपडेट को पेश करने वाले हैं। इसका पहला मौका सबसे पहले Realme ने अपने हाथों में लिया है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि भारतीय बाज़ार में सबसे पहले Realme GT सीरीज़ के स्मार्टफोनों में Android 12 बेस्ड कस्टम स्किन Realme UI 3.0 को प्रस्तुत किया जायेगा।

ये पढ़ें: 10 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन जो आप ₹20,000 से कम में खरीद सकते हैं

Android 12 अपडेट पाने वाले Realme GT स्मार्टफोन

Realme GT 5G और GT Master Edition, दोनों ही Flipkart पर उपलब्ध हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों पर भारत में सबसे पहले, इसी महीने Android 12 आधारित Realme UI 3.0 अपडेट मिल सकता है। Realme GT 5G एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें Snapdragon 888 चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 65W चार्जिंग जैसे फ़ीचर हैं और अब Android 12 अपडेट भी।

वहीँ Realme GT Master Edition जिसकी शुरूआती कीमत 25,999 रूपए है, वो हाल ही में Flipkart की BBD सेल में 19,999 रूपए में उपलब्ध था और सच कहें तो स्मार्टफोनों पर सबसे अच्छी डील यही थी। जिसने भी इस फ़ोन को इस डील में ख़रीदा है, उसे अब काफी कम कीमत में Snapdragon 778G चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फ़ीचरों के साथ सबसे पहले Android 12 अपडेट पाने वाला स्मार्टफोन मिलेगा।

साथ ही अंदाज़ लगाया जा रहा है कि GT सीरीज़ में भारत में जल्दी ही जो नया स्मार्टफोन आने वाला है, उसमें भी Android 12 के साथ Realme UI 3.0 मौजूद होगा। कंपनी ने सी.ई.ओ माधव सेठ ने ट्विटर पर पहले ही बता दिया गया है कि Realme GT Neo 2 को अक्टूबर के महीने में भारत में लॉन्च किया जायेगा। इसीलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फ़ोन पहले ही Android 12 आधारित Realme UI 3.0 के साथ ही आएगा। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

Realme UI 3.0

अब जहां तक नयी कस्टम UI स्किन की बात है, तो Realme UI 3.0 में काफी कुछ अच्छी चीज़ें मिल सकती हैं, जो Android 12 में मौजूद हैं। इसमें आपको कुछ नए इंटरफ़ेस एलिमेंट, आइकॉन, लेआउट और मटेरियल यू डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इससे सम्बंधित ज़्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।

अब देखना ये है कि कंपनी इस अपडेट को प्रस्तुत करने के लिए कौन सी तारीख़ चुनती है। हालांकि एक नए लीक के अनुसार भारत में Realme UI 3.0 से 13 अक्टूबर को पर्दा उठाया जायेगा। ये लीक एक नया पोस्टर है जिसमें ये तारीख़ दी गयी है और ये इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन कंपनी की तरफ से पुष्टि होना अभी बाकी है।

खैर! इसमें आपको क्या नए फ़ीचर मिलने वाले हैं, इसकी जानकारी कुछ ही दिनों में सामने आते ही, हम आपसे साझा ज़रूर करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version