Home न्यूज़ Realme GT 2 Pro की पहली झलक सामने आयी; कागज़ से प्रेरित...

Realme GT 2 Pro की पहली झलक सामने आयी; कागज़ से प्रेरित है डिज़ाइन

0
FHM8DniVcAAWnv9

Realme GT 2 Pro, 4 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। इस फ़ोन को लेकर अब तक हमने कई अफवाहें/ लीक सुनी हैं और इसके डिज़ाइन के रेंडर भी देखें हैं, लेकिन आज Realme ने खुद इस स्मार्टफोन की पहली झलक शेयर की है। हाल ही में कंपनी ने इस फ़ोन के कैमरा, कनेक्टिविटी , इत्यादि के बारे में बात करने के लिए एक इवेंट भी रखा था। इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट होगा, ये तो पहले से ही कन्फर्म है, लेकिन आज ये भी सामने आया है कि इसके लिए कंपनी ने एक बार फिर जापानी डिज़ाइनर नाओतो फुकसावा (Naoto Fukasawa) के साथ हाथ मिलाया है।

ये पढ़ें: Realme 9 सीरीज़ में ये चार फोन होंगे लॉन्च; लॉन्च टाइमलाइन सामने आयी

Realme GT 2 Pro में इस बार ‘Paper Tech Master Design’ देखने को मिलेगा, जिसमें बायो-बेस्ड मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ये पहला फ़ोन है जिसमें आपको 150 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ कैमरा मिल रहा है। फ़ोन में 360 डिग्री NFC भी है।

ऊपर दी गयी तस्वीर में आप रियर पैनल का डिज़ाइन देख सकते हैं, जो कि एक सादा सफ़ेद कागज़ जैसा दिखता है। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल में दो रियर कैमरा देखे जा सकते हैं। और कैमरा के साथ ही realme की ब्रांडिंग और नाओतो फुकसावा के हस्ताक्षर भी हैं।

फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 1 के साथ 12GB तक की LPDDR5 RAM आएगी, जिसे हाल ही में गीकबेंच पर भी देखा गया है। इसके अलावा फ़ोन में 32MP का सेल्फी कैमरा, AMOLED डिस्प्ले इत्यादि भी आ सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version