Home न्यूज़ Realme 1 का स्लिवर लिमिटेड एडिशन होगा 18 जून से अमेज़न पर...

Realme 1 का स्लिवर लिमिटेड एडिशन होगा 18 जून से अमेज़न पर उपलब्ध;

0

Oppo ने अभी हाल ही में इंडिया में Realme 1 को लांच किया था। इस स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन वर्ग में पेश किया गया था। अमेज़न पर उपलब्ध यह डिवाइस शाओमी को टक्कर देने के लिए लांच किया गया था. फोन को लांच इवेंट में 3GB + 32GB वरिएन्त और 6GB + 128GB वरिएन्त लांच किये गये थे और 4GB वरिएन्त को जल्दी पेश करने का वादा किया गया था।

आज कंपनी ने डिवाइस के 4GB + 64GB वरिएन्त के अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने के सम्बन्ध में जानकारी दी है की यह डिवाइस 18 जून से स्लिवर लिमिटेड एडिशन के रूप में उपलब्ध होगी।

Oppo Realme 1 के फीचर

Realme 1 में 6-इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 84 प्रतिशत दिया गया है। प्रोसेसर के रूप में 12nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर आधारित 2.0GHz ओक्टा-कोर MediaTek MT6711 P60 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसको डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़िए: Dual SIM Dual VoLTE सपोर्ट वाले 9 बेहतरीन मोबाइल फ़ोन

फोटोग्राफी के लिए, Realme 1 में PDAF और बोकेह मोड के साथ 13MP का रियर कैमरा तथा विडियो कालिंग और पोर्ट्रेट मोड के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरा सेटअप AI आधारित फीचर को सपोर्ट करते है जो इमेज आउटपुट को बेहतर बनाता है।

यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 आधारित Color OS 5.0 OS पर रन करती है।इसके अलावा आपको कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, 4G LTE सपोर्ट, WiFi, ब्लूटूथ, USB, GPS के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह फेसिअल रिकग्निशन की सुविधा भी दी गयी है। कंपनी दावा करती है फेस अनलॉक द्वारा डिवाइस को 0.1 सेकंड में अनलॉक किया जा सकता है।

यह भी पढ़िएVivo Nex A और Nex S हुए 91.2% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ लांच

Oppo Realme 1 की कीमत और उपलब्धता

Oppo Realme 1 अमेज़न एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है जो कंपनी की आधिकारिक पोस्ट के अनुसार 18 जून से उपलब्ध हो जायेगा। यहाँ पर यह डिवाइस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प के साथ स्लिवर कलर में उपलब्ध होगी। अन्य विकल्पों में कोई बद्लाव नहीं किया गया है।

Oppo Realme 1 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo Realme 1
डिस्प्ले 6-इंच IPS LCD 18:9 (notch-free), 2160 X 1080p
प्रोसेसर 2.0GHz MediaTek MT6711 Helio P60 ओक्टा कोर चिपसेट
रैम 3GB/4GB/6GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB/128GB, डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित ColorOS 5
प्राथमिक कैमरा 13MP, LED फ़्लैश, ऑटो फोकस, डेप्थ इफ़ेक्ट
सेकेंडरी कैमरा 8MP, पोर्ट्रेट मोड
माप और भार
बैटरी 3410mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC,GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, फेसिअल रिकग्निशन
कीमत  8,990 रुपए, 10,990 रुपए, 13,990 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version