20,000 रुपए से कम कीमत में बेहतरीन USB टाइप-C पोर्ट वाले मोबाइल फोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

साल 2015 में OnePlus द्वारा सबसे पहले अपनी डिवाइस OnePlus 2 में USB टाइप-C पोर्ट पेश किया गया था। उसके बाद से लगभग 3 साल के समय में टाइप-C पोर्ट पूरी तरह से स्मार्टफोन में मार्किट में देखा जा सकता है लेकिन किफायती कीमत वाले स्मार्टफोनों में अभी भी टाइप-C पोर्ट अभी उतना इस्तेमाल में नहीं दिखाई देता है।

किफायती श्रेणी में अभी स्मार्टफोन मेकर पोर्ट पर इतना ध्यान ना देखकर फीचर पर ज्यादा ध्यान देते थे क्योकि यूजर भी अभी इस नए पोर्ट के लिए इतना ध्यान नहीं देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब मेकर टाइप-C पोर्ट को भी एक जरूरी फीचर के तौर पर देख रहे है। अभी भी टाइप-A पोर्ट दिया जाता है लेकिन नए स्मार्टफोन अब टाइप-C पोर्ट को प्राथमिकता दे रहे है। इसलिए अज हम लेकर आये है आपके लिए कुछ बेहतरीन टाइप-C पोर्ट वाले स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 20,000 रुपए से कम:

Type-C पोर्ट की खासियत

वैसे तो अभी भी अधिकतर टाइप-C पोर्ट USB 2.0 आधारित है न की USB 3.1 पर (हाई-एंड फ़ोनों में भी)। इसलिए डिवाइसों में डाटा ट्रान्सफर और चार्जिंग की स्पीड काफी हद तक USB 2.0 आधारित टाइप-A पोर्ट जितनी ही मिल पाती है।

टाइप-C पोर्ट की सबसे बड़ी खासियत है की इसकी आप किसी भी तरफ इसको अपनी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है। साधारण टाइप-A पोर्ट में आपको ध्यान रखना पड़ता है की किस तरफ से केबल को पोर्ट से कनेक्ट करना है लेकिन टाइप-C कनेक्टर को आप किसी भी तरफ से डिवाइस से जोड़ सकते है।

इसके अलावा टाइप-C पोर्ट की असली खासियत तब पता चलती है जब यह पोर्ट USB 3.1 पर आधारित हो जैसे Pixel फ़ोनों में मिलता है। टाइप-C अभी का अकेला USB पोर्ट है जो USB 3.1 के साथ अनुकूल है जो आपको बेहतर डाटा ट्रान्सफर और तेज़ी से चार्ज होने की सुविधा देता है। टाइप-C पोर्ट का इस्तेमाल आप टू-वे चार्जिंग के लिए भी कर सकते है।

लैपटॉप में दिया गया USB टाइप-C पोर्ट आपको और भी अधिक फीचर देता है जिसके माध्यम से यह एक पोर्ट ही VGA केबल, HDMI पोर्ट, डिस्प्ले पोर्ट के विकल्प के तौर पर Thunderbolt स्टैण्डर्ड को भी सपोर्ट कर सकता है।

यह भी पढ़िए: Mi A2 के कुछ बेहतरीन विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है

20,000 रुपए से कम कीमत में USB-टाइप C

1. Realme X

Realme X आपको USB टाइप-C पोर्ट के साथ-साथ VOOC 3.0 चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। बॉक्स में दिए चार्जर से फोन की 3765mAh की बैटरी आसानी से 1 घंटे के भीतर चार्ज हो जाती है।

किफायती कीमत में Realme X में आपको AMOLED डिस्प्ले, पॉप-कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 48MP रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट मिलती है।

खूबियाँ

  • अच्छा डिजाईन
  • AMOLED स्क्रीन
  • शानदार परफॉरमेंस
  • VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग

 

कमियाँ

  • MicroSD कार्ड स्लॉट ना होना
  • वजन ज्यादा
  • Color OS

2. Samsung Galaxy M-सीरीज

सैमसंग की M-सीरीज के सभी फोन (M10 को छोडकर) में आपको USB टाइप-C पोर्ट मिलता है। यह सीरीज मुख्य रूप से युवओं को ध्यान में रख कर पेश की गयी है जिसमे हाल ही में लांच किया Galaxy M40 पंच-होल डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ आता है लेकिन इसमें ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।

Galaxy M30 में आपको AMOLED डिस्प्ले और ग्रेडिएंट पैटर्न मिलता है जबकि Galaxy M20 की कीमत सबसे कम है। तीनो ही फ़ोनों में आपको 15W अडाप्टिव फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

3. Samsung Galaxy A-सीरीज

इस साल इंडिया में लांच किये गये Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोनों में आपको टाइप-C पोर्ट, फ़ास्ट चार्जिंग और OneUI सॉफ्टवेयर मिलता है। इस सीरीज में Galaxy A70 और Galaxy A80 की कीमत थोडा ज्यादा है लेकिन Galaxy A50, Galaxy A30 और Galaxy A20 इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन विकल्प साबित होते है।

Galaxy A-सीरीज में आपको ग्लास-फिनिश बॉडी के साथ AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलती है। साफ तौर पर A-सीरीज एक प्रीमियम लुक देती है। Galaxy M40 इस मामले में थोडा A_सीरीज की तरफ दिखाई पड़ता है।

4. Redmi Note 7-सीरीज

शाओमी के Redmi Note 7 Pro में आपको USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है जो इस साल के लगभग सभी किफायती फ़ोनों में देखने को मिलता है।

Redmi Note 7 India

Note 7 सीरीज में आपको Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 7s और Redmi Note 7 तीन फोन देखने को मिलते है और तीनो में ही USB टाइप-C पोर्ट मिलता है। फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बाद भी कंपनी बॉक्स में फ़ास्ट चार्जर नहीं देती है।

5. Xiaomi Mi A2

शाओमी द्वारा पेश किये गये Mi A1 की ही तरह इसके अपग्रेड वर्जन Mi A2 (रिव्यु) में आपको USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। वैसे तो डिवाइस की बैटरी क्षमता उतनी ज्यादा नहीं है लेकिन इंडिया में यह डिवाइस आपको क्विक चार्ज 4.0 के साथ पेश किया गया है।

Mi A2 में आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दी गयी है पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो पर रन करती हुई मिलती है और जल्द ही एंड्राइड पाई का अपडेट भी मिल जायेगा।

खूबियाँ

  • अच्छा डिस्प्ले
  • तेज़ चिपसेट
  • संतोषजनक कैमरा

कमियाँ

  • 3.5mm ऑडियो जैक ना होना
  • माइक्रोSD कार्ड स्लॉट ना होना
  • 2x ऑप्टिकल ज़ूम का ना होना

6. Honor Play

Honor Play कंपनी द्वारा पेश किया गया अभी तक का सबसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ सही कीमत पर पेश किया गया स्मार्टफोन है जो अब इंडिया में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने यहाँ पर अपनी डिवाइस में फ्लैगशिप ग्रेड Kirin 970 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया है।

Honor Play में आपको ड्यूल रियर कैमरा, GPU टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ 3750mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट भी दिया गया है।

खूबियाँ

  • विश्वसनीय प्रदर्शन
  • अच्छा डिस्प्ले
  • बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • औसत कैमरा प्रदर्शन

7. Nokia 6.1 Plus

HMD ग्लोबल ने Nokia X6 को इंडिया में Nokia 6.1 Plus नाम के साथ लांच किया था जो इस कंपनी का पहला नौच-डिस्प्ले युक्त स्मार्टफोन है। Nokia 6.1 Plus में आपको एक कॉम्पैक्ट डिजाईन के साथ स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

Nokia 6.1 Plus में आपको स्टॉक एंड्राइड ओरियो 8.1 सॉफ्टवेयर के साथ एंड्राइड P के अपडेट का भी वादा मिलता है। अन्य फीचर में यहाँ फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल कैमरा, 3060mAh की बैटरी और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

खूबियाँ

  • कॉम्पैक्ट डिजाईन
  • दमदार चिपसेट
  • संतोषजनक बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • लो-लाइट कैमरा प्रदर्शन

8. Nokia 5.1

Nokia उन शुरूआती ब्रांड में शामिल है जो किफायती कीमत में आपको USB टाइप C पोर्ट उपलब्ध करवाते है। यह काफी हद्द तक सही भी लगता है क्योकि अभी के लिए Nokia 5.1 Plus अपनी कीमत में अकेला स्मार्टफोन है जिसमे USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

अन्य नोकिया डिवाइसों की तरह Nokia 6.1 भी स्टॉक एंड्राइड पर रन करता है। पीछे की तरफ आपको ZEISS ऑप्टिक्स युक्त रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ 3300mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Nokia 5.1 Plus की स्पेसिफिकेशन और कीमत

खूबियाँ

  • मजबूत बनावट
  • बेहतर सॉफ्टवेयर
  • संतोषजनक बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • औसत कैमरा प्रदर्शन
  • 16:9 डिस्प्ले

9. Honor P20 Lite

Huawei ने 20,000 रुपए की कीमत में Nova 3i और Honor 9N सहित काफी बेहतर विकल्प पेश किये है लेकिन अधिकतर में सामान्य USB टाइप-A पोर्ट दिया गया है। P20 lite और Honor Play में यह सुविधा दी गयी है।

Honor P20 Lite में आपको 5.85-इंच की LTPS LCD डिस्प्ले, 16MP का रियर कैमरा, 24MP का सेल्फी कैमरा और 3000mAh की बैटरी दी गयी है। हम आपको Nova 3i या Honor Play की ही सलाह देंगे क्योकि इतनी ही कीमत में आपको वह पर बेहतर चिपसेट मिलेगा।

खूबियाँ

  • अच्छा डिजाईन
  • बेहतर डिस्प्ले
  • स्टॉक एंड्राइड

कमियाँ

  • कमज़ोर चिपसेट

10. Moto G6 Plus और Moto G6

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने भी अपनी G-सीरीज में आपको USB टाइप-C की सुविधा दी है। Moto G6 15,000 रुपए से कम कीमत वाला टाइप-C पोर्ट युक्त शायद से अकेला ही फोन है जिसपर आप विश्वास दिखा सकते है।

Moto G6 Plus, Moto G6 का बेहतर मॉडल है. यहाँ आपको 5.9-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ, ड्यूल रियर कैमरा, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ स्टॉक-एंड्राइड (लगभग) सॉफ्टवेयर दिया गया है।

खूबियाँ

  • कैमरा प्रदर्शन
  • आकर्षक डिजाईन
  • बेहतर सॉफ्टवेयर
  • टर्बो-चार्जिंग

कमियाँ

  • LED नोटिफिकेशन का ना होना
  • औसत बैटरी बैकअप

20,000 रुपए से कम कीमत वाले USB-टाइप C पोर्ट युक्त स्मार्टफोन

सूची में बताये गये स्मार्टफोन 20,000 रुपए की कीमत में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन है जिसके आपको USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। यहाँ पर इनके अलावा Mi A1 और Billion Capture Plus जैसे विकल्प भी उपलब्ध है लेकिन उनको इस सूची में जगह देना उचित नहीं होगा क्योकि उनसे बेहतर विकल्प आपको सूची में पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके है। हम समय समय पर इस सूची को अपडेट करते रहेंगे।

Related Articles

ImageNothing Phone 3 मॉडल नंबर हुआ लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है ये प्रीमियम फ़ोन

Nothing Phone 2a के लॉन्च को अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी के अगले फ़ोन की चर्चा शुरू हो गयी है। सामने आ रही रिपोर्ट बताती हैं कि Nothing अब अपने अगले फ़ोन पर काम कर रहा है और ये और कोई नहीं बल्कि Nothing Phone (3) है। दरअसल हाल ही में आयी …

Image10,000 रुपए से कम कीमत में USB टाइप-C पोर्ट वाले बेस्ट मोबाइल फोन

साल 2015 में OnePlus द्वारा सबसे पहले अपनी डिवाइस OnePlus 2 में USB टाइप-C पोर्ट पेश किया गया था। उसके बाद से लगभग 3 साल के समय में टाइप-C पोर्ट पूरी तरह से स्मार्टफोन में मार्किट में देखा जा सकता है लेकिन किफायती कीमत वाले स्मार्टफोनों में टाइप-C पोर्ट अभी उतना इस्तेमाल में नहीं दिखाई …

Imageअब iPhones में भी मिलेंगे USB Type-C चार्जिंग पोर्ट

युरोपियन रीजन (EU) की डील ने अब Apple को भी कानूनी तौर पर USB Type-C पोर्ट के साथ ही फ़ोन लॉन्च करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस डील के अनुसार ऑटम 2024 यानि लगभग सितम्बर 2024 के बाद से जो भी फ़ोन युरोपियन रीजन में लॉन्च होगा, उसमें टाइप-सी पोर्ट होना अनिवार्य है। ये …

ImageOnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a): 25,000 रुपए के बजट में क्या होगी आपकी पसंद ?

OnePlus Nord CE 4 हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है और फ़ोन की कीमत 25,000 से कम है, जिसके कारण ये अपने बजट में बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी कीमत पर कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में Nothing Phone (2a) ने एंट्री ली थी। इस फ़ोन की ख़ासियत इसकी कीमत के …

Image50000 से कम कीमत में 4K QLED TV, जिनमें मिलेंगे शानदार फीचर्स

आजकल टेलीविज़न में कई नए फीचर्स आ गए है, यदि आप भी टेलीविज़न लेने का मन बना रहे हैं तो 50000 से कम कीमत में 4K QLED TV के बेहतरीन विकल्प चुन सकते है। इन 4K QLED TV में पिक्सल क्वालिटी, हाई रिफ्रेश रेट, और अच्छे प्रोक्सेस्सोर जैसे कई नए अपडेट किये गए हैं, जो …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products