Poco ने आज इंडिया में अपने एक दम किफायती कीमत वाले Poco X3 को लांच कर दिया है। यह डिवाइस मलेशिया में लांच किये गये Redmi 9C से काफी मिलता जुलता है। डिवाइस में आपको बफी डिस्प्ले के अलावा बड़ी बैटरी भी देखने को मिलती है तो चलिए नजर Poco C3 के फीचरों पर:
Poco C3 के फीचर
Poco C3 में आपको 20:9 रेश्यो युक्त 6.53- इंच FHD+ की वाटरड्राप नौच वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में 2.0GHz MediaTek Helio G35 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने के कारण यहाँ पर आपको यह डिवाइस 3GB/4GB रैम + 32/64GBGB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते है।
फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में आपको 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, और 2MP का डेप्थ सेंसर युक्त ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए सामने की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है।
Poco C3 आपको एंड्राइड 10 ओरियो आधारित MIUI 12 के साथ 5,000mAh की बैटरी 10W फ़ास्ट चार्जिंग द्वारा संचारित किया जायेगा। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में आपको ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5, NFC और GPS दिए गये है।
Poco C3 की कीमत
कंपनी ने इंडिया में Poco C3 के 3GB+32GB मॉडल को 7,499 रुपए की कीमत में पेश किया है।वही पर 4GB+64GB मॉडल के लिए आपको 8,999 रुपए खर्च करने होंगे। डिवाइस की बिक्री फ्लिप्कार्ट पर बिग बिलियन डे सेल में 16 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।
Poco C3 Specifications
मॉडल | Poco C3 |
डिस्प्ले | 6.53 इंच, 720 x 1600 px HD+ डॉट ड्राप डिस्प्ले |
प्रोसेसर | MediaTek Helio G35 |
रैम + इंटरनल स्टोरेज | 3GB/4GB + 32GB/64GB |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 10 आधारित MIUI 12 |
सेल्फ़ी कैमरा | 5MP |
रियर कैमरा | 13MP प्राइमरी (f/1.8) + 5MP अल्ट्रा-वाइड (f/2.2) + 2MP डेप्थ सेंसर (f/2.2) |
बैटरी | 5000mAh |
सिम | ड्यूल सिम |
कनेक्टिविटी | 4G, VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.0, WiFi, a 3.5mm ऑडियो जैक |