Home अफवाहे/लीक्स Realme 11 सीरीज़ के फ़ोन BIS पर आये नज़र, भारत में जल्दी...

Realme 11 सीरीज़ के फ़ोन BIS पर आये नज़र, भारत में जल्दी ही लॉन्च की उम्मीद

0

Realme 10 सीरीज़ का लॉन्च पिछले साल दिसंबर में ही हुआ है और आज Realme 11 सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards (BIS)) वेबसाइट पर नज़र आये हैं। Realme 2023 के शुरुआत से ही काफी ज़्यादा तेज़ी से काम कर रही है। भारत में कंपनी ने Realme C55 और Narzo N55 को हाल ही में लॉन्च किया है और अब लगता है कि कंपनी Realme 11 सीरीज़ को भी भारत में जल्दी ही पेश कर सकती है। इससे पहले भी Realme 11 Pro को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर और यू.एस. की एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है।

हाल ही में Pricebaba द्वारा सामने आयी एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme 11 सीरीज़ का एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3760 के साथ FCC वेबसाइट पर भी नज़र आया था। FCC लिस्टिंग के अनुसार, ये फ़ोन Realme 11 सीरीज़ का बेस मॉडल Realme 11 है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। इसके अलावा लिस्टिंग के अनुसार, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Android 13, ब्लूटूथ, NFC, इत्यादि फ़ीचर भी इसमें शामिल होंगे। इस स्मार्टफोन को EEC और TKDN वेबसाइटों पर भी देखा जा चुका है।

इसके अलावा अन्य दो स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3771 और RMX3741 के साथ देखे गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, ये दोनों Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ ने नाम से लॉन्च किये जा सकते हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोनों में आपको Android 13 सॉफ्टवेयर मिलेगा।

वहीँ सामने आयी एक और रिपोर्ट के अनुसार, RMX3771 और RMX3761 को भी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इनमें RMX3761 मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को Realme 11 बताया जा रहा है, और RMX3771 Realme 11 Pro, जिसे इस मॉडल नंबर के साथ Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इसके अलावा Realme 11 सीरीज़ के ये दोनों स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन साइटों 3C और TENAA पर भी नज़र आ चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ये फ़ोन इस साल जून या उसके बाद लॉन्च किये जा सकते हैं।

फीचरों की बात करें तो, Realme 11 Pro में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। इसमें आपको 12GB की रैम और 1TB की मेमोरी देखने को मिल सकती है। फ़ोन में 4,780mAh की बैटरी, 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Vivo T2 5G Vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G : 20,000 के बजट में बेहतर कौन ?

इसके अलावा इस सीरीज़ में एक हाई-एन्ड वैरिएंट Realme 11 Pro+ भी लॉन्च होगा और इसमें भी 6.7-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इसके अलावा इस फ़ोन का एक और मुख्य फीचर, इसका 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version