हुवावे के सब-ब्रांड Honor ने अपना नया फ्लैगशिप फोन Honor 10 को लांच कर दिया है। फोन को लन्दन में इवेंट के दौरान लांच किया गया। पिछले महीने यह फोन चीन में लांच किया गया था और आज इसका ग्लोबल लॉच किया गया है। कंपनी के किफायती मिड-रेंज फोन में AI- पावरड HiSilicon Kirin 970 चिपसेट दिया गया है जो बेहतर सेल्फी लेने में सहायक है।
Honor 10 में आपको P20 सीरीज की तरह ग्रेडिएंट कलर फिनिश, ड्यूल-कैमरा सेटअप और Notch-डिस्प्ले दी गयी है जो एक किफायती कीमत वाले स्मार्टफोन के हिसाब से काफी आकर्षक स्पेसिफिकेशन है।
Honor 10 के मुख्य आकर्षण:
- 5.84-इंच FHD+ (1080×2240 पिक्सेल्स) डिस्प्ले
- 24MP का फ्रंट कैमरा
- 3400mAh फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी
- एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित EMUI 8.1
यह भी पढ़िए: Vivo X21 UD हो सकता है 29 मई को इंडिया में लांच; जाने स्पेसिफिकेशन
Honor 10 के फीचर
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में, रियर साइड 16MP +24MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे आपको ड्यूल-LED फ़्लैश और f/1.8 अपर्चर लेंस की सुविधा दी गयी है। Honor 10 के रियर कैमरे में AI फीचर भी दिया गया है। सामने की तरफ सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 24MP का कैमरा दिया गया है। Honor ने कहा है की यहाँ पर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो अभी के समय के फिंगरप्रिंट सेंसर से ज्यादा सटीक है।
HOnor 10 में आपको सामने की तरफ 5.84-इंच FHD+ 1080×2240 पिक्सेल्स रेज़ोलुशन वाली IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है। फोन में HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया था।
यह भी पढ़िए: Moto Z3 Play के प्रेस रेंडर फिर हुए लीक; डिजाईन का हुआ खुलासा
Honor 10 एंड्राइड 8.1 आधारित EMUI 8.1 OS पर रन कर रहा है जिसको 3400mAh की बैटरी द्वारा संचारित किया जाता है। कंपनी दावा करती है फोन के साथ दिए गये चार्जर से आपकी डिवाइस सिर्फ 25 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। Honor 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.6×71.2×7.7 मिलीमीटर और वज़न 153 ग्राम है।
Honor 10 की कीमत और उपलब्धता
Honor 10 की भारत में कीमत 32,999 रुपए तय की गयी है। टू-टोन ग्रेडिएंट फिनिश के अलावा यह डिवाइस आपको ब्लैक कलर विकल्प में भी उपलब्ध होगी। यह डिवाइस आपको 16 मई से फ्लिप्कार्ट विशेष प्रोडक्ट के तौर पर बिक्री के उपलब्ध होगी।
Honor 10 के स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Honor 10 |
डिस्प्ले | 5.84-इंच (18:9), FHD+ LCD (2240 x 1080 pixel) डिस्प्ले, 2.5D कर्वड ग्लास |
प्रोसेसर | ओक्टा-कोर HiSilicon Kirin 970 चिपसेट |
रैम | 6GB |
इंटरनल स्टोरेज | 64GB/128GB |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 8.1 ओरेओ आधारित EMUI 8.1 |
प्राइमरी कैमरा | 16MP(RGB)+24MP(मोनोक्रोम), f/1.8 LED flash, PDAF, डेप्थ फोकस, CAF |
सेकंड्री कैमरा | 24MP, LED फ़्लैश |
बैटरी | 3400mmAh, फ़ास्ट चार्जिंग |
अन्य | ड्यूल-सिम, 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, USB टाइप-C |
कीमत | अभी घोषित नहीं |
यह भी पढ़िए: Huawei P20 Lite और P20 प्रो का रिव्यु; जाने इसकी खूबियाँ और कमियाँ