Home Uncategorized 48MP कैमरा सेंसर वाला Realme 5s बजट रेंज में Realme X2 Pro...

48MP कैमरा सेंसर वाला Realme 5s बजट रेंज में Realme X2 Pro के साथ हो सकता है लॉन्च: फ्लिप्कार्ट पर टीज़र से हुआ खुलासा

0
Realme 5

चीनी स्मार्टफोन मेकर रियलमी भारत में अपने एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 20 नवंबर को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये स्मार्टफोन  Realme X2 Pro होगा, इस स्मार्टफोन का टीजर फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है। इस बीच टीजर से ही जानकारी मिली है कि Realme 5s को भी इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

फोन के बैक पैनल पर डायमंड जैसा पैटर्न है, साथ ही बैक पैनल पर चार रियर कैमरे मिलेंगे। Flipkart वेबसाइट और ऐप पर Realme 5s के टीज़र से इस बात का पता चला है कि फ़ोन भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए नज़र डालते है इसके आपेक्षित फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 2019 में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन

Realme 5s के फीचर

Realme 5s को पिछले महीने NBTC लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। इस स्मार्टफोन की खासियत ये होगी कि इसे भी Realme 5 Pro की तरह ही 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है।

फोन 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन भी दिया जा सकता है। फोन में दमदार 5,000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है।

फ़ोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। क्वॉड रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा एक वाइड एंगल लेंस, एक टेलिफोटो लेंस और एक माइक्रो सेंसर दिया जा सकता है।

फोन के बैक में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। फोन को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Realme 5s की कीमत की बात करें तो इसे Rs 10,000 से लेकर Rs 14,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। अभी के लिए डिवाइस से जुडी कोई भी जानकरी आधिकारिक सोर्स से सामने नहीं आई है तो लांच इवेंट तक इसके फीचर में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है तो बने रखिये हमारे साथ!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version