Home Uncategorized Oppo R15 की हुई घोषणा; 6.28-इंच Notch डिस्प्ले और एंड्राइड ओरेओ होगी...

Oppo R15 की हुई घोषणा; 6.28-इंच Notch डिस्प्ले और एंड्राइड ओरेओ होगी खासियत

0

Oppo भारत में अपने नए स्मार्टफोन Oppo F7 को लांच करने के लिए तैयार है, लेकिन कंपनी ने अपने 2 नए हाई-एंड फोन Oppo R15 और R15 ड्रीम मिरर एडिशन की चीन में घोषणा की है। इन दोनों ही स्मार्टफोनों में सबसे बड़ा अंतर इनका प्रोसेसर है। जहाँ पर R15 में आपको मीडियाटेक हेलिओ P60 चिपसेट दिया जायेगा वही ड्रीम मिरर में आपको स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जायेगा। (Read in English)

फ़ोनों में कुछ अन्य आकर्षक फीचर जैसे फुल-व्यू डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा सेटअप और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल किये गये है।

यह भी पढ़े: Galaxy J7 (2018) आ सकता है एंड्राइड ओरेओ के साथ; बेंचमार्क साईट के अनुसार

Oppo R15 और R15 ड्रीम मिरर एडिशन के फीचर

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, Oppo R15 और R15 ड्रीम मिरर एडिशन में आपको 6.28-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसका स्क्रीन रेश्यो 19:9 और नौच(Notch) भी दिया गया होगा। दोनों की फ़ोनों में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसको आप माइक्रो-SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, R15 मॉडल में आपको 16MP + 5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो क्रमशः f/1.7 और f/2.2 अपर्चर लेंस युक्त है और यह कैमरा सेटअप AI इंटेलीजेंट सीन रिकग्निशन के साथ आता है जिसमे बिल्ट-इन AI चिप द्वारा 16 विभिन्न प्रकार के दृश्यों और 120 प्रकार के मल्टी-सीन कॉम्बिनेशन को तथा AI पोर्ट्रेट को पहचान सकते है। सेल्फी के लिए f/1.0 अपर्चर लें के साथ दोनों फ़ोनों में 20MP सेंसर कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े: Samusung Galaxy S9 Plus Review; (हिंदी में)

फोन में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो एंड्रॉइड ओरेओ-आधारित Color ओएस 5.0 UI पर चलता है। R15 और R15 ड्रीम मिरर संस्करण में बैटरी VOOC फ्लैश चार्जिंग के साथ क्रमशः 3,450 एमएएच और 3,400 एमएएच की बैटरी प्रदान की गयी है, जो ओप्पो के दावे के अनुसार 5 मिनट के चार्ज के साथ 2 घंटे के टॉक टाइम का बैकअप दे सकती है।

Oppo R15 की कीमत और उपलब्धता

Oppo R15 की चीन में कीमत 2999 युआन रखी गयी है जो आपको स्नो वाइट, हॉट रेड और स्टार पर्पल रंग के विकल्प में मिलेगा। वही ड्रीम मिरर एडिशन आपको 3299 युआन की कीमत पर ड्रीम रेड और सिरेमिक के विकल्प में उपलब्ध होगा। दोनों ही फोन 1अप्रैल से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

Oppo R15 और R15 ड्रीम मिरर एडिशन का विवरण

मॉडल Oppo R15 Oppo R15 Dream Mirror
डिस्प्ले 6.28-इंच (2280 × 1080 pixels) Full HD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो OLED डिस्प्ले 6.28-इंच (2280 × 1080 pixels) Full HD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो OLED डिस्प्ले
प्रोसेसर ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P20 12nm प्रोसेसर (Quad 2GHz Cortex A73 + Quad 2GHz Cortex A53 CPUs), ARM Mail-G72 MP3 GPU के साथ ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P20 14nm प्रोसेसर (Quad 2.2GHz Kryo 260 + Quad 1.8GHz Kryo 260 CPUs), Adreno 512 GPU के साथ
रैम 6GB 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB तक बढ़ा सकते है 128GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरेओ आधारित Color OS 5.0 एंड्राइड ओरेओ आधारित Color OS 5.0
सेल्फी कैमरा 20MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा, f/2.0 अपर्चर 20MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा, f/2.0 अपर्चर
रियर कैमरा 16MP रियर कैमरा, LED Flash, f/1.7 अपर्चर, 1/2.6″ Sony IMX519 सेंसर, 1.22μm pixel साइज़, EIS 16MP रियर कैमरा, LED Flash, f/1.7 अपर्चर, 1/2.6″ Sony IMX519 सेंसर, 1.22μm pixel साइज़, EIS
बैटरी 3450mAh बैटरी, VOOC फ़्लैश  चार्जिंग के साथ 3400mAh बैटरी, VOOC फ़्लैश  चार्जिंग के साथ
माप और वजन 155.1 × 75.2 × 7.4mm; 175g 155.3 × 75.0 × 7.5mm; 175g
अन्य 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB Type-C 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB Type-C
कीमत Rs. 30,800 लगभग Rs. 33,800 लगभग

10 Best Phones with iPhone X Like Notch Display

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version