RBI यानि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Paytm Payments Bank के खिलाफ कुछ कड़े निर्णय सुनाये हैं, जिसका असर Paytm के सभी यूज़र्स पर होगा। आरबीआई ने बुधवार को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत Paytm के खिलाफ एक्शन लिया और Paytm की सभी सर्विसों पर बैन का आदेश दिया है। इसको लेकर आरबीई के अपने X अकाउंट से ट्वीट भी जारी किया है। ये आदेश 29 फरवरी, 2024 से लागू किया जायेगा।
Paytm की सभी सर्विसों पर बैन
29 फरवरी, 2024 से Paytm की सभी सर्विसों पर बैन लगा दिया गया है, फिर चाहे वो वॉलेट सर्विस हो या Fastag। ऐसे में पेटीएम बैंक अकाउंट यूज़र्स को परेशानी होना तय है। 29 फरवरी, 2024 के बाद Paytm उपयोगकर्ता पेटीएम वॉलेट, एनसीएमसी कार्ड और फास्टैग जैसी किसी भी सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा 29 फरवरी के बाद अभी तक जिनका Paytm पर अकाउंट नहीं है, वो नया अकाउंट भी नहीं बना पाएंगे।

आम जनता पर क्या होगा Paytm सर्विस बन होने का असर
आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक की सभी सेवाओं पर रोक लगाकर Paytm के सभी धारकों (यूज़र्स) की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारत में 2018 में लगभग तीन करोड़ लोग Paytm वॉलेट का इस्तेमाल करते थे और अब लगभग 6 साल बाद, इस संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गयी है। कोरोना काल से कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट की शुरू हुई मुहीम ने भी Paytm के यूज़र्स की संख्या को और बढ़ा दिया। ऐसे में रोज़मर्रा की ज़रूरतों में Paytm वॉलेट और फास्टैग जैसी सुविधाओं का बंद हो जाना, आम जनता की काफी परेशानी बढ़ा देगा।
इस नियम के अनुसार, अब यूज़र्स Paytm Payments Bank में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे। हालांकि अपने अकाउंट में जमा रकम का इस्तेमाल वो ज़रूर कर सकते हैं। इसके अलावा एक बार इस रकम के ख़त्म होने के पश्चात कोई भी यूज़र अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट को दोबारा इस्तेमाल नहीं कर पायेगा। हालांकि Paytm ऐप द्वारा फिल्म या जवाई जहाज़ की टिकट बुक करना, Paytm Mall से कुछ खरीदना, जैसी सेवाएं जारी रहेंगी।
इसके अलावा सेंट्रल बैंक के अनुसार डेबिट या क्रेडिट किसी भी तरह का लेनदेन भी Paytm पर नहीं होगा, UPI द्वारा भी आप कोई हस्तांतरण नहीं कर पाएंगे। यानि किसी को पैसे भेजना, बिल भरना, इत्यादि सभी सेवाएं Paytm पर 29 फरवरी से अवरुद्ध हो जाएँगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।