Realme 9 Pro Plus रिव्यु: क्या वाकई में मिड-रेंज चैंपियन है?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme 9 Pro+ रिव्यु समरी

सम्पादक की रेटिंग – 3.65/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

बैटरी

परफॉरमेंस

कैमरा

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

खूबियाँ

  • अच्छा डिज़ाइन
  • बेहतरीन डिस्प्ले
  • पावरफुल परफॉरमेंस
  • रियर कैमरा सेटअप अच्छा है
  • साफ़ और सादा UI
  • लाउड स्टीरियो स्पीकर

खामियाँ

  • 4K सेल्फी वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है
  • एवरेज फ्रंट कैमरा

स्पेसिफिकेशन | कीमतें और उपलब्धता | डिज़ाइन | डिस्प्ले | बैटरी | कैमरा | परफॉरमेंस | वर्डिक्ट


भारत में Realme को कम समय में काफी सफलता मिली है और इसमें Realme की नंबर सीरीज़ का काफी बड़ा योगदान है। Realme 7 सीरीज़, 8 सीरीज़ भारत में काफी पसंद की गयी हैं। और अब इसी नंबर सीरीज़ में कंपनी ने आगे बढ़कर Realme 9 और 9 Pro सीरीज़ भारत में लॉन्च की हैं। इनमें सीरीज़ में Realme 9 Pro Plus हाई-एन्ड स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 25,000 रूपए से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन और लेटेस्ट स्पेसिफिकेशनों के साथ कंपनी एक बार फिर अपने ग्राहकों का दिल जीतने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस कीमत पर भारत में OnePlus Nord 2, Nord CE 2 और Xiaomi 11i जैसे स्मार्टफोन भी मौजूद हैं, जो इसे अच्छी टक्कर देंगे। तो क्या इन्हें पीछे छोड़, Realme का ये फ़ोन मिड-रेंज में चैंपियन बन पायेगा?

Realme 9 Pro+ में काफी अच्छे फ़ीचर मौजूद हैं, साथ ही इसका रियर पैनल कलर बदलने वाले नए डिज़ाइन के साथ आया है, जो UV किरणों के पड़ते ही अपना रंग बदलता हुआ नज़र आता है। लेकिन क्या इन फीचरों के साथ ये फ़ोन रेस में जीत पायेगा? आइये जानते हैं अपने इस रिव्यु में।


Realme 9 Pro+ अनबॉक्सिंग

ये फ़ोन जिस बॉक्स में आता है, वो साधारण पीले रंग का बॉक्स है, जिस पर सामने काफी मोटे अक्षरों में फ़ोन का नाम लिखा है। इस बॉक्स में Realme 9 Pro+ फ़ोन तो है ही, साथ में कुछ और चीज़ें भी हैं, जो निम्नलिखित हैं –

  • 65W सुपरडार्ट चार्जर
  • TPU कवर
  • चार्जिंग केबल
  • SIM इजेक्टर टूल
  • क्विक स्टार्ट गाइड व अन्य पेपर

Realme 9 Pro+ कीमतें और उपलब्धता

ये पढ़ें: Moto Edge 30 Pro रिव्यु

Realme 9 Pro+ स्पेसिफिकेशन

  • माप और वज़न: 160.2×73.3×8.0mm, 182 ग्राम
  • डिस्प्ले: 6.4-इंच सुपर AMOLED, 90Hz, 1080x2400px रेज़ॉल्यूशन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो
  • चिपसेट: MediaTek Dimensity 920 5G 6nm चिपसेट
  • RAM व स्टोरेज: 128GB 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज, UFS 2.2.
  • सॉफ्टवेयर: Android 12, Realme UI 3.0.
  • रियर कैमरा: मुख्य कैमरा: 50 MP, f/1.8, 24mm, 1/1.56″, 1.0µm, PDAF, OIS; अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा: 8 MP, f/2.2, 119˚, 16mm, 1/4.0″, 1.12µm; मैक्रो सेंसर: 2 MP, f/2.4
  • फ्रंट कैमरा: 16MP, f/2.4, 27mm (wide), 1/3.09″, 1.0µm
  • वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता: रियर कैमरा: 4K@30fps, 1080p@30/60/120/480fps, 720p@960fps; फ्रंट कैमरा: 1080p@30fps
  • बैटरी: 4500mAh; 60W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, USB Power Delivery 3.0.

ये पढ़ें: OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु


Realme 9 Pro Plus 5G रिव्यु: डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

Realme 9 Pro Plus में दो रंगों के विकल्प मिलेंगे। हमें रिव्यु यूनिट के तौर पर जो मिला है, जो नीले रंग (Sunrise Blue) का है और UV किरणों के पड़ते ही ये बदलकर हल्के से लाल रंग में नज़र आने लगता है। इसके अलावा एक हरे रंग (Aurora Green) का विकल्प है, जिसमें ग्लास ने नीचे ग्लिटर का पैटर्न है।

अब बात करते हैं, नीले यानि Sunrise Blue विकल्प की, जो हमारे पास है। Realme ने इसे ‘Light Shift Design’ (लाइट शिफ्ट डिज़ाइन) का नाम दिया है। इस डिज़ाइन में कई ट्रांसपेरेंट ग्लासों की परतें और एक फोटोक्रोमैटिक मैटेरियल की परत लगी हैं, जिनके कारण ही ये कलर बदल पाता है।

अगर आप पास से इस फ़ोन को देखेंगे, तो आपको रियर पैनल पर छोटे-छोटे ग्लिटरी कण से नज़र आएंगे, जो रौशनी पड़ने पर चमकते हैं और ये देखने में वाकई काफी खूबसूरत लगते हैं। जैसे ही हमने इसे रौशनी में बाहर निकाला, फ़ोन का कलर, बिलकुल बदल गया।

अब बनावट की बात करें तो, ग्लास सैंडविच डिज़ाइन के साथ आपको पॉलीकार्बोनेट फ्रेम मिलता है। रियर पैनल पर नीले रंग में कैमरा बम्प है, जिसमें तीन कैमरा और एक LED फ़्लैश लाइट को फिट किया गया है।

फ़ोन की बनावट अच्छी है और साइड स्लिम हैं, जिनके साथ आप फ़ोन को हाथ में आसानी से पकड़ पाते हैं और वज़न भी ज़्यादा नहीं लगता। फ़ोन की बायीं एज पर वॉल्यूम रॉकर और SIM ट्रे स्लॉट हैं। जबकि दायीं तरफ पावर बटन मिलेगा। फ़ोन की निचली एज पर USB-C पोर्ट के दोनों तरफ 3.5mm हैडफ़ोन, माइक्रोफ़ोन और एक लाउडस्पीकर मौजूद है। वैसे यहां अच्छी बात ये है कि ऑडियो जैक मिल रहा है, जबकि बहुत से फोनों से कम्पनियाँ अब इसे हटा रही हैं। कुल मिलाकर फ़ोन की बिल्ड क्वालिटी और डिज़ाइन अच्छे हैं।

Realme 9 Pro Plus 5G रिव्यु: डिस्प्ले

Realme 9 Pro+ में 6.43-इंच की डिस्प्ले है, और ये डिस्प्ले ना तो बहुत बड़ी है और ना छोटी, हाथ में बिलकुल सही बैठती है। ये एक AMOLED पैनल है, जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आता है। हालांकि यहां आपको 120Hz नहीं, बल्कि 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, लेकिन AMOLED पैनल के साथ, इस कीमत पर ये सही है। इस कीमत में जो फ़ोन 120Hz दे रहे हैं, उनमें AMOLED नहीं, LCD पैनल मिलता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है, कि हर फ़ोन में AMOLED स्क्रीन अच्छी ही हो।

Realme 9 Pro+ में सैमसंग AMOLED पैनल है, जो कि Realme 8 Pro और Realme 7 Pro, के मुकाबले ज़्यादा स्मूथ भी है और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ ज़्यादा रेस्पॉन्सिव भी।

Realme 9 Pro+ काफी अच्छी ब्राइटनेस दे पाता है। हमने बाहर दिन की अच्छी रौशनी में भी इसे इस्तेमाल किया है और हमें स्क्रीन देखने में कोई परेशानी नहीं हुई, और ना ही आँखों पर ज़्यादा ज़ोर डालना पड़ा। ये स्क्रीन आपको अच्छे वाइब्रेंट रंग प्रदर्शित करती है। हालांकि डिफ़ॉल्ट कलर प्रोफाइल के साथ, ये थोड़ा ब्लू टिंट देगी, लेकिन अलग आप कलर प्रोफाइल को ‘Natural’ (नेचुरल) पर सेट करेंगे, तो ये आपको सटीक रंग दिखाएगी।

हालांकि जब आप HDR कंटेंट देखते हैं, तो कलर थोड़ा गड़-बड़ करते हैं, और डायनामिक रेंज सही नहीं दिखती। बाकी फुल एचडी कंटेंट देखने के लिए ये अच्छी है।

Realme ने यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जो कि फिंगरप्रिंट द्वारा आपकी हार्ट रेट को भी मॉनिटर कर सकता है। और ये एक अलग फ़ीचर ज़रूर है, जो फिलहाल बहुत कम फोनों में है। फिंगप्रिंट सेंसर तेज़ है और फ़ोन काफी जल्दी अनलॉक होता है।

Realme 9 Pro Plus 5G रिव्यु: कैमरा

Realme 9 Pro Plus कैमरा में आपको 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर भी है। फ़ोन की मुख्य कैमरा की बात की जाए, तो इसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है। इसमें पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ, 50MP का प्राइमरी कैमरा 12.5MP की तस्वीर क्लिक करता है, जिनमें काफी अच्छी डिटेल, सटीक रंग और अच्छी डायनामिक रेंज नज़र आती है।

ये कैमरा शार्प डिटेल के साथ काफी ब्राइट फोटो ले पाया है, जिनमें कलर भी प्राकृतिक दिखते हैं। साथ ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ जो फोटो लिए हैं, उनमें भी रंग सही नज़र आये हैं। हालांकि इस कीमत पर आने वाले फोनों में अक्सर अल्ट्रा-वाइड शॉट्स में कोनों में थोड़ा डिस्टॉरशन (डिटेलिंग का कम होना) दिखता हिअ, लेकिन Realme 9 Pro+ का ये कैमरा अच्छी डिटेलिंग के साथ तस्वीरें क्लिक करता है, वो भी बिना ज़्यादा डिस्टॉरशन के।

लो-लाइट में भी Realme 9 Pro+ आगे रहा है। शाम के वक़्त में लिए गए शॉट्स में डिटेल भी सही रही और रंग और कॉन्ट्रास्ट भी। हालांकि नॉइज़ रिडक्शन के लिए जो अल्गोरिथम है, वो कभी कभी थोड़ा बिगड़ी दिखती है, लेकिन ज़्यादातर तस्वीरों में सही रही है।

Realme 9 Pro+ में सामने की तरफ 16MP का कैमरा है, जो हम अब तक कई स्मार्टफोनों (OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus 9, OnePlus 9 Pro) में देख चुके हैं। ये कैमरा भी आपको अच्छे रंग, बेहतर डायनामिक रेंज, और अच्छे कॉन्ट्रास्ट लेवल के साथ काफी अच्छे सेल्फी शॉट्स देता है।

Realme 9 Pro Plus 5G रिव्यु: परफॉरमेंस

Realme ने यहां अपने इस मिड-रेंज चैंपियन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 920 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो आपके पूरे दिन के इस्तेमाल को या कहें कि हैवी काम (heavy usage) को आसानी से हैंडल कर पाता है। ये एक 6nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित चिपसेट है, जिसमें दो Arm Cortex-A78 कोरों की क्लॉक स्पीड 2.5GHz है और बाकी छः एफिशिएंसी Cortex-A55 कोरों की क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। इसमें आपको साथ में 6GB / 8GB LPDDR4X RAM और 128GB व 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। फ़ोन में 5G मॉडम भी हिअ और ड्यूल 5G स्टैंड बाय के साथ ऐन्टेना भी है, जिनके साथ ये आगे आने वाले सालों में भी 5G सपोर्ट के साथ आपका साथ देगा।

फ़ोन में Android 12 है, जिस पर Realme की लेटेस्ट Realme UI 3.0 स्किन मिलती है। इस नयी UI में आपको कई फीचरों के साथ काफी सुविधा होगी, जैसे कि थीम बदलना, रंगों का एक्सेंट, ऐप का आइकॉन अपने अनुसार बदल पाना, फ्लोटिंग विंडोज, ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले, इत्यादि। लेकिन यहां ब्लॉटवेयर भी काफी है। फ़ोन में आपको 10 से ज़्यादा ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलती हैं। और इनमें से दो ऐप (Hotapp और Glance screen) को आप अनइंस्टॉल भी नहीं कर सकते।

अब बात करते हैं, फ़ोन के असल परफॉरमेंस की, Realme 9 Pro+ का हार्डवेयर यानि चिपसेट फ़ोन के रोज़मर्रा के कामों को बेहद आसानी से और स्मूथ के साथ हैंडल कर पाता है। हमने इसपर काफी कुछ ऐप्स डाउनलोड किये, गेमिंग भी की और ये इन सबका लोड आसानी से उठा पाया है। हालांकि हैवी गेम BGMI और CoD Mobile, के दौरान हमारा अनुभव ठीक-ठाक रहा। गेम शुरू होने पर, डिफ़ॉल्ट सेटिंग में ग्राफ़िक्स मीडियम और फ्रेम रेट हाई पर सेट रहता है। इस सेटिंग के साथ, ये दोनों गेम बिना किसी रुकावट के चलते हैं। अच्छी बात ये है , कि हमारे इस्तेमाल के दौरान फ़ोन में कोई गर्म होने जैसी समस्या भी नहीं आयी है।

हमने इस पर कुछ बेंचमार्क चलाकर देखें हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं –

TestScore
Antutu5,11,512
Geekbench775 (single-core); 2137 (multi-core)
3D mark Wildlife2203

Realme 9 Pro+ रिव्यु: बैटरी

Realme 9 Pro+ में 4,500 mAh की बैटरी है, जिसने उम्मीद से थोड़ा ज़्यादा ही बैटरी बैकअप दिया। हमारे काफी ज़्यादा इस्तेमाल के बाद भी, फ़ोन आराम से एक दिन से थोड़ा ज़्यादा ही चला। Samsung की तरह, Realme ने चार्जर अभी हटाए नहीं हैं, तो इस फ़ोन के साथ आपको बॉक्स में ही 60W का सुपर-फ़ास्ट अडैप्टर मिलता है, जो फ़ोन को पूरी तरह से चार्ज करने के लिए लगभग 35-40 मिनट का टाइम लेता है।

Realme 9 Pro+ रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको ये फ़ोन खरीदना चाहिए?

सबसे पहली और महवत्पूर्ण बात ये है कि Realme 9 Pro+ इस कीमत पर आया है, जिस रेंज में भारत में ज़्यादा प्रतियोगिता चल रही है। ऐसे में भी, ये स्मार्टफोन काफी अच्छे फ़ीचर दे रहा है। इसमें एक बेहतर डिस्प्ले, पावर चिपसेट, बेहतरीन कैमरा और लम्बी चलने वाली बैटरी जैसे अच्छे फ़ीचर मौजूद हैं। कुल मिलाकर इस स्मार्टफोन में आपको कीमत के अनुसार बहुत अच्छी डील मिल रही है।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageRealme 5 Pro रिव्यु: बजट सेगमेंट में “रियल” प्रो अपग्रेड?

Realme ने काफी कम समय में इंडियन मार्किट में एक अच्छी ग्रोथ के साथ इंडस्ट्री में मुकाबले को काफी कड़ा बना दिया है। कंपनी ने आकर्षक कीमत पर दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लगातार बेहतरीन स्मार्टफोनों को लांच किया है जिसमे लेटेस्ट पॉप-अप कैमरा Realme X भी शामिल है। इसी लोकप्रियता को आगे बढ़ाने के लिए …

ImageRealme 10 Pro रिव्यु: मिड-रेंज में एक और बेहतर विकल्प ?

Realme 10 Pro रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग: 3.8/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियां खामियाँ Realme 9 Pro इसी साल के शुरुआत में लॉन्च हुआ था और अभी एक साल भी नहीं हुआ कि कंपनी Realme 10 Pro की नंबर सीरीज़ के साथ फिर वापस आ गयी है। इस सीरीज़ में Realme …

ImageiQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च: क्या वाकई OnePlus 12R से बेहतर है ?

iQOO ने आज भारत में iQOO Neo 9 Pro लॉन्च किया है। ये एक मिड-रेंज फ्लैगशिप है, जिसे Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। इस फ़ोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले, एक बड़ी बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर शामिल हैं। इससे पहले इसी चिपसेट और लगभग ऐसे ही …

ImageRealme 12 Pro रिव्यु: रोज़ के कामों के लिए एक अच्छा मिड-रेंज ड्राइवर

Realme ने इस बार अपनी नयी नंबर सीरीज़ थोड़ा जल्दी लॉन्च कर दी है। इसमें Realme 11 Pro और Pro+ के सक्सेसर Realme 12 Pro और Pro+ भारतीय बाज़ार में आये हैं। बेस मॉडल Realme 12 Pro 30,000 रुपए से कम में टेलीफ़ोटो कैमरा जैसे फीचर लॉन्च हुआ है। इसके अलावा भी अपने यूज़र्स के …

Discuss

Be the first to leave a comment.