Home न्यूज़ Realme 5 Pro के लांच से पहले सामने आई स्पेसिफिकेशन पर एक...

Realme 5 Pro के लांच से पहले सामने आई स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र: स्नैपड्रैगन 712 और क्वैड कैमरा होगा ख़ास

0
Realme 5 Pro 48Mp Quad Camera
Source: Realme

Oppo के सब -ब्रांड ने काफी तेजी से मार्किट में अपनी जगह बनाई है और अपने इसी परफॉरमेंस को बनाये रखने के लिए कंपनी आने वाले दिनों से अपनी आगामी फोनन7 को लांच करने वाली है। Realme ने अपने दो नए बजट स्मार्ट फ़ोनों को लांच करने की घोषणा कर दी है जो 20 अगस्त को पेश की जाएंगी। ये अपकमिंग Realme 5 और Realme 5 Pro के स्पेसिफकेशन सामने भी आ गए है।

इस लेख में हम Realme 5 Pro से जुड़ी सभी जानकारियाँ एक ही जगह पर ले आये है जो कंपनी के सीईओ ने भी सामने रखी है, तो चलिए नज़र डालते है उन फीचरों पर:

Realme 5 Pro के स्पेसिफकेशन और फीचर

Realme 5 Pro की सबसे बड़ी खासियत होगी उसका क्वैड कैमरा सेटअप। अगर कंपनी की माने तो अब 2019 के अंत तक लांच होने वाले सभी फोनो में आपको क्वैड कैमरा सेटअप ही देखने को मिलेगा। माधव ने यह भी संकेत दिए है कि नेक्स्ट Realme 5 Pro में आपको 48MP सोनी imx586 प्राइमरी सेंसर अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें आपको 2MP डेप्थ सेंसर, 8MP वाइड एंगल तथा 13MP टेलीफ़ोटो लेंस दिया जा सकता है।

इसके साथ सामने की तरफ आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल सकता है।

क्वैड कैमरा के अलावा Realme 5 Pro में 6.5-इंच की डिस्प्ले इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिलेगी। इन-स्क्रीन सेंसर का मतलब है यहां पर AMOLED डिस्पले का इस्तेमाल होगा। अगर अफ़वाहों की माने तो यहाँ स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट दी जा सकती है।

अगर सब सच साबित होता है तो 5 Pro को Relame3 Pro और Realme X के अपग्रेड के तौर पर पेश किया जाएगा जिनमे SD710 चिपसेट मिलती है। यह ये भी बताना जरूरी है कि SD712, SD710 का एक बेहतर क्लॉक स्पीड वैरिएंट है।

Realme 5 Pro को कंपनी 4GB/6GB रैम तथा 64GB/128GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश कर सकती है, जिसके साथ आपको 4,000mAh की बैटरी भी मिलेगी। ओप्पो यहां पर VOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी दे सकती है जिसके लिए बॉक्स में 20W चार्जर भी उपलब्ध होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version