जनवरी के महीने में भारत में कई बड़े लॉन्च हो रहे हैं और Poco ने भी ऐसे में रेस में हिस्सा लिया है। भारतीय बाज़ार में आज नयी Poco X7 सीरीज़ ने दस्तक दी है। कंपनी ने किफ़ायती दामों में Poco X7 Pro और Poco X7 को OLED पैनल, 50 MP कैमरे और बड़ी बैटरी जैसे फीचरों के साथ लॉन्च किया है। ये दोनों स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए दो Redmi स्मार्टफोनों के रिब्रांडेड वर्ज़न कहे जा सकते हैं।
ये पढ़ें: 2024 के धमाकेदार स्मार्टफोन, जो साबित हुए पूरी तरह पैसा वसूल
Poco X7 Pro और Poco X7 की कीमतें और उपलब्धता

ये फ़ोन भारत में हरे, काले और पीले रंगों में उपलब्ध होगा। इनमें पीले रंग का विकल्प वीगन लैदर बैक के साथ उपलब्ध होगा और इसे आप दो स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे।
- 8GB + 256 GB – 24,999 रुपए
- 12GB + 256GB – 26,999 रुपए
Poco X7 Pro स्पेसिफिकेशन

Poco X7 Pro 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। ये स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ मज़बूत और खंरोचों से सुरक्षित है।
चीन में लॉन्च हुए Redmi Turbo 4 की ही तरह, Poco का ये फ़ोन भी Dimensity 8400 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ फ़ोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज भी मिलेगी।
कैमरा की बात करें तो, इसमें 50 MP का मुख्य कैमरा OIS एयर Sony and IMX882 सेंसर के साथ और सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर रियर पैनल पर दिए गए हैं। इसके अलावा 20MP का पंच – होल सेल्फी सेंसर भी है। इसके अलावा इस फ़ोन में HyperOS 2 के साथ कई AI कैमरा फ़ीचर भी मिलेंगे, जैसे – AI Erase Pro, AI Image Expansion, AI Film, इत्यादि। साथ ही इसमें अन्य AI टूल जैसे – AI Interpreter, AI Notes, और AI Recorder भी मौजूद हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में आपको Google Gemini AI भी आपके AI असिस्टेंट के तौर पर मिल रहा है।
चीन के बाहर अन्य देशों में जहां Poco X7 Pro को 6,000 mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है, वहीँ भारतीय बाज़ार में ये फ़ोन 6,500 mAh बैटरी के साथ आएगा। इसमें 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, और कंपनी का दावा है कि साथ आने वाले चार्जर से बड़ी बैटरी मात्र 42 मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज हो जाएगी।
किफ़ायती दामों के बाद भी, ये फ़ोन IP66 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आया है।
ये पढ़ें: OnePlus 13 Vs Vivo X200 Pro: 2025 में कौन सा फ्लैगशिप फ़ोन है बेहतर ?
Poco X7

दूसरी तरफ, Poco X7 को कंपनी ने ओक्टा कोर Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ पेश किया है, जो 12 GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें भी 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले है और ये भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, लेकिन स्क्रीन की सुरक्षा को यहां Pro मॉडल के मुकाबले थोड़ा कम कर दिया है। ये डिस्प्ले Gorilla Glass 7i के साथ सुरक्षित की गयी है।
इसके अलावा दूसरा बड़ा अंतर है कैमरा, जो आपको काफी अजीब लगेगा। जहां Pro मॉडल के मुकाबले में बेस मॉडल में कैमरा कम होने चाहिए, वहीँ Poco X7 में कंपनी ने एक और कैमरा जोड़कर, इसमें ट्रिपल रियर सेंसर दिए हैं। यहां आपको 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड के अलावा 2MP का मैक्रो सेंसर भी मिलेगा। हालांकि सेल्फी के लिए इसमें भी 20MP फ्रंट कैमरा ही है।
लेकिन यहां बैटरी Pro मॉडल के मुकाबले में काफी छोटी है और फ़ास्ट चार्जिंग भी कम है। Poco X7 में 5,110 mAh की बैटरी है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें एक और कमी ये है कि ये HyperOS 1 के साथ आया है, यानि कि कम AI फ़ीचर।
ये पढ़ें: Samsung iPhone और Galaxy फोनों के लिए बना रहा है कमाल के नए कैमरा सेंसर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































