Home अफवाहे/लीक्स Flipkart पर लाइव हुआ POCO X5 सीरीज़ का टीज़र, भारत में जल्द...

Flipkart पर लाइव हुआ POCO X5 सीरीज़ का टीज़र, भारत में जल्द ही दस्तक देगा फोन

0

हम पिछले कुछ महीनों से आगामी POCO X5 सीरीज़ के के सम्बन्ध में नई लीक और अफवाहें सामने आ रही हैं। पिछले महीने, POCO इंडिया के हेड, हिमांशु टंडन ने टिप दी थी, कि POCO X5 सीरीज़ भारतीय बाज़ार में जनवरी या फरवरी में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो सकती है। अभी हाल ही में कंपनी ने, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म – Flipkart पर आगामी POCO X5 सीरीज़ स्मार्टफोन का पहला टीज़र शेयर किया है। Flipkart पर लाइव हुए टीज़र से, इस बात की जानकारी मिलती है कि, कंपनी POCO X5 सीरीज़ को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़े :-लीक हुई OPPO Find X6 की लाइव तस्वीरें: कैसा होगा फोन का लुक? जानिए यहाँ

POCO X5 और POCO X5 Pro को पहले ही कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर उनके मॉडल नम्बरों (22111317P और 22101320) के साथ देखा जा चुका है। POCO X5 सीरीज़ ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन भी हासिल कर लिया है।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी POCO X5 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन, अभी चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 12 5G और Redmi Note 12 Pro Speed एडिशन का रिब्रांड हो सकता है। खबर है की, Redmi Note 12 Pro Speed एडिशन के समान POCO X5 Pro स्मार्टफोन भी, Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है।

POCO X5 Pro स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

POCO X5 Pro फोन में, 6.67-इंच की FHD + OLED डिस्प्ले (1080 × 2400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन), 120Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10 + सपोर्ट के साथ मिलने की संभावना है। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 778G SoC द्वारा संचालित हो सकता है। लेटेस्ट स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज की सुविधा मिल सकती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, POCO X5 Pro में 108MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलने की आशंका है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

POCO X5 Pro में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में, 5G, 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जायेगा। साथ ही डिवाइस में हाई-रेस ऑडियो और आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े :- इस कीमत पर लॉन्च होगी Vivo X90 सीरीज़, लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version