realme जल्द ही वैश्विक बाजार में अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन realme 14 5G लॉन्च करने वाला है, कंपनी ने हाल ही में इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर की है, इसके साथ ही एक ऑफिसियल टीज़र के माध्यम से इसके ‘Mecha Design’ को भी दिखाया गया है। हाल ही में फ़ोन के चिपसेट, बैटरी, और AnTuTu स्कोर की जानकारी सामने आयी है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Pushpa Movie Free download: इस तरह करें एक क्लिक में पूरी मूवी डाउनलोड
realme 14 5G स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आयी
हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ पोस्टर्स के माध्यम से फ़ोन के चिपसेट, बैटरी से सम्बंधित जानकारी साझा की है। जानकारी के अनुसार इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 SoC को शामिल किया जा रहा है। फ़ोन को realme 13 5G के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जाने वाला है, जिसमें MediaTek Dimensity 6300 SoC का उपयोग किया गया था।



फ़ोन 6000mAh टाइटन बैटरी के साथ पेश किया जायेगा, और कंपनी का दावा है, कि फ़ोन में 10.5 घंटो में तक नॉन स्टॉप गेमिंग की जा सकती है। फ़ोन का AnTuTu स्कोर 810K है। फ़ोन को परफॉरमेंस फ़ोन के रूप में टीज किया जा रहा है, जिसमें नो लेग, नो हीट, और नो चार्ज इन तीन चीजों को दर्शाया गया है। इतना ही नहीं, फ़ोन ‘Free Fire’ गेमिंग के साथ साझेदारी में पेश किया जा रहा है।
अन्य जानकारी
अन्य लीक्स के अनुसार इस फ़ोन में Realme Neo 7x के समान ही फीचर्स मिलने वाले हैं। इसे स्पेसशिप-इंस्पायर्ड डिज़ाइन के साथ टीज़ किया गया है। फ़ोन में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शंस देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Realme Neo 7x को चीन में CNY 1,299 (लगभग ₹15,604) की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है, realme 14 5G को भी भारत में लगभग इसी कीमत पर पेश किया जा सकता है।
ये पढ़ें: 30000 से कम कीमत में gaming phone (मार्च 2025)
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।