Home डिवाइसों की तुलना Oppo Realme 1 बनाम Asus Zenfone Max Pro M1; कौन है बेहतर...

Oppo Realme 1 बनाम Asus Zenfone Max Pro M1; कौन है बेहतर किफायती बजट मोबाइल फ़ोन

0

Oppo के सब-ब्रांड Realme ने इंडिया में दस्तक दे दी है और अपना नया Realme 1 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Realme 1 को एक मिड-रेंज किफायती स्मार्टफोन के रूप में आकर्षक स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया गया है। इस प्राइस रेंज में शाओमी और Asus भी आपको काफी बेहतर विकल्प देते है। (Read in English)

Realme 1 को लांच होते ही सबसे पहले मुकाबला करना होगा Asus के Zenfone Max Pro M1 से। यह फोन उनके लिए बेहतरीन विकल्प है जिन्हें स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस पसंद हो या जो रेड्मी नोट 5 प्रो या नोट 5 को लेने में असफल हो गये है। चलिए Realme 1 और Asus Zenfone Max Pro M1 की तुलना पर और जानते है की कौन सी डिवाइस बेहतर प्रदर्शन करती है:

Realme 1 बनाम Zenfone Max Pro M1

मॉडल  Oppo Realme 1 Asus Zenfone Max Pro M1
डिस्प्ले 6-इंच IPS LCD 18:9 (notch-free), 2160 X 1080p 5.99-इंच  (18:9), FHD+ (2160 x 1080 pixel) डिस्प्ले, 2.5D कर्वड ग्लास
प्रोसेसर 2.0GHz MediaTek MT6711 Helio P60 ओक्टा कोर चिपसेट 1.8GHz  ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट, Adreno 509 GPU
रैम 3GB/4GB/6GB 3GB/4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB/128GB, डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट 32GB/64GB,  256GB तक बढ़ा सकते है, डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित ColorOS 5 एंड्राइड 8.1 ओरेओ
प्राइमरी कैमरा 13MP, LED फ़्लैश, ऑटो फोकस, डेप्थ इफ़ेक्ट 13MP+5MP, LED flash, फेज डिटेक्शन, AF, बोकेह मोड
सेकेंडरी कैमरा 8MP, पोर्ट्रेट मोड 8MP, f/2.0 अपर्चर लेंस
माप 152.6 x 73 x 8.8 mm; वजन: 180g
बैटरी 3410mAh 5,000mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC,GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, फेसिअल रिकग्निशन ड्यूल-सिम, 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, 5-magnet speaker, NXP Smart Amp
कीमत 8,990 रुपए, 10,990 रुपए, 13,990 रुपए 10,999 रुपए / 12,999 रुपए / 14,999 रुपए

यह भी पढ़िएOppo Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro; कौन है भरोसेमंद किफायती स्मार्टफोन

डिजाईन और बिल्ड

डिजाईन की बात करे तो Realme 1 यहाँ पर Asus Zenfone Max Pro M1 से बेहतर नज़र आता है। Realme 1 का डायमंड ब्लैक वरिएन्त यहाँ पर डिजाईन को एक नए स्तर पर ले जाता है जैसा की Oppo F7 में भी दिया गया है। फोन के बैक साइड दिया गया यह पैटर्न काफी चमकदार है अलग-अलग एंगल से देखने पर अलग ही अनुभव देता है।

ब्लैक डायमंड वरिएन्त के अलावा आपको Realme 1 सोलर रेड और मिडनाइट स्लिवर कलर विकल्प में भी उपलब्ध होता है।

दूसरी तरफ Asus Zenfone Max Pro M1 का डिजाईन थोडा पुराना लगता है और थोडा निराश करता है। फोन का बैक पैनल बेसिक प्लास्टिक-मेटल कॉम्बिनेशन से बना हुआ है तथा दिया गया ड्यूल रियर कैमरा उपर दायें किनारे पर दिया गया है।

सामने की तरफ, दोनों ही फ़ोनों में आपको 18:9 रेश्यो युक्त डिस्प्ले मिलती है जिसके चारो ओर आपको थोडा पतले बेज़ेल मिलते है। Zenfone Max Pro M1 में रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जबकि Realme 1 में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा नहीं गयी है।

डिस्प्ले

Realme 1 और Asus Zenfone Max Pro M1 दोनों में ही आपको Notch-डिस्प्ले नहीं दी गयी है। यहाँ पर आपको 18:9 रेश्यो वाली IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जो लगभग समान आकर 6-इंच और समान रेज़ोलुशन FHD+ (2160×1080) युक्त है।

यहाँ दोनों ही फोन बराबरी के अंक प्राप्त करते है क्योकि डिस्प्ले दोनों ही फोन का समान प्रदर्शन करता है।

यह भी पढ़िए: Honor 10 हुआ Kirin 970 प्रोसेसर तथा 6GB रैम के साथ हुआ लांच; जाने कीमत

प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर

अगर हम दोनों फ़ोनों के आंतरिक भाग की बात करे तो Realme 1 में आपको आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के साथ ओक्टा-कोर MediaTek Helio P60 दिया गया है। AI के द्वारा यह डिवाइस फेस अनलॉक के लिए आपको पहचानने के साथ-साथ काफी आकर्षक फीचर प्रदान करती है। यहाँ पर आपको Realme 1 3 रैम विकल्प में उपलब्ध है जिसमे 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला मॉडल आपको बहुत ही बेहतर अनुभव प्रदान करता है।

दूसरी तरफ Zenfone Max Pro M1 में आपको ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। यह क्वालकॉम द्वारा पेश की गयी एक मिड-रेंज चिपसेट है जो लगभग सभी टास्क करने में सक्षम है। लेकिन Max Pro M1 में 6GB रैम विकल्प नहीं दिया गया है। Max Pro M1 में आपको अधिकतम 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है जो आपको निराश नहीं करता है।

दोनों फ़ोनों में आपको डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट दिया गया है जो 256GB तक का कार्ड सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Redmi Y2 हो सकता है 7 जून को भारत में लांच.

Zenfone Max Pro M1 और Realme 1 दोनों में ही आपको नवीनतम एंड्राइड 8.1 ओरियो दिया गया है अगर आपको स्टॉक एंड्राइड OS पसंद है तो आपको Asus Zenfone के साथ ही जाना पड़ेगा क्योकि Realme 1 में Oppo का कस्टम UI Color OS 5 दिया गया है।

कैमरा और बैटरी

Google Pixel 2 ने यह साबित कर दिया है की आपको बेहतर कैमरा आउटपुट के लिए ड्यूल कैमरे सेटअप की जरूरत नहीं होती है। यहाँ Realme 1 ने भी यही बात साबित करने की एक कोशिश की है। कंपनी ने अपनी डिवाइस को 13MP के सिंगल कैमरा सेंसर तथा फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरे के साथ लांच किया है। यह डिवाइस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से बोकेह मोड में भी फोटो लेने की सुविधा देती है।

दूसरी तरफ Asus Zenfone Max Pro M1 में आपको 13MP + 5MP का रियर कैमरा तथा 8MP का सेल्फी शूटर दिया गया है। फोन में आपको पोर्ट्रेट मोड और ब्लर बैकग्राउंड के साथ फोटो लेने की सुविधा देता है। Asus Zenofone Max M1 Pro से जुड़े कैमरा रिजल्ट देखने के लिए Asus Zenofone Max M1 Pro रिव्यु को इस लिंक द्वारा पढ़े।

यह भी पढ़िए: मई 2018 में लांच होने वाले 10 बेहतरीन मोबाइल फ़ोन

दोनों में से कौन सी डिवाइस कैमरे के मामले में बेहतर है यह हम अभी नहीं बता सकते। अभी हम Realme 1 को थोडा और टेस्ट करेंगे तभी हम Realme 1 के कैमरे प्रदर्शन के बारे में कुछ कह पाएंगे।

बैटरी की बात करे तो  Asus Zenfone Max Pro M1 में आपको 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो Realme 1 में दी गयी 3410mAh बैटरी से काफी अधिक है। लेकिन यहाँ पर Realme दावा करती है की फोन में दिया गया AI बैटरी मैनेजमेंट की वजह से यह आपको बेहतर बैटरी बैकअप प्रदान करता है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर Realme 1 और Asus Zenfone Max Pro M1 आपको किफायती दाम पर काफी बेहतर दैनिक प्रदर्शन और अनुभव देते है। लेकिन दोनों ही एक दुसरे से काफी समान होकर काफी अलग भी है। इसलिए डिवाइस खरीदने के लिए आपकी व्यक्तिगत पसंद भी मायने रखती है।

क्यों खरीदे Realme 1?

  • सुंदर डिजाईन
  • बेहतर चिपसेट
  • AI सपोर्टेड कैमरा

 

क्यों खरीदे Ausu Zenfone Max Pro M1?

  • स्टॉक एंड्राइड ओरियो
  • ड्यूल-रियर कैमरा
  • बड़ी बैटरी
  • फिंगरप्रिंट सेंसर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version