Realme GT 7 Pro रिव्यु: किफ़ायती दाम में ज़बरदस्त परफॉरमेंस ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

2024 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट ने काफी सुर्खियां बटोरीं हैं। Qualcomm की Snapdragon 8 Elite चिपसेट की घोषणाओं ने लोगों के बीच माहौल बनाया और इसकी लीक हुई बेंचमार्क रिपोर्ट्स ने इसे और दिलचस्प बना दिया, इसमें इसका AnTuTu स्कोर भी शामिल है, जो 3 मिलियन से ऊपर था। अब Realme GT 7 Pro भारत में Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस बन गया है।

Realme GT 7 Pro में सिर्फ Snapdragon 8 Elite ही नहीं, बल्कि कई प्रीमियम फीचर इसका हिस्सा है। इसमें Samsung की शानदार डिस्प्ले, अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, मज़बूत बिल्ड क्वॉलिटी, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, और स्मूथ सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन मिलता है।

हालांकि यहां सबसे बड़ा सवाल कैमरा परफॉर्मेंस का है। इस रिव्यु में हम यही जानने की कोशिश करेंगे और साथ ही ये भी देखेंगे कि Realme GT 7 Pro वास्तव में काम कैसे करता है, गेमिंग में इसका इसका परफॉरमेंस कैसा है, इत्यादि। आइये इन सभी के बारे में विस्तार से Realme GT 7 Pro रिव्यु में जानते हैं।

realme GT 7 Pro कीमतें और उपलब्धता

realme GT 7 Pro की कीमतें ₹56,999 से शुरू होती हैं और ये इसके बेस मॉडल 12 GB RAM + 256 GB की कीमत है। इसके अलावा फ़ोन एक अन्य वैरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसमें 16GB + 512GB स्टोरेज है, उसे आप ₹62,999 पर खरीद सकते हैं। ये फ़ोन दो – नारंगी (Mars Orange) और ग्रे (Galaxy Grey) में उपलब्ध है। फ़ोन Amazon.in, realme Store और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर सेल के लिए 29 नवंबर से उपलब्ध होगा।

  • 12/256 GB: ₹56,999
  • 16/512 GB: ₹62,999

खूबियाँ

  • बेहतरीन परफॉरमेंस  
  • काफी ब्राइट 6.78” Samsung AMOLED डिस्प्ले  
  • IP69 रेटिंग के साथ मज़बूत बिल्ड क्वॉलिटी  
  • तेज़ 120W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट
  • अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, जो गीले हाथों से भी काम करता है
  • AI फीचर – AI Unblur और AI Gaming Super Frame
  • स्मूथ गेमिंग परफॉरमेंस
  • अच्छे स्पीकर और हैप्टिक्स  
  • बेहतरीन प्राइमरी सेंसर

खामियाँ

  • थोड़ा भारी है, वज़न – 223 ग्राम
  • ब्लोटवेयर और बिकास की प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स  
  • 8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा अच्छा नहीं है  
  • सेल्फी कैमरा में 4K सपोर्ट नहीं है
  • मैक्रो सेंसर थोड़ा अच्छा होना चाहिए था

realme GT 7 Pro रिव्यु : स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले – 6.78-इंच LTPO Samsung AMOLED, 120 Hz, 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2000 निट्स HDR, 2780 x 1264 पिक्सल, 450 PPI, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i, 2160 Hz PWM डिमिंग, Dolby Vision
  • चिपसेट – Snapdragon 8 Elite (2x 4.32 GHz Oryon Phoenix L, 6x 3.53 GHz Oryon Phoenix M, Adreno 830 GPU, 3nm)
  • रैम – 12/16 GB LPDDR5X RAM
  • स्टोरेज – 256/512 GB UFS 4.0  
  • कमरे: 
    • प्राइमरी – 50 MP Sony IMX906, 1/1.56-inch, f/1.8, OIS, 24mm, PDAF
    • अल्ट्रा वाइड – 8 MP Sony IMX355, 1/4-inch, f/2.2, 16mm
    • पेरिस्कोप – 50 MP Sony IMX882, 1/1.95-inch, f/2.65, 3x optical, 73mm, OIS, PDAF 
    • फ्रंट – 16 MP Sony IMX480, 1/3.1-inch, f/2.45, 24mm
  • स्पीकर – इयरपीस के साथ स्टीरियो  
  • बैटरी और चार्जिंग – 5,800 mAh, 120W SUPERVOOC
  • IP रेटिंग – IP69; 2m/30 मिनटों तक
  • कनेक्टिविटी – 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC
  • बायोमेट्रिक्स – अंडर डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, 2D फेस अनलॉक
  • वसन – 223 ग्राम
  • डिज़ाइन – रियर पैनल पर ग्लास है, पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है और मेटल फ्रेम है  

realme GT 7 Pro रिव्यु: डिज़ाइन और बिल्ड

realme GT 7 Pro एक बड़ा डिवाइस है, जिसमें 6.78-इंच की डिस्प्ले है। ये थोड़ा चौड़ा है और अन्य स्मार्टफोनों के मुकाबले में थोड़ा लम्बा भी है। इसा वज़न भी 223 ग्राम है, जिसके साथ ये थोड़ा सॉलिड और भारी लगता है, लेकिन साथ ही हाथ में प्रीमियम भी लगता है।

फ़ोन का डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ सुरक्षित है, वहीँ रियर पैनल के लिए पांडा ग्लास कस इस्तेमाल हुआ है, जिस पर मैट फिनिश है, जिसके कारण ये उँगलियों के निशानों को दिखने नहीं देता। साइडों पर ालुईमिमियम फ्रेम है, जिस पर ऐन्टेना साफ़ नज़र आते हैं।

बटन और पोर्ट फ़ोन पर कुछ इस तरह दिए गए हैं –

  • निचली एज पर – USB-C 2.0 पोर्ट, प्राइमरी स्पीकर, माइक्रोफोन, ड्यूल सिम ट्रे।
  • दायीं साइड पर – पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर। इनकी जगह भी काफी सही है, जिससे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बायीं साइड – कोई बटन या पोर्ट नहीं है।
  • ऊपर की तरफ – IR ब्लास्टर और सेकेंडरी माइक्रोफोन।

फ़ोन के रियर पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिस पर “HYPERIMAGE+” और “120x zoom” लिखा है। हमें यहां ग्रे (Galaxy Grey) रंग का मॉडल मिला है, जिसकी फिनिश और अनुभव अच्छे हैं। हालांकि ज़रूरी नहीं कि ये रंग आपको पसंद आये, ऐसे में आप इसका दूसरे रंग का विकल्प चुन सकते हैं। इसका डिज़ाइन कुछ ऐसा है, जिसे कुछ लोग पसंद करेंगे, तो कुछ को नहीं।

इसके बटन टैक्टाइल हैं और वॉल्यूम एडजस्ट करते या कोई अन्य एक्शन ट्रिगर करते समय अच्छी फीडबैक देते हैं। साथ ही ये IP69 सर्टिफाइड है, जो इसे पानी (2 मीटर गहराई तक 30 मिनट) और धूल से सुरक्षित बनाता है। इसकी मोटाई 8.55 mm है और इसे आप मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे रंगों में खरीद सकते हैं।

realme GT 7 Pro रिव्यु: डिस्प्ले

पहली नज़र में इसकी डिस्प्ले काफी प्रभावित करती है। realme ने यहां Samsung की डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है और ये पहली बार है जब कंपनी फोल्डेबल तकनीक को पेश कर रही है। इसमें 6.78-इंच, 1.5K Samsung Eco² OLED क्वाड कर्व डिस्प्ले (2780 × 1254, 450 PPI) है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से सुरक्षित है। ये एक बड़ी और चौड़ी स्क्रीन है, जो गेमिंग के लिए काफी सही है।

realme GT 7 Pro का डिज़ाइन चारों किनारों पर कर्व्ड है, जिससे किसी भी दिशा में स्वाइप करना स्मूथ और आसान लगता है। हालांकि, फ्लैट डिस्प्ले के मुकाबले में इसके बेज़ल थोड़े मोटे हैं। डिस्प्ले में 1-120Hz LTPO अडैप्टिव रिफ्रेश रेट का दावा तो किया गया है, लेकिन हमारी टेस्टिंग में ये ज़्यादातर 120Hz पर ही चलता रहा, ख़ासकर घर के अंदर और रात के समय में। वहीँ तेज़ धूप में ही ये 1Hz रिफ्रेश रेट तक जाता है, जिससे बैटरी की खपत कम होती है।

realme GT 7 Pro में 2600 Hz टच सैंपलिंग रेट कुछ ख़ास गेमों के लिए ही है, ज़्यादातर ये 120 Hz या 240 Hz पर ही रहता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी अच्छी है—2000 निट्स HBM ब्राइटनेस के साथ बाहर तेज़ धूप में ये अच्छा परफॉरमेंस देती है। हालांकि, डिस्प्ले को थोड़ा झुकाने या टिल्ट करने पर ब्राइटनेस हल्की कम हो जाती है, जो ज़्यादा बड़ी बात नहीं है। वहीँ इसकी 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, केवल HDR कंटेंट के लिए उपलब्ध है।

डिस्प्ले Dolby Vision और HDR10+ को सपोर्ट करता है, और HDR कंटेंट (जैसे YouTube पर) भी इस पर अच्छा दिखता है। अभी के लिए आपको Netflix में HDR सपोर्ट नहीं मिलेगा, लेकिन realme ने जल्द ही इसे लाने का वादा किया है। 2160 Hz PWM डिमिंग तकनीक के साथ फ़्लिकरिंग कम होती है, जिससे आंखों पर दबाव कम पड़ता है, जो इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए आरामदायक बनाता है।

अडैप्टिव टोन जैसे फ़ीचर लाइटिंग को एडजस्ट करते हैं और स्क्रीन अटेंशन के साथ डिस्प्ले को जब तक इस्तेमाल करते हैं, ये ऑन रहती है। आप बैटरी बचाने के लिए इस स्क्रीन को 1080p रेज़ॉल्यूशन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। realme का कहना है कि रेज़ॉल्यूशन कम करने से स्क्रीन 50 % कम पावर लेती है।

realme GT 7 Pro रिव्यु: स्पीकर और हैप्टिक्स

realme GT 7 Pro में लाउड और साफ़ ऑडियो देने वाले स्पीकर हैं, लेकिन क्योंकि इयरपीस सेकेंडरी स्पीकर का काम करता है, तो इनमें एक हल्का सा असंतुलन महसूस होता है। हालांकि, अधिकतर लोगों के लिए ये कोई बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए। गेमिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग या म्युज़िक के लिए ये ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी है।

डिवाइस में हैप्टिक्स भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल हुए हैं। इसकी हाई-क्वॉलिटी वाइब्रेशन मोटर एकदम सटीक और रेस्पॉन्सिव फीडबैक देती है। चाहे आप टाइपिंग कर रहे हों, वॉल्यूम एडजस्ट कर रहे हों या इंटरफ़ेस नेविगेट करें, हैप्टिक्स काफी सटीक लगते हैं।

realme GT 7 Pro रिव्यु: सॉफ्टवेयर

realme GT 7 Pro में realme UI 6.0 स्किन है, जो Android 15 पर आधारित है। ये एक स्मूथ और ढेरों फीचरों का अनुभव देती है। realme UI 6.0 के साथ नयी लॉक स्क्रीन कस्टमाइज़ेशन, पहले से कहीं बेहतर एनीमेशन, और लाइव अलर्ट जैसी चीज़ें मिलेंगी। वहीँ AI फीचरों के साथ ये यूज़र इंटरफ़ेस और बेहतर और आकर्षक लगता है।

इन सबके बावजूद, realme UI 6.0 में काफी प्रीइंस्टॉल्ड ब्लोटवेयर है। App Market, Global Search और Phone Manager जैसी ऐप्स काफी दखलअंदाजी करती हैं। ये अक्सर नोटिफिकेशन भेजती रहती हैं, जो थोड़ा परेशान कर सकती हैं। हालांकि, इन ऐप्स को आप डिसेबल कर सकते हैं, लेकिन अगर ये पहले से एक साफ़ सुथरे यूज़र इंटरफ़ेस के साथ आता, तो अनुभव थोड़ा और बेहतर होता।

Pre-installed apps on the realme GT 7 Pro

realme GT 7 Pro के सेटअप के दौरान डिवाइस में डिफ़ॉल्ट रूप से कई रिकमेन्डेशन इनेबल सक्रिय रहती हैं। इसके अलावा, जब आप Google Play Store से ऐप्स इंस्टॉल करते हैं, तो भी एक “सिक्योरिटी स्कैन” होता है, जो मुझे यहां ज़रूरी नहीं लगता। हालांकि आप इसे भी डिसेबल कर सकते हैं।

realme GT 7 Pro तीन साल तक OS अपडेट्स और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स के वादे के साथ आया है। इसका मतलब है कि इस फ़ोन पर realme UI 9.0 (Android 18) तक अपडेट्स मिलेंगे। वैसे अब भी realme UI 6.0 में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड्स दिए गए हैं, लेकिन अगर डिवाइस क्लीन एक्सपीरियंस के साथ आता, तो ये और भी बेहतर हो सकता था।

AI फ़ीचर

realme GT 7 Pro में कई फीचर हैं, जिनमें से कुछ नए हैं और कुछ पहले से मौजूद हैं। नए फीचरों में एक AI Sketch-to-Image है, जो यूज़र को कुछ भी ड्रॉ या चित्र बनाने में मदद करता है और AI इसे एक 3D कार्टून, एक अतरंगी फोटो या पानी वाले रंगों के साथ बनने वाली तस्वीर की तरह बदल देती है।

आप इस फीचर को साइडबार या Gallery ऐप में से एक्सेस कर सकते हैं और इससे प्रति दिन 10 तस्वीर बना सकते हैं। इसके अलावा एक उपयोगी फीचर AI Unblur है, जिससे आप गलती से ब्लर हुई तस्वीर को ठीक कर पाएंगे। हालांकि ये फ़ीचर कई बार ठीक से काम नहीं कर पाता।

वहीँ एक पुराना और अच्छा AI Eraser फ़ीचर है, जिससे आप फोटो में से जो ऑब्जेक्ट पसंद नहीं है या भीड़ में पीछे आ रहे लोगों को हटा सकते हैं। एक अन्य फ़ीचर AI Ultra Clarity है, जो पूरी फोटो की क्लैरिटी को बढ़ाने में मदद करता है, हालांकि कई बार इसके कारण तस्वीर थोड़ी नकली या बनावटी लगती है।

realme ने इस फ़ोन में AI टूल भी दिए हैं, जिनसे आप टेक्स्ट लिखने वाले काम कर सकते हैं। जैसे AI Writer से आप तीन अलग अलग टोन –Artistic, Casual, या Emoji में Twitter के लिए पोस्ट या Gmail पर कोई एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

वहीँ Recorder ऐप से आप ऑडियो को समराइज़ कर सकते हैं, इसमें कॉल रिकॉर्डिंग भी शामिल है। इस समरी या ट्रांसक्राइब को आप टेक्स्ट के रूप में Notes ऐप में सेव भी कर सकते हैं। वहीँ गेमिंग के लिए AI Gaming Super Frame और AI Super Resolution फीचर हैं, जिनसे फ्रेम रेट और विज़ुअल क्वॉलिटी गेमिंग के दौरान थोड़ी बेहतर मिलती है।  

फ़ोन में एक AI Studio ऐप भी है, जिससे आप अपने AI पोर्ट्रेट भी जेनेरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में 5,000 क्रेडिट फ्री मिलते हैं और एक बार पोर्ट्रेट जारी करने पर आपको 10 क्रेडिट देने होंगे, लेकिन ये क्रेडिट रोज़ चेक करने पर वापस भी मिलते रहते हैं।

realme GT 7 Pro रिव्यु: बायोमेट्रिक्स

realme GT 7 Pro में Qualcomm का सेकेंड जनरेशन अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिसकी जगह काफी सही है और ये काफी अच्छे से काम करता है। भीगे हाथों या गीली स्क्रीन पर भी ये फिंगरप्रिंट फ़ोन को अनलॉक कर पाता है। कंपनी की मानें तो आप इसे अंडरवाटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जहां ऑप्टिकल स्कैनर आपकी उंगली को स्कैन करने के लिए स्क्रीन की रौशनी का इस्तेमाल करते हैं, वहीं अल्ट्रासॉनिक सेंसर साउंड वेव्स (ध्वनि तरंगें) का उपयोग करता है। ये ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में तेज़ और सुरक्षित रहते हैं। इसके अलावा, इसमें 2D फेस अनलॉक भी है, जो ठीक से काम करता है, लेकिन ये उतना सुरक्षित नहीं है।

realme GT 7 Pro रिव्यु : परफॉरमेंस

realme GT 7 Pro

realme GT 7 Pro, Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करता है, ये इस चिप के साथ आने वाला भारत में पहला स्मार्टफोन है। इसमें 2x 4.32 GHz Phoenix L Oryon कोर और 6x 3.53 GHz Phoenix M Oryon कोर हैं, जो TSMC के सेकेंड जनरेशन 3nm N3E प्रोसेस पर आधारित हैं।  

Adreno 830 GPU ग्राफ़िक्स के लिए इसमें मौजूद हैं, और फ़ोन में 16 GB की LPDDR5X रैम और 512 GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। हमने 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज वैरिएंट की टेस्टिंग की है।  

इसके अलावा फ़ोन में एक बड़ा 11480mm² डबल लेयर वेपर चैम्बर ग्लोबल आइस कोर कूलिंग सिस्टम है, जो फ़ोन के थर्मल मैनेजमेंट यानि तापमान नियंत्रण का काम करता है। हमने इस फ़ोन पर कई बेंचमार्क टेस्ट किये हैं और आप GT mode और बिना GT mode के इनके नतीजे नीचे जान सकते हैं:

BenchmarkGT Mode Non-GT Mode नोट
AnTuTu2,734,6142,721,980लगभग समान परफॉरमेंस
CPU Stress Test (30-thread, 10 min)Throttled to 79% (Avg: 300,548 GIPS, Max: 352,757 GIPS)Throttled to 65% (Avg: 198,632 GIPS, Max: 234,790 GIPS)GT mode के बिना परफॉरमेंस 7% और गिर गयी।
CPU Stress Test (50-thread, 30 min)N/AThrottled to 77% (Avg: 281,611 GIPS, Max: 320,013 GIPS)इसमें मैंने GT mode का इस्तेमाल नहीं किया
Geekbench 6 (CPU)Single-Core: 2,848, Multi-Core: 8,832Single-Core: 2,888, Multi-Core: 9,062GT mode में स्कोर कम हुए
Geekbench 6 (GPU)OpenCL: 18,573, Vulkan: 24,657OpenCL: 18,941, Vulkan: 21,841GT mode में Vulkan स्कोर थोड़ा ज़्यादा रहा लेकिन OpenCL का कम हुआ।
3DMark Wild Life Extreme5,944 (Avg. FPS: 35.60)6,053 (Avg. FPS: 36.25)GT mode में स्कोर कम हुआ और लम्बे टेस्ट ने तापमान को थोड़ा बढ़ा दिया
3DMark Wild Life Extreme Stress TestBest Loop: 5,807, Lowest Loop: 4,526, Stability: 77.9%Best Loop: 5,209, Lowest Loop: 4,192, Stability: 80.5%तापमान: GT मोड में +16°C और बिना GT मोड के +13°C
AnTuTu Storage TestN/A291,829Sequential Read: 3,983.7 MB/s, Sequential Write: 3,940.0 MB/s. Random Read: 2,899.0 MB/s, Write: 2,136.0 MB/s.

गेमिंग परफॉरमेंस

realme GT 7 Pro

realme GT 7 Pro की असली परफॉरमेंस या ताकत गेमिंग के दौरान साफ़ दिखाई देती है। हमने इस पर कई हैवी गेम टेस्ट किये।

Honkai: Star Rail में GT 7 Pro का एवरेज FPS 58.7 था, जिसके साथ 2.16W. पावर ड्रॉ। इस दौरान अधिकतम तापमान 41.3°C गया, लेकिन डिवाइस ज़्यादा गर्म नहीं हुआ मैंने गेम को 20 मिनटों तक खेला, जिस दौरान मुझे कोई समस्या नहीं आयी।

Genshin Impact में मुझे Highest सेटिंग्स के साथ 59.3 एवरेज FPS मिला, जिसके साथ पावर की खपत 1.99W और अधिकतम तापमान 42.7°C रहा। गेम काफी स्मूथ चला और डिवाइस की परफॉरमेंस काफी अच्छी रही।

BGMI को मैंने Extreme+ सेटिंग्स के साथ खेला, जिसमें मुझे एवरेज FPS 90 मिला और अधिकतम तापमान 41.6°C गया। हालांकि इसमें कोई चिंताजनक तापमान या स्थिति नहीं आयी।

COD: Warzone Mobile में Verdansk Map में Peak सेटिंग्स के साथ मुझे 86.1 एवरेज FPS मिला और अधिकतम तापमान 40.3°C था। इसमें कुछ समय के लिए 121 FPS भी गया।

GT mode में COD: Warzone Mobile Domination mode में भी मुझे एवरेज FPS 105.4 मिला और इसमें भी तापमान 40.9°C गया। इसमें ग्राफ़िक्स Peak, रेज़ॉल्यूशन High पर और Un-capped FPS सेट थे। इसी सेटिंग के साथ non GT mode में एवरेज 86.1 FPS aऔर तापमान 40.3°C रहा। लेकिन FPS कम होने के साथ डिवाइस स्टेबल और ठंडा था।

और हां, गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए आप AI Gaming Super Frame और AI Super Resolution का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फ़ीचर फ्रेम जनरेशन और ग्राफिक्स अपस्केलिंग में मदद करते हैं, लेकिन ये केवल कुछ चुनिंदा गेमों के लिए ही हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि Warzone Mobile गेम में v4.0 अपडेट आने के बाद परफॉर्मेंस से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। अब ये गेम काफी अनऑप्टिमाइज़्ड है और सही से नहीं चल रहा। फिलहाल इसमें सिर्फ ब्लैंक स्क्रीन दिख रही है।

कुल मिलाकर, Realme GT 7 Pro ग्राफिक्स-इंटेंसिव सभी गेमों को अच्छे से रन कर पाता है। इनमें तापमान स्थिर रहते हैं और डिवाइस पावर की खपत को भी संतुलित रखता है। ज़्यादातर एंड्रॉयड गेम्स और एमुलेशन (अगर आप उसे पसंद करते हैं) को भी ये आसानी से संभाल सकता है।

realme GT 7 Pro रिव्यु : कैमरे

realme GT 7 Pro की ख़ासियत इसकी परफॉरमेंस है, तो आपको यहां एकदम शानदार कैमरा परफॉरमेंस की उम्मीद नहीं होनी चाहिए। यहां नीचे आप इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन देख सकते हैं –

  • प्राइमरी: 50 MP Sony IMX906, 1/1.56-inch, f/1.8, OIS, 24mm, PDAF, 8K30, 4K30/4K60 Dolby Vision HDR
  • अल्ट्रा वाइड:8 MP Sony IMX355, 1/4-inch, f/2.2, 16mm, 1080p30
  • पेरिस्कोप: 50 MP Sony IMX882, 1/1.95-inch, f/2.65, 3x optical, 73mm, OIS, PDAF, 4K30/4K60 Dolby Vision HDR
  • फ्रंट: 16 MP Sony IMX480, 1/3.1-inch, f/2.45, 24mm, 1080p30/1080p60

मुख्य कैमरा  

realme GT 7 Pro में 50 MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा (1/1.56-inch, f/1.8, OIS, 24 mm) है, जो दिन की रौशनी में अच्छी डिटेल के साथ फोटो क्लिक करता है, जिनमें प्राकृतिक रंग नज़र आते हैं। वहीँ इंडोर और लो – लाइट तस्वीरों में नॉइज़ दिखती है, लेकिन कुल मिलाकर ये भी अच्छी हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इन तस्वीरों में स्किन टोन एयर चेहरे की डिटेल भी लगभग सही आती हैं, हालांकि कभी कभी ये थोड़ा ओवर शार्पन कर देता है। लो लाइट में इसका प्रदर्शन थोड़ा और बेहतर होना चाहिए था।

AI Snap और Live Photos

realme GT 7 Pro के कैमरा में आपको एक AI Snap Mode मिलता है, जो तेज़ी से हिलते हुए या चलते हुए ऑब्जेक्ट की फोटो को लेने के लिए है। ये 1x और 3x, दोनों सेंसरों के साथ काम करता है, लेकिन इसमें कभी कभी इमेज क्वॉलिटी तब बिगड़ जाती है, जब ये कॉन्ट्रास्ट को बूस्ट कर देता है और कभी थोड़े अजीब अर्टिफैक्ट इसमें नज़र आते हैं।

Live Photo यहां शटर से 1.5 सेकेंड पहले और 1.5 सेकेंड बाद तक कैप्चर करता है, और ये मोड 1x लेंस के साथ सबसे बेहतर काम करता है। साथ ही जब आप Live Photo मोड का इस्तेमाल करते हैं, तो शटर की स्पीड भी बढ़ जाती है, जिससे आप हिलते या चलते हुए ऑब्जेक्ट को आसानी से कैप्चर कर सकते हैं। ये फ़ीचर भी सभी रियर कैमरों के साथ काम करता है।

3-second live photo
3-second live photo

अंडरवाटर मोड

realme GT 7 Pro से आप पानी के अंदर भी फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। मैंने यहां कुछ फोटो थोड़े पानी में लेने की कोशिश की है, और इसके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं। तो हाँ! यहां आप पानी के अंदर इस फ़ोन से फोटो और वीडियो ले सकते हैं, लेकिन इसे 2 मीटर से गहरे पानी में और 20 मिनट से ज़्यादा पानी में न ले जाएँ।

3x टेलीफ़ोटो सेंसर  

इसका 3x टेलीफ़ोटो (Sony IMX882, 1/1.95-inch, f/2.65, 73 mm) काफी अच्छे डायनामिक रेंज के साथ फोटो क्लिक करता है, जिनमें रंग भी तकरीबन तकरीबन प्राकृतिक ही दिखते हैं। हालांकि इसमें भी कभी कभी थोड़ा ओवर शार्पन किया हुआ फोटो मिल जाता है, लेकिन ऐसा कई टेलीफ़ोटो लेंस में हो जाता है, जो कुछ यूज़र्स को अच्छा लग सकता है, लेकिन नेचुरल फोटो चाहने वालों को नहीं लगेगा।

लो लाइट में 3x ज़ूम के साथ अच्छी फोटो आती हैं, इनमें डिटेल और डायनामिक रेंज अच्छी दिखती हैं, हालांकि फिर भी थोड़े सुधार की सम्भावना है। आप यहां इसके कुछ लो लाइट सैंपल देख सकते हैं।

यहां पर टेलीफ़ोटो लेंस का W-स्टाइल टेट्राप्रिज़्म डिज़ाइन है, जो पेरिस्कोप लेंस के डिज़ाइन से काफी अलग है और इसीलिए इसकी क्लोज़ अप शॉट्स लेने की क्षमता थोड़ी कम है। इसका कारण है कि न्यूनतम फोकस डिस्टेंस काफी ज़्यादा 50-70 cm है, मेरी टेस्टिंग में तो यही रहा है।  

मैक्रो  

जब आप 3x मोड में मैक्रो लेने की कोशिश करते हैं, तो कैमरा अपने आप 1x (प्राइमरी कैमरा) पर स्विच कर जाता है, जिससे काफी ज़्यादा क्रॉप हुई और ओवर शार्पन की हुई तस्वीरें मिलती हैं, जो थोड़ी नकली लगती हैं। वहीँ अगर आप ऑटो मैक्रो को ऑफ करके प्राइमरी सेंसर से क्लोज़ अप फोटो लेंगे, तो बेहतर नतीजे मिलेंगे।

लॉन्ग रेंज ज़ूम

3x ज़ूम के बाद भी इमेज क्वॉलिटी अच्छी मिलती है। 6x और 10x तक भी फोटो ठीक आते हैं, लेकिन इसके बाद realme AI-बेस्ड टेलीफ़ोटो ज़ूम का इस्तेमाल करता है, जिनमें थोड़ा सफाई करने की कोशिश दिखती हैं और वो नकली लगने लगती हैं। ये शॉट्स लो लाइट में और ब्लर हो जाती हैं।

पोर्ट्रेट

पोर्ट्रेट लेते समय स्किन टोन काफी सटीक दिखती है और चेहरे के डिटेल भी काफी बारीकी से कैप्चर होते हैं। इनमें बैकग्राउंड ब्लर भी काफी अच्छा नज़र आता है और एज डिटेक्शन भी सही है। आप इस कैमरा से 1x, 2x, और 3x में पोर्ट्रेट ले सकते हैं। आप यहां कह सकते हैं कि पोर्ट्रेट शॉट्स realme GT 7 Pro की एक ख़ासियत है। हालांकि लो लाइट में 3x और 6x पोर्ट्रेट थोड़े सॉफ्ट हो जाते हैं।

अल्ट्रा वाइड  

इसमें 8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जो दिन के समय में अच्छी फोटो लेता है, जिनमें ठीक ठाक डिटेल और कम नॉइज़ होती है। वहीँ इसकी HDR परफॉरमेंस एवरेज है। दिन के समय में ये कैमरा वाइड एंगल शॉट्स के लिए अच्छा है, लेकिन लो लाइट में इसकी परफॉरमेंस थोड़ी गिर जाती है। तस्वीरों में नॉइज़ ज़्यादा दिखने लगती है

हालांकि ये कैमरा वाइड सीन लेने के लिए काफी अच्छा है, लेकिन लो लाइट परफॉरमेंस गिर जाती है। तस्वीरों में नॉइज़ दिखने लगती है और ये सॉफ्ट नज़र आती हैं। हालानकी इनमें रंग प्राकृतिक ही दिखते हैं, लेकिन उतने जीवंत नहीं लगते। कुल मिलकर अल्ट्रा वाइड कैमरा संतोषजनक परिणाम देने में सफल नहीं हो पाया है।

सेल्फी

इसका 16MP का सेल्फी सेंसर अच्छी रौशनी होने पर अच्छी फोटो लेता है। इनमें स्किन टोन वही रहती है और डायनामिक रेंज भी अच्छी है, लेकिन लो लाइट में HDR प्रोसेसिंग में इसे कठिनाई होती है, जो तस्वीरों में नज़र आती है। चेहरे की डिटेल अच्छी है, लेकिन कुल मिलाकर नतीजे उतने बेहतर नहीं हैं।

वीडियो  

realme GT 7 Pro का प्राइमरी कैमरा 30FPS पर 8K रिकॉर्डिंग कर सकता है और 30/60 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसके टेलीफ़ोटो सेंसर से भी 30/60 FPS के साथ 4K रेज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, वहीँ अल्ट्रा वाइड कैमरा केवल 30FPS पर 1080p रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

प्राइमरी और टेलीफ़ोटो सेंसर से 4K वीडियो अच्छी आती हैं, जिनमें रंग और डायनामिक रंग अच्छे दिखते हैं और इनमें Dolby Vision HDR सपोर्ट भी है। हालांकि इनमें काफी शार्पनिंग की जाती है, जिससे वीडियो कभी कभी प्राकृतिक नहीं लगती।

4K 30 और 4K 60 FPS मोड में स्टेबिलाइज़ेशन अच्छी है, जिसके कारण वीडियो स्मूथ बनती है। आप वीडियो बनाते समय अल्ट्रा वाइड और प्राइमरी कैमरा के बीच स्विच नहीं कर सकते हैं। वहीँ लो लाइट वीडियो क्वॉलिटी एवरेज है, जिसमें ठीक ठाक डिटेल और HDR हैं। हालांकि 3x ज़ूम के साथ नॉइज़ दिखने लगता है। इसके अलावा प्राइमरी से टेलीफ़ोटो लेंस में शिफ्ट करने पर वीडियो में एक्सपोज़र शिफ्ट की समस्या दिखती है।

realme GT 7 Pro रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

realme GT 7 Pro के भारतीय वैरिएंट में 5,800 mAh की बैटरी है, लेकिन मुझे जो रिव्यु यूनिट मिला है, उसमें 6,500 mAh उपलब्ध है। अब इनके बीच तो तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन मैं 6,500 mAh बैटरी के साथ अपना अनुभव बता सकता हूँ।

मैंने फ़ोन को काफी इस्तेमाल किया, जिसमें 1.5 घंटे का कैमरा का इस्तेमाल, काफी सारी गेमिंग और इसके बाद मुझे 5.5 से 6 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम मिला। जब आप डिवाइस को साधारण तौर पर इस्तेमाल करेंगे, तो इसमें 8 घंटे कस स्क्रीन ऑन टाइम मिलता है। लेकिन 5,800 mAh बैटरी के साथ इससे थोड़ा कम उम्मीद की जा सकती है।

इस फ़ोन में 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। मेरे यूनिट को जो 6,500 mAh बैटरी के साथ आया है, 0 से 100 % चार्ज होने में लगभग 40 मिनटों का समय लगा। वहीँ 5,800 mAh की छोटी बैटरी, थोड़ी जल्दी चार्ज होगी।  

इसमें PD चार्जिंग सपोर्ट भी है, मुझे यहां 50 से 60W की स्पीड मिली, जो कि अच्छी है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको realme GT 7 Pro खरीदना चाहिए?

Smartprix रेटिंग: 8.3/10

डिज़ाइन और बिल्ड: 7.5/10

डिस्प्ले: 9/10

स्पीकर और हैप्टिक्स: 8.7/10

सॉफ्टवेयर: 8.5/10

बायोमेट्रिक्स: 8.7/10

परफॉरमेंस: 9/10

कैमरे: 7/10

बैटरी और चार्जिंग: 8/10

realme GT 7 Pro एक मज़बूत दावेदार है, जिसमें काफी अच्छे फ़ीचर हैं। इसमें आपको सबसे पावरफुल चिप, तेज़ परफॉरमेंस, एक अल्ट्रा सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, अच्छी डिस्प्ले, मज़बूत बनावट, एक बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग मिलते हैं।

सॉफ्टवेयर भी काफी स्मूथ है, लेकिन इसमें कुछ विज्ञापन देखने को मिलते हैं, हालांकि आप इन्हें हटा सकते हैं। इसमें केवल एक चीज़ जो उतनी बेहतर नहीं है, वो है कैमरा। अगर आपकी प्राथमिकता कैमरा नहीं है, तो realme GT 7 Pro एक शानदार स्मार्टफोन है।  

₹56,999, की कीमत पर ये एक अच्छा फ़ोन है, ख़ासकर गेमिंग करने वालों के लिए, जिन्हें इसमें इस समय के सबसे बेहतर चिप Snapdragon 8 Elite के साथ ज़बरदस्त परफॉरमेंस मिलेगी। लेकिन वहीँ अगर आपको एक अच्छा कैमरा चाहिए, तो आप इस कीमत पर अन्य विकल्प जैसे OnePlus 12, Xiaomi 14 देख सकते हैं।


Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

ImageRealme GT Neo 3T रिव्यु : एक पॉवरफुल मिड-रेंज डिवाइस

Realme GT Neo 3T रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग: 3.85/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ शानदार डिस्प्ले लम्बी चलने वाली बैटरी बेहतरीन थर्मल और तेज़ परफॉरमेंस आकर्षक डिज़ाइन खामियाँ ज़्यादा ब्लोटवेयर कैमरा परफॉरमेंस बहुत अच्छी नहीं है Realme GT Neo सीरीज़ कंपनी की सबसे प्रचलित स्मार्टफोन सीरीज़ बन चुकी है और धीरे …

ImageRealme GT 2 Pro रिव्यु: 50,000 के बजट में एक शानदार फ्लैगशिप फ़ोन

Realme GT 2 Pro का संक्षिप्त विवरण (summary) सम्पादक की रेटिंग:4/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ सबसे बेहतर परफॉरमेंस एक अच्छी स्मूथ डिस्प्ले बेहतरीन कैमरे लम्बी बैटरी लाइफ काफी अच्छी फ़ास्ट चार्जिंग खामियाँ IP रेटिंग नहीं है वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं टेलीफ़ोटो लेंस नहीं है एक स्मार्टफोन कंपनी के रूप में Realme ने भारत …

Imagerealme GT Neo 7 सीरीज दिसंबर में होगी लॉन्च, मिलेगी लीपफ्रॉग परफॉरमेंस

realme जल्द ही अपनी Realme GT Neo 7 सीरीज को चीन में लॉन्च करने वाला है, रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज को दिसंबर में पेश किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार ये एक मिड रेंज e-sports फ्लैगशिप सीरीज होगी, जबकि GT सीरीज को हाई रेंज फ्लैगशिप सीरीज के रूप में पेश किया गया है। …

ImageRealme GT 7 Pro 5G इंडिया लॉन्च की तारीख रिवील, इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च

Realme 4 नवंबर को अपना शानदार फ्लैगशिप फ़ोन GT 7 Pro 5G चीन में लॉन्च करने वाला है। ये कंपनी का पहला फ़ोन है, जो Snapdragon 8 Elite द्वारा संचालित होगा। चीन के बाद कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने वाली है, और अब कंपनी ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर Realme GT 7 …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products