Home न्यूज़ Realme 3 हुआ ड्यूल कैमरा सेटअप और P70 प्रोसेसर के साथ किफायती...

Realme 3 हुआ ड्यूल कैमरा सेटअप और P70 प्रोसेसर के साथ किफायती कीमत पर लांच

0

Realme में पिछले साल बजट कीमत सेगमेंट में काफी आकर्षक स्मार्टफोन Realme 2, Ralme 2 Pro को लांच करके काफी जल्द ही लोकप्रियता हासिल कर ली है। अब कम्पनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 को भी लांच कर दिया है। मीडियाटेक चिपसेट के साथ लांच किये Realme 3 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के अलाव़ा डायमंड कट बैक-पैनल वला बैक कवर भी देखने को मिलता है।

यह भी पढ़िए: Redmi Note 7 Pro क्विक रिव्यु: होगा साबित होगा मिड-रेंज सेगमेंट में बेस्ट?

Realme 3 की कीमत

Realme 3 12 मार्च से फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। डिवाइस के 3GB रैम वरिएत्न की कीमत 8,999 रुपए तय की गयी है जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाली वरिएन्त के लिए आपको 10,999 रुपए खर्च करने होंगे।

लांच ऑफर के तौर पर आपको यहाँ पर HDFC बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 500 रुपए की छूट और नो-कास्ट EMI की सुविधा भी गयी है। इसके अलावा आपको Jio सिम इस्तेमाल करने पर 5300 रुपए का लाभ भी मिलेगा।

Realme 3 के फीचर

Realme 3 को किफायती कीमत के साथ पेश किया गया है जिसमे आपको सामने की तरफ 6.2-इंच की FHD+ डिस्प्ले वाली डिस्प्ले ड्यू-ड्राप नौच के साथ पेश की गयी है। यहाँ पर आपको गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर मीडियाटेक- P70 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। रैम और स्टोरेज विकल्प के रूप में यहाँ 3GB+32GB, 4GB+64GB के 2 ऑप्शन दिए गये है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। यहाँ पर आपको 1080p रेज़ोलुशन की विडियो रिकॉर्डिंग के साथ 720P@90fps पर स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन दिया गया है। सामने की तरफ सेल्फी और विडियो-कालिंग के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमे आपको बोकेह इफ़ेक्ट का सपोर्ट भी मिलता है।

अन्य फीचर की बात करे तो यहाँ पर आपको एंड्राइड 9.0 पाई आधारित COlor OS 6 सॉफ्टवेयर दिया गया है।4230mAh की बड़ी बैटरी आपको एक लम्बा बैटरी देगी लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गयी है। नीचे की तरफ आपको माइक्रो-USB पोर्ट के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।

Realme 3 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Realme 3
डिस्प्ले 6.3 इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
प्रोसेसर 2.1 GHz MediaTek Helio P70 ओक्टा-कोर; ARM G72 GPU
रैम  3GB/4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Color OS 6.0
रियर कैमरा 13MP प्राइमरी, f/1.8 अपर्चर+ 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट सेंसर 13MP, f/2.0 अपर्चर
फिंगरप्रिंट सेंसर  हाँ
बैटरी 4230mAh
अन्य 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथv4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, और a 3.5mm ऑडियो जैक
इंडिया में कीमत 8,999 रुपए / 10,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version