Home अफवाहे/लीक्स NBTC, TDRA और EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर नज़र आया POCO X5 स्मार्टफोन,...

NBTC, TDRA और EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर नज़र आया POCO X5 स्मार्टफोन, जल्द ही भारत में दे सकता है दस्तक

0

POCO India के हेड ने हाल ही में POCO X5 सीरीज़ के लॉन्च को टीज़ किया है और हिंट दिया है कि डिवाइस भारत में जनवरी या फरवरी माह में लॉन्च हो सकता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि POCO X5 Pro इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही, मॉडल नंबर 22101320G के साथ POCO X5 Pro के ग्लोबल वर्ज़न को NBTC, TDRA और EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा गया है।

यह भी पढ़े :- इन शहरों में भी पहुँचा Jio 5G नेटवर्क, 61 रूपए में मिलेगा 5G डेटा का अनुभव

साथ ही, मॉडल नंबर 22101320I के साथ POCO X5 Pro के इंडियन वेरिएंट को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन की मंजूरी भी प्राप्त हुई है। हालाँकि, मॉडल संख्या के आधार पर, यह पुष्टि की जाती है कि POCO X5 Pro एक रीब्रांडेड स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro का स्पीड एडिशन होगा, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था।

POCO X5 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

Poco X5 स्मार्टफोन में 6.7-इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर के होने की सम्भावना है। Poco X5 स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा और 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है। फोन में LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज मिलने की सम्भावना है। यह स्मार्टफोन, 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Poco X5 Pro फोन में 6.7-इंच की AMOLED FHD+ स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ प्राप्त हो सकती है। डिवाइस में 16 MP का सेल्फी कैमरा और 108MP मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें Snapdragon 778G चिपसेट के होने की खबरें भी सामने आई हैं। Poco X5 Pro में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। फोन में LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज की सुविधा हो सकती है। दोनों ही फोनों में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

कंपनी ने फोन की कीमतों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़े :-Xiaomi का 2023 का रोडमैप सामने आया, मार्च से पहले लॉन्च हो सकते हैं ये सभी डिवाइस

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version