Realme ने आज भारत में नयी Realme 14 Pro सीरीज़ को पेश किया है। इस सीरीज़ में कुछ नए बदलाव नज़र आये हैं, जिनके साथ कंपनी इन फोनों को प्रमोट कर रही है। Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ दोनों में रंग बदलने वाला रियर पैनल, IP69 रेटिंग और 6000mAh की बड़ी बैटरी है। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोनों में अंडरवॉटर मोड भी है, जिसके साथ आप पानी के अंदर की तस्वीरें ले सकते हैं। भारत में ये दोनों स्मार्टफोन 22,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर आये हैं।
ये पढ़ें: Realme GT 7 Pro रिव्यु: किफ़ायती दाम में ज़बरदस्त परफॉरमेंस ?
Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की कीमतें और उपलब्धता
Realme 14 Pro ग्रे (Suede Grey) और सफ़ेद (Pearl White) रंग में आया है। इसके अलावा ये Jaipur Pink (गुलाबी) रंग में भी उपलब्ध होगा, जो केवल भारतीय बाज़ार तक ही सीमित रहेगा। इसमें दो ही स्टोरेज वैरिएंट भी हैं। इसकी पहली सेल 23 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
- 8GB+128GB – 24,999 रुपए
- 8GB+256GB – 26,999 रुपए
इस स्मार्टफोन की कीमतें बैंक ऑफरों के साथ 2,000 रुपए और कम हो जाएँगी। आप इसे 22,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Realme 14 Pro+ भी ग्रे और सफ़ेद रंग के अलावा बैंगनी रंग में मिलेगा। इसका बैंगनी रंग भी इंडिया एक्सक्लूसिव ही है। हालांकि ये तीन स्टोरेज मॉडलों में उपलब्ध होगा, जिन्हें आप 23 जनवरी से खरीद पाएंगे।
- 8GB + 128GB – 29,999 रुपए
- 8GB + 256GB – 31,999 रुपए
- 12GB + 256GB – 34,999 रुपए
इस फ़ोन पर बैंक ऑफरों के साथ 4,000 रुपए तक की छूट मिल सकेगी।

Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की स्पेसिफिकेशन
इन दोनों स्मार्टफोनों में कैमरा मॉड्यूल में भी काफी बदलाव है। सबसे पहले तो ग्रे रंग का वैरिएंट – लैदर फिनिश के साथ उपलब्ध होगा। वहीँ सफ़ेद रंग के वैरिएंट में कोल्ड-सेंसिटिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिसके साथ सर्द मौसम या 16 डिग्री से नीचे के तापमान में ये फ़ोन सफ़ेद से नीले रेंज में बदलना शुरू हो जाता है। आप खुद इसकी टेस्टिंग थोड़ी ठंडी जगह या 2-4 मिनट फ्रिज में रखकर कर सकते हैं।
Realme 14 Pro में 6.77-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले है और ये क्वाड कर्व डिस्प्ले 4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा इस फ़ोन में पावर के लिए MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर है, जिसके साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।

फ़ोन में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर है। 13 Pro के मुकाबले में यहां बैटरी थोड़ी बड़ी है, इसमें 6000mAh की बैटरी है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर साइड पर ये फ़ोन Realme UI 6.0 इंटरफ़ेस पर काम करता है, जो Android 15 पर आधारित है।
भले ही ये दोनों स्मार्टफोन देखने में एकडीएम एक जैसे हैं, लेकिन स्पेसिफकेशनों में काफी बड़े अंतर हैं। Realme 14 Pro+ में 6.83-इंच की 120Hz डिस्प्ले है और ये भी एक क्वाड-कर्व डिस्प्ले है, जो 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आयी है। ये फ़ोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसके साथ इसमें 256GB तक की स्टोरेज होगी।

Pro Plus में कैमरा भी Plus की हैं। इस फ़ोन में 50 MP Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 50 MP पेरिस्कोप लेंस रियर पैनल पर मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए भी 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी यहां आपको वही 6000mAh की मिलेगी, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग 80W है, जो कि 14 Pro के मुकाबले में लगभग दोगुनी है।
ये पढ़ें: इस नए प्लान के साथ जल्दी ही रेंट पर मिल सकेंगे ये महंगे स्मार्टफोन
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।