Home न्यूज़ लॉन्च से पहले Realme GT Neo 5 के डिस्प्ले फीचर कन्फर्म, मिलेगा...

लॉन्च से पहले Realme GT Neo 5 के डिस्प्ले फीचर कन्फर्म, मिलेगा 144Hz का रिफ्रेश रेट

0

Realme, 9 फरवरी को चीन में अपना नेक्स्ट-जेनरेशन GT Neo सीरीज का स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 लॉन्च करने जा रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले ब्रांड लगातार डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और डिजाइन को टीज करता रहा है। आज, Realme ने Realme GT Neo 5 के डिस्प्ले फीचर्स की पुष्टि की है, जिसमें इसकी रिफ्रेश रेट और रेज़ॉल्यूशन आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़े :-OnePlus 11R : लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशन, कीमतें, लॉन्च डेट, इत्यादि सब कुछ

Realme GT Neo 5 डिस्प्ले फीचर कन्फर्म

Realme ने कन्फर्म किया है कि, Realme GT Neo 5 में, AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी कैमरा के लिए सेंट्रल-अलाइन्ड कटआउट होगा। साथ ही तस्वीरों से पता चला है कि, डिवाइस के चारो ओर अधिक बेज़ेल की कोटिंग नहीं हैं। इसके अतिरिक्त ब्रांड ने पुष्टि की है, कि Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन 1.5K पैनल को स्पोर्ट करेगा। डिवाइस में 1,500Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,160Hz PWM होगा, यह O-Sync 3.0, LS Touch और HyperTouch जैसे फीचर्स के साथ आएगा। Realme GT Neo 5 डिस्प्ले एसजीएस (SGS) सर्टिफाइड है।

Realme GT Neo 5 स्पेसिफिकेशन

Realme GT Neo 5 में 6.7-इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिवाइस को Snapdragon8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे 16GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ पैक किया जा सकता है। बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए, Realme GT Neo 5 के दो फास्ट चार्जिंग और बैटरी मॉडल होंगे। इसमें इसका पहला मॉडल, 5000mAh बैटरी के साथ 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में थोड़ी छोटी बैटरी के साथ, 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
Realme GT Neo 5 में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 16MP का सेल्फी स्नैपर होने की उम्मीद हैं। अंत में, Realme GT Neo 5 आउट ऑफ़ द बॉक्स नवीनतम Android 13-बेस्ड Realme UI 4.0 स्किन पर रन करेगा।

यह भी पढ़े- Realme GT Neo 5 टीज़र रिलीज़; कन्फर्म हुए कई फीचर्स, 9 फरवरी को चीन में होगा लॉन्च

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version