OPPO Find X8 Pro रिव्यु: एक ही पैकेज में स्टाइल, कैमरा और परफॉरमेंस

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कई वर्षों के बाद भारतीय बाजार OPPO की Find सीरीज़ ने दमदार वापसी की है। इस सीरीज़ का OPPO Find X8 Pro स्मार्टफोन, फ्लैगशिप सेगमेंट में सभी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। ये भारत का पहला ड्यूल पेरिस्कोप सिस्टम वाला फ़ोन है, जो बाकी फ़ोन के बाकी सभी क्षेत्रों – फिर चाहे वो कैमरा हो, परफॉर्मेंस, डिस्प्ले, या फिर सॉफ्टवेयर में प्रीमियम अनुभव देने का वादा करता है।

OPPO इस वापसी को यादगार बनाना चाहता है। हम पिछले कुछ हफ़्तों से OPPO Find X8 Pro को इस्तेमाल कर रहे हैं और हमने इसकी क्षमताओं को परखा है—चाहे वो परफॉरमेंस हो, कैमरे हों, या फिर इसकी बारीक से बारीक डिटेल। तो बिना किसी देरी के, आइए OPPO Find X8 Pro के इस डिटेल रिव्यु की तरफ बढ़ते हैं।

OPPO Find X8 Pro कीमतें और उपलब्धता

OPPO Find X8 Pro की कीमत ₹99,999 है। इस कीमत पर इसका 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होगा और इसका केवल यही एक वैरिएंट आया है। ये फ़ोन दो रंगों —Pearl White (सफ़ेद) और Space Black (काले) में Flipkart, OPPO eStore, और अन्य ऑफलाइन स्टोरों पर उपलब्ध होगा।

OPPO इस पर 10% बैंक डिस्काउंट और ₹5,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। OPPO के लॉयल यूज़र्स के लिए अन्य ₹3,000 का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। इस सबके बाद इस फ़ोन की कीमत ₹84,999 रह जाएगी।

खूबियाँ

  • IP68/IP69 रेटिंग के साथ प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी
  • शानदार डिस्प्ले, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस
  • MediaTek Dimensity 9400 के साथ स्मूथ परफॉरमेंस  
  • 5 OS + 6 सिक्योरिटी अपडेट  
  • स्मूथ सॉफ्टवेयर और कई AI फ़ीचर  
  • अच्छे स्टीरियो स्पीकर
  • बेह्तरीन कैमरा परफॉरमेंस

खामिंयाँ

  • ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होता, तो बेहतर था
  • पावर और वॉल्यूम बटन बहुत ऊपर हैं।
  • बिल्ट-इन मैक्रो मोड बहुत अच्छा नहीं है।
  • AI ज़ूम प्राकृतिक नहीं लगता

OPPO Find X8 Pro रिव्यु: डिज़ाइन और बिल्ड

OPPO Find X8 Pro में बेस मॉडल से थोड़ी बड़ी 6.78-इंच की डिस्प्ले है, इसका वज़न 215 ग्राम और मोटाई 8.24 mm है। ये एक बड़ा और थोड़ा भारी डिवाइस है, लेकिन कर्व्ड बैक के साथ इसे पकड़ पाना आसान हो जाता है। साथ ही इस वज़न के साथ भी ये हाथ में भारी महसूस नहीं होता, यानि फ़ोन का वज़न अच्छे से हर तरफ बांटा हुआ है।

फ्रंट और बैक ग्लास के साथ सुरक्षित है और ये फ़ोन IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ 1.5m पानी की गहराई में 30 मिनटों तक टिक सकता है। मेरे इस्तेमाल के दौरान मैंने कई बार इस पर पानी दाल दिया है, लेकिन ये खराब नहीं हुआ।

पोर्टा वही साधारण है, नीचे की तरफ Type-C 3.2 Gen 1 पोर्ट, ड्यूल नैनो सिम ट्रे स्लॉट, स्पीकर और दो माइक्रोफोन हैं। ऊपर की तरफ IR ब्लास्टर और अन्य दो माइक्रोफोन हैं। पावर और वॉल्यूम बटन दायीं साइड पर हैं, लेकिन ये थोड़ा ऊपर दिए गए हैं, जिससे इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

इसमें बायीं साइड पर अलर्ट स्लाइडर है, जिससे फ़ोन को रिंग, वाइब्रेट और साइलेंट मोड के बीच में स्विच करना काफी आसान है। ये ऊपर पंच – होल बटन के पास इसका लाइव अलर्ट भी शो करता है, जब आप ऐसा करते हैं।

कैमरा बंप पहले की तुलना में पतला है और कैमरा मॉड्यूल की किनारी चारों ओर से उभरी हुई है। हमें रिव्यु के लिए सफ़ेद रंग का मॉडल मिला है, जिसमें एक पैटर्न है, और कंपनी का कहना है कि ये पैटर्न हर सफ़ेद रंग के मॉडल में अलग है। वहीँ काले रंग का मॉडल साधारण और प्लेन है। फ्रंट पर Oppo ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया है, लेकिन रियर पैनल पर ग्लास प्रोटेक्शन है या नहीं, ये स्पष्ट नहीं है।

OPPO Find X8 Pro रिव्यु: डिस्प्ले

OPPO Find X8 Pro में 6.78-इंच LTPO BOE AMOLED डिस्प्ले है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 2780 x 1264 रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। ये डिस्प्ले माइक्रो क्वाड कर्व्ड है, जिसके साथ स्वाइप करते समय स्मूथ जेस्चरों का अनुभव मिलता है।  

साथ ही इसकी वजह से बेज़ेल भी फ्लैट डिस्प्ले के मुकाबले में थोड़े मोटे लगते हैं। हालांकि, कर्व्ड डिज़ाइन जेस्चर के लिए ज़्यादा स्मूथ लग सकता है लेकिन ये पूरी तरह से व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर है।

LTPO पैनल होने के कारण रिफ्रेश रेट कंटेंट के अनुसार ऊपर नीचे होता है, जिससे बैटरी बचाने में भी मदद मिलती है। Find X8 Pro का LTPO पैनल कम रौशनी में भी काफी अच्छे से काम करता है, जबकि कुछ स्मार्टफोन केवल बाहरी रौशनी में भी सही तरीके से काम कर पाते हैं।

इसमें आम तौर ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स से हाई ब्राइटनेस मोड में 1600 निट्स तक जाते हैं और HDR के लिए 4500 निट्स तक। मेरी टेस्टिंग के दौरान, डिस्प्ले आउटडोर और इंडोर, दोनों में काफी ब्राइट थी। साथ ही अलग अलग एंगल से देखने पर ब्राइटनेस में उतना ख़ास फर्क भी नहीं दिखता।

ये डिस्प्ले 2160 Hz PWM डिमिंग का इस्तेमाल करती है, जिससे लो ब्राइटनेस में फ्लिकर कम होते हैं। साथ ही ये स्क्रीन कई HDR फॉर्मेट को सपोर्ट करती है, जिसमें Dolby Vision, HDR10, HDR10+, और HLG शामिल है। इसके अलावा ये TUV Rheinland Eye Comfort 4.0 सर्टिफाइड भी है।

इसका अडैप्टिव टोन फीचर आसपास की लाइटिंग को देखते हुए ब्राइटनेस को एडजस्ट करने में सक्षम है और स्क्रीन रिटेंशन फीचर के साथ जब तक डिवाइस इस्तेमाल होता है, उस समय तक वो ब्राइटनेस बनी रहती है। ये 1.5K रेज़ॉल्यूशन के साथ आया है, लेकिन बैटरी को थोड़ा और लम्बे समय तक चलाने के लिए आप इसमें 1080p रेज़ॉल्यूशन का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा आप Dolby Vision में वीडियो देख सकते हैं और रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

OPPO Find X8 Pro रिव्यु: स्पीकर और हैप्टिक्स

OPPO Find X8 Pro में काफी बेहतरीन स्पीकर हैं, जिनसे काफी साफ़ और लाउड साउंड मिलता है। इस शानदार डिस्प्ले के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के कॉम्बिनेशन से कंटेंट स्ट्रीमिंग का अनुभव और बेहतर हो जाता है।

इसमें हैप्टिक्स भी अच्छे हैं, और UI के साथ इस्तेमाल करने पर मुझे इनके साथ एक अच्छा अनुभव मिला, लेकिन Pixel फोनों की तुलना में ये थोड़े कम लगते हैं। अगर ये थोड़े और टाइट व सटीक हों, तो और बेहतर है।

OPPO Find X8 Pro रिव्यु: सॉफ्टवेयर

OPPO Find X8 Pro ColorOS 15 पर काम करता है, जो Android 15 आधारित है और इसके साथ आपको 5 साल तक बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट व 6 सालों तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। सॉफ्टवेयर यहां पर एक अच्छा और स्मूथ एक्सपीरियंस देता है, एनीमेशन भी काफी अच्छे हैं और ढेरों कस्टमाइज़ेशन के विकल्प भी हैं। हालांकि ट्रांज़िशन उतना स्मूथ नहीं है।

इतनी ऊँची कीमत देने के बाद भी, इसके आप प्रीइंस्टॉल्ड ब्लोटवेयर मिलेगा, जो थोड़ा निराश कर सकता है। ऐप मार्किट और ग्लोबल सर्च में ढेरों एड्स (विज्ञापन) भी हैं। इसके अलावा Phone Manager ऐप भी पुश नोटिफिकेशन भेजता रहता है।  

हालांकि इसमें से अधिकतर डिसएबल किये जा सकते हैं, लेकिन फिर भी ये बेकार की परेशानी है। ये अनुभव यहां थोड़ा सुधारा जा सकता था, लेकिन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस फिर भी स्मूथ और अच्छा है।

AI फ़ीचर

ColorOS 15 में साफ़ और स्मूथ यूज़र इंटरफ़ेस के अलावा ढेरों AI फ़ीचर भी आपको मिलेंगे, जो काई उपयोगी हैं और कुछ कैमरा में मिलते हैं, जिनके साथ आप कई मस्ती कर सकते हैं, जैसे AI स्टूडियो ऐप।

गूगल का Circle to Search फ़ीचर यहां आप सर्किल करके किसी भी टेक्स्ट या फोटो में दिखने वाले ऑब्जेक्ट के बारे में गूगल पर सर्च करने की अनुमति देता है।

Google Gemini के साथ आप रिमाइंडर लगाना, सवाल पूछना जैसे काम आसानी से बोलकर कर सकते हैं।

AI Writer, जिसे आप साइडबार से एक्सेस कर पाएंगे, के साथ आप नोट्स बनाने या ट्विटर पर पोस्ट जारी करने के लिए टेक्स्ट बना सकते या जेनेरेट कर सकते हैं और इसकी टोन भी चुन सकते हैं, जैसे फॉर्मल, पोलाइट, कैज़ुअल, इत्यादि। इसी फीचर में आप इस टेक्स्ट को proofread विकल्प के साथ चेक कर सकते हैं या Rewrite (दोबारा लिखने) को कह सकते हैं।

AI Recording Summary कॉल रिकॉर्डिंग या किसी मीटिंग की रिकॉर्डिंग में से आपके लिए समरी और ट्रांसक्रिप्शन बना सकती है और इसमें कई भाषाओं का सपोर्ट भी है। मेरे इस्तेमाल के दौरान ये समरी काफी सटीक थीं।

AI Summary के साथ आप वेबपेज के कंटेंट की भी समरी बना सकते हैं और AI Speak फीचर आपके लिए इस समरी या वेबपेज के कंटेंट को पढ़ सकता है। इन फीचरों के साथ ज़रूरी काम काफी समय बचाते हुए किया जा सकता है।

AI Assistant for Notes फीचर आपको कई फॉर्मेट के विकल्प देता है, जैसे बुलेट पॉइंट्स में या टेबल के साथ नोट्स तैयार करना। साथ ही ये टेक्स्ट को बेहतर तरीके से और विस्तार से बनाता है और आप इसकी भी टोन चुन सकते हैं।

AI Studio Reimagine फीचर आपको फ़ोन में AI Studio ऐप में मिलेगा। इसके साथ आप अपने साधारण फोटो को कई स्टाइलों में बदल सकते हैं, जैसे – Game, GTA, Line Art, Alebrije, Mosaic, Coffee, Fairy Tale, Sand, Picasso, Manga, American, Van Gogh, Watercolor, Oil Painting, Clay, Metal, 3D Cartoon, Felted Doll, और Crayon Drawing।

आप इस ऐप से अपने लिए AI पोर्ट्रेट भी बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपक्को Oppo अकाउंट बनाना होगा। AI पोर्ट्रेट्स के लिए क्रेडिट देने होते हैं, जो आपको Oppo account के साथ फ्री में मिलते हैं।

इसके अलावा गैलरी ऐप में AI Eraser, जिससे आप फोटो में से अनचाही चीज़ हटा सकते हैं, AI Photo Remaster, जिसके साथ ब्लर हिस्से को साफ़ किया जा सकता है और Clarity Enhance जिसके साथ फोटो में क्लैरिटी थोड़ी बढ़ जाती है, भी मिलते हैं। इसके अलावा इनमें सबसे उपयोगी फ़ीचर मुझे लगा AI Reflection Remover, जब भी हम किसी कांच के दूसरी तरफ से फोटो लें या किसी डिवाइस या टीवी की फोटो लें, तो उसमें हमें अपनी परछाईं दिखती है और ये फ़ीचर उसी रिफ्लेक्शन को हटाने का काम करता है। हालांकि ये किसी किसी फोटो में से पूरी तरह रिफ्लेक्शन को नहीं हटा पाता।

इन सबके अलावा, इस बार नया Documents फीचर भी है, जो कई फाइल फॉर्मेट सपोर्ट करता है, जिसमें PDFs और PPTs भी शामिल हैं। आप इस ऐप के द्वारा डाक्यूमेंट्स की समरी निकाल सकए हैं और AI का इस्तेमाल करके इसके एडिट भी कर सकते हैं।

OPPO Find X8 Pro रिव्यु: बॉयोमीट्रिक्स

OPPO Find X8 Pro में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है, लेकिन इसे काफी नीचे दिया गया है, जिससे इसे इस्तेमाल करना, थोड़ा मुश्किल है, ख़ासतौर से तब जब पावर बटन काफी ऊपर है। मुझे लगता है कि OPPO ने पावर बटन को दायीं साइड पर थोड़ा ऊपर स्थित Quick Button के कारण ऊपर रखा है। हालांकि बेस मॉडल Oppo Find X8 में भी ये ऊपर ही है, जिसमें Quick button नहीं है।

इसके अलावा इसमें 2D फेस अनलॉक भी है, जो दिन के समय में तो अच्छा काम करता है, लेकिन रौशनी कम होते ही स्क्रीन लाइट का इस्तेमाल। करता है ये बहुत सुरक्षित नहीं लगता, इसीलिए हम केवल फिंगरप्रिंट सेंसर इस्तेमाल करने की सलाह देंगे।

OPPO Find X8 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस

OPPO Find X8 Pro में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है, जो एक बड़े कोर आर्किटेक्चर पर बना है। इसमें 1x 3.63 GHz Cortex-X925, 3x 3.30 GHz Cortex-X4, और 4x 2.40 GHz Cortex-A720 कोर शामिल हैं। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Mali-G925 Immortalis-MC12 GPU है।

इस स्मार्टफोन में 16 GB LPDDR5X/5T रैम है, जो 10.7 GB/s की स्पीड पर क्लॉक्ड है और 512 GB UFS 4.0 स्टोरेज है। ये केवल इसी स्टोरेज विकल्प में भारत में आया है।

सिंथेटिक बेंचमार्क  

बेंचमार्क टेस्टों में Dimensity 9400 ने काफी अलग अलग परिणाम दिखाए हैं, जो इस पर निर्भर है कि परफॉरमेंस मोड इनेबल है या नहीं। नतीजे आप नीचे देख सकते हैं –

बेंचमार्क बैलेंस्ड मोड परफॉरमेंस मोड
AnTuTu v102,304,2352,691,623
Geekbench 6 (CPU)Single-Core: 2,733
Multi-Core: 8,024
Single-Core: 2,746
Multi-Core: 8,389
Geekbench 6 (GPU)OpenCL: 20,791
Vulkan: 23,321
OpenCL: 22,139
Vulkan: 25,368
AnTuTu v10 Storage TestScore: 257,742
Seq Read: 4,217.3 MBps; Seq Write: 3,519.7 MBps
N/A
Wild Life Extreme TestScore: 6,308
Avg FPS: 37.77
Score: 6,295
Avg FPS: 37.70
Wild Life Extreme Stress TestBest Loop: 5,561
Lowest Loop: 3,057
Stability: 55%
Best Loop: 6,354
Lowest Loop: 2,673
Stability: 42.1%
Wild Life Stress TestBest Loop: 11,812
Lowest Loop: 11,684
Stability: 98.9%
N/A
CPU Throttling Test30-Thread, 10-Min: 
Avg GIPS: 406,027
Throttled to 79%
50Thread, 30-Min: 
Avg GIPS: 417,416
Throttled to 53%

हालांकि ये ध्यान रखें कि ये केवल सिंथेटिक बेंचमार्क हैं, वास्तव में इस्तेमाल करने ें इसका अनुभव और परफॉरमेंस अलग होंगे और इस मामले में OPPO Find X8 Pro काफी बेहतरीन है। इसका प्रमाण आप नीचे गेमिंग के नतीजों में देख सकते हैं। .

गेमिंग परफॉरमेंस  

गेमिंग की बात करें तो, OPPO Find X8 Pro विभिन्न गेमों में काफी अच्छा परफॉरमेंस देता है। COD: Warzone Mobile को मैंने High ग्राफ़िक्स सेटिंग्स के साथ देखा। इसका रेज़ॉल्यूशन और शैडो क्वॉलिटी भी High थी।

इसमें मुझे 58 एवरेज FPS मिला, जिसमें अधिकतम तापमान 39.3°C था और 4.57W औसतन पावर ड्रॉ था। हालांकि डिवाइस पीक ग्राफ़िक्स को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन गेमिंग का अनुभव काफी स्मूथ रहा।

BGMI को मैंने Smooth + Extreme+ (90FPS) सेटिंग्स पर खेला, जिसमें एवरेज FPS 89 रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान 38.2°C था और 2.79W एवरेज पावर ड्रॉ रहा।

तो कुल मिलाकर, Find X8 Pro पर गेमिंग काफी स्मूथ है और कोई ख़ास हीटिंग की समस्या भी नहीं आती COD: Warzone Mobile में पीक सेटिंग्स नहीं लगा सके, इसके अलावा अन्य सभी टाइटल जैसे Genshin Impact, BGMI और Honkai: Star Rail काफी स्मूथ चले।  

OPPO Find X8 Pro रिव्यु: कैमरे

Oppo Find X8 Pro में चार रियर कैमरा हैं और एक आगे की तरफ पंच – होल में मौजूद है। रियर पैनल पर सभी कैमरे 50MP रेज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं, केवल फ्रंट सेंसर 32 MP का है। इस कैमरा सेटअप में आपको 06x से लेकर 6x optical zoom तक की वाइड ज़ूम रेंज मिलती है, जो 15 mm से 135 mm तक की फोकल लेंथ कवर करती है।

मुख्य कैमरा

OPPO Find X8 Pro का मुख्य कैमरा 50 MP Sony LYT 808 (1/1.4-इंच) का है, जो f/1.6 लेंस और OIS के साथ आता है। ये कैमरा दिन हो या रात, दोनों में काफी अच्छा काम करता है, जिसमें आपको वाइब्रेंट रंगों, प्राकृतिक स्किन टोन और काफी बारीकी डिटेल के साथ फोटो मिलेगी। इन तस्वीरों में अच्छी HDR देखने को मिलेगी, लो – लाइट में में भी ये कैमरा कम से कम नॉइज़ और अच्छे एक्सपोज़र के साथ काफी बेहतरीन परफॉरमेंस देता है।

ज़ीरो शटर और लाइव फोटो

इसका जीरो शटर लैग फ़ीचर Live Photos फंक्शन के साथ आया है, जिसमें ये कैमरा शटर दबाने के पहले के 1.5 सेकेंड और बाद के 1.5 सेकेंड को कैप्चर करता है, तो कुल 3 सेकेंड।  

ये किसी भी तेज़ी से हिलने-डुलने वाले ऑब्जेक्ट की तस्वीर क्लिक करने के लिए काफी उपयोगी है, जैसे कोई जानवर पक्षी या बहता पानी। इसके नतीजे काफी अच्छे होते हैं और लो – लाइट में भी अच्छे फोटो मिलते हैं। ये फ़ीचर फ्रंट कैमरा के साथ भी काम करता है।

3-second live photo
3-second live photo

एक्शन मोड

Action Mode के साथ भी आप तेज़ी से हिलते हुए ऑब्जेक्ट को हाई शटर स्पीड के साथ बिना ब्लर के अच्छे से क्लिक कर सकते हैं। हालांकि इसमें कॉन्ट्रास्ट थोड़ा ज़्यादा नज़र आता है, इसके उदाहरण आप नीचे देख सकते हैं:

अल्ट्रा वाइड

50 MP Samsung ISOCELL JN5 अल्ट्रा वाइड कैमरा, f/2.0 अपर्चर और 120-डिग्री FOV और ऑटोफोकस के साथ आता है। ये दिन के समय में अच्छे HDR और काफी कम नॉइज़ के साथ अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। हालांकि लो – लाइट में इससे ली गयी फोटोज़ में थोड़ी नॉइज़ दिखने लगती है, और तस्वीर थोड़ी सॉफ्ट हो जाती है।

3x पेरिस्कोप

इसका 3x पेरिस्कोप लेंस भी एक 50 MP Sony IMX882 सेंसर है, जो 73mm फोकल लेंथ और f/2.65 अपर्चर है। ये लेंस W-स्टाइल पेरिस्कोप डिज़ाइन, के साथ इसमें लगा है, जो टेट्राप्रिज़्म सिस्टम द्वारा लाइट को बाउंस करता है। इसमें OIS भी है।

दिन की रौशनी में 3x काफी अच्छी डायनामिक रेंज के साथ अच्छे शॉट्स लेता है। हालांकि लो – लाइट में इसकी परफॉरमेंस उतनी अच्छी नहीं है, डिटेल थोड़ी सॉफ्ट हो जाती हैं, लेकिन भी इमेज क्वॉलिटी आपको सोशल मीडिया लायक मिल जाती है। HDR भी इन तस्वीरों में अच्छा है, लेकिन हाईलाइट को थोड़ा और नियंत्रित किया जा सकता है।

6x पेरिस्कोप

इसका 6x पेरिस्कोप लेंस, इस स्मार्टफोन का एक बेहतरीन ज़ूम लेंस है। ये 50 MP Sony IMX858 (1/2.51-इंच) कैमरा 135 mm लेंस, OIS और ऑटोफोकस के साथ काफी अच्छे डिटेल शॉट्स लेता है, जिसमें रंग काफी अच्छे आते हैं और HDR भी अच्छा है।

6x ज़ूम दूर से काफी अच्छे बैलेंस के साथ फोटो क्लिक करता है। इमेज क्वॉलिटी शार्प है और ज़ूम करके देखने पर भी क्वॉलिटी बनी रहती है। हमने 300 mm (13.3x) और 600 mm (26.6x) पर भी कुछ शॉट्स लिए हैं, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं –

हालांकि छोटा अपर्चर (f/4.3) होने के कारण लो लाइट में परफॉरमेंस थोड़ी मुश्किल हो जाती है, जिनमें नॉइज़ दिखाई पड़ती है। इस सबके बावजूद भी इस लेंस की परफॉरमेंस कमाल की है।

सेल्फी

OPPO Find X8 Pro के साथ सेल्फी काफी अच्छी है। इसमें 32 MP फ्रंट कैमरा है। HDR परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है और रंग वाइब्रेंट है। बदलती लाइटिंग परिस्थितियों में भी ये अच्छा काम करता है। नीचे दी गयी फोटोज़ में आप देख सकते हैं कि चेहरे की डिटेल काफी अच्छे से आयी है। इसमें कई ब्यूटी मोड भी हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं और पोर्ट्रेट मोड के साथ भी ये कैमरा अच्छी एज डिटेक्शन करके आपको बेहतरीन पोर्ट्रेट सेल्फी देता है।  

AI टेलीस्कोपिक ज़ूम

AI टेलीस्कोपिक ज़ूम फीचर यहां ज़ूम फोटोज़ के लिए है, जिससे आप 10x या उससे और ज़्यादा ज़ूम में भी फोटो ले सकते हैं। AI के साथ कैमरा डिटेल और शार्पनेस को फोटो में थोड़ा और बढ़ा देता है और आर्टिफैक्ट्स या ब्लर इफेक्ट्स को कम करता है, जो इतने हाई ज़ूम लेवल पर अक्सर हो जाते हैं।

मैक्रो

Find X8 Pro से मैक्रो शॉट्स 6x पेरिस्कोप लेंस द्वारा काफी शानदार आते हैं, जिसका कम से कम फोकस डिस्टेंस 35cm है। इसके साथ ये बेहद शानदार क्लोज़ अप शॉट्स लेता है। ये 70cm मिनिमम फोकस डिस्टेंस के साथ आने वाले इसके 3x पेरिस्कोप लेंस से काफी बेहतर है। मैक्रो मोड के साथ ये 3x लेंस प्राइमरी लेंस का इस्तेमाल करके तस्वीर को क्रॉप करता है। कभी कभी इससे क्वॉलिटी गिर जाती है और फोटो को डिजिटली शार्प किया जाता है। बेहतर होगा आप मैक्रो शॉट्स के लिए6x लेंस का इस्तेमाल करें।

पोर्ट्रेट्स

OPPO Find X8 Pro काफी अच्छी पोर्ट्रेट फोटोग्राफी करता है, जिसमें आप अलग अलग फोकल लेंथ के साथ कई तरह के शॉट्स ले सकते हैं। इसका Hasselblad portrait mode स्किन टोन को नेचुरल रखता है, बैकग्राउंड में सॉफ्ट बोकेह इफ़ेक्ट मिलता है और रंग भी अच्छे नज़र आते हैं।

पोर्ट्रेट्स के लिए आपको 23mm, 35mm, 48mm, 73mm, 85mm, और 135mm फोकल लेंथ के साथ कई लेंस के विकल्प मिलते हैं। मुझे ज़्यादा 3x, 6x, और 48mm फोकल लेंथ के साथ 2x पसंद आये। इनके साथ आपको स्मूथ बोकेह इफ़ेक्ट (बैकग्राउंड ब्लर) और काफी अच्छे से सब्जेक्ट पर फोकस रखते हुए, बेहतरीन पोर्ट्रेट्स मिलते हैं।

इसके अलावा कैमरा फिल्म सिमुलेशन जैसे CC Film, NC Film, और NH Film को भी सपोर्ट करता है। इसमें एक सॉफ्ट लाइट फीचर भी है, जो बैकलिट सब्जेक्ट्स के लिए काफी अच्छे से काम करता है।

Master Mode

Master Mode आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए प्रेरित करता है, जिसमें शार्पनेस, सैचुरेशन, कॉन्ट्रास्ट और विग्नेट्टिंग जैसी चीज़ों पर शूट करने से पहले कंट्रोल मिलता है। ये आपको दो मोडों RAW Auto और RAW Pro में शूट करने की अनुमति देता है।  

RAW Pro Mode आपको ISO, शटर स्पीड, और फोकस जैसे फीचरों में मैन्युअल अड़जस्टमेंस करने का अवसर देता है। वहीँ RAW Auto Mode में ये सब ऑटोमैटिक यानि स्वत: चलते हैं, हालाँकि तब भी आपके पास कंट्रोल रहता है।

हालांकि Master Mode में Night Mode, एक्शन मोड या कोई अन्य फैंसी फ़ीचर नहीं मिलता। लेकिन फिर भी ये Pro मोड की तकनीकियों में न जाते हुए प्रोफेशनली काफी अच्छी फोटोग्राफी करने का अवसर देता है।  

Master Mode से ली गयी तसवीरें थोड़ी सॉफ्ट होती हैं, लेकिन देखने में काफी सुन्दर लगती हैं, मुझे इससे फोटो लेने में काफी मज़ा आया, आप इसके सैंपल नीचे देख सकते हैं।

क्विक बटन

इस फ़ोन में Quick Button काफी उपयोगी है, लेकिन इसके लिए चुनी गयी जगह काफी परेशानी देती है। वैसे इसे दो बार दबाकर आप कैमरा ऐप खोल सकते हैं, और एक बार दबाकर फोटो या वीडियो बना सकते हैं।  

इस पर क्लिक करते ही ये काफी अच्छा और एक्टिव रेस्पॉन्स देती है, लेकिन वहीँ जिनके हाथ थोड़े काँपते हैं, उन्हें इसके साथ फोटो कैप्चर करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। ये बटन टच सेंसिटिव है, जिसके साथ आप स्लाइड करते हुए ज़ूम भी कर सकते हैं।

वीडियो

OPPO Find X8 Pro से आप 4K30 और 4K60 HDR (Dolby Vision) वीडियो बना सकते हैं। वीडियो बनाते हुए भी चारों लेंस के बीच में स्विच करना काफी आसान है, और इसमें कोई एक्सपोज़र शिफ्ट भी नहीं दिखता।  

4K30 और 4K60, दोनों में स्टैबिलाइज़ेशन काफी अच्छी है। कैमरा लो लाइट में भी अच्छी वीडियो रिकॉर्ड करता है, जिसमें HDR भी अच्छा है। OPPO Find X8 Pro में 4 स्टूडियो लेवल माइक भी हैं, जिनके साथ ऑडियो क्वॉलिटी भी काफी अच्छी मिलती है।

OPPO Find X8 Pro रिव्यु: बैटरी लाइफ और चार्जिंग

OPPO Find X8 Pro 5,910 mAh की बैटरी के साथ आता है। काफी ज़्यादा इस्तेमाल, जिसमें 3 घंटे कैमरा कस इस्तेमाल, गेमिंग, और आउटडोर में काफी उपयोग करने के बाद भी डिवाइस 4.5 से 5 घंटों का स्क्रीन टाइम दे पाया। ये काफी अच्छा है, ख़ासतौर से पूरे समय 5G नेटवर्क पर चलने के बाद।

बाकी साधारण इस्तेमाल जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, म्युज़िक स्ट्रीमिंग और कुछ समय गेमिंग के साथ ये फ़ोन 8 घंटों का स्क्रीन टाइम देने में सक्षम है। वहीँ साधारण तौर पर इस्तेमाल करने पर ये फ़ोन 9-10 घंटों का स्क्रीन टाइम देता है।

Left: Outdoor heavy use with 5G and max brightness; Right: Moderate usage with mostly Wi-Fi and some 5G

इस फ़ोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बॉक्स में 80W SUPERVOOC चार्जर मुफ्त मिलता है, जिसके साथ चार्ज होने में इसे लगभग 55 मिनट का समय लगता है।  

Find X8 Pro PD (Power Delivery) चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, हालांकि इसकी स्पीड अभी स्पष्ट नहीं है। OPPO Find X8 Pro में 50W magnetic wireless चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको OPPO Find X8 Pro खरीदना चाहिए ?

Smartprix रेटिंग: 8.2/10

डिज़ाइन और बिल्ड: 8/10

डिस्प्ले और स्पीकर: 9/10

सॉफ्टवेयर: 9/10

हैप्टिक्स:7/10

बॉयोमीट्रिक्स: 7/10

परफॉरमेंस: 9/10

कैमरे: 8.5/10

बैटरी लाइफ और चार्जिंग: 8/10

OPPO Find X8 Pro एक फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर लगभग सभा बॉक्स टिक करता है। इसमें एक शानदार डिस्प्ले, दमदार परफॉरमेंस और एक भरोसेमंद बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा अपने बेहतरीन कैमरा सेटअप और फ़ास्ट के साथ ये इस बजट में एक मज़बूत दावेदार है। इसके अलर्ट स्लाइडर और AI फंक्शनालिटी जैसे फीचरों के साथ ये रोज़ के कामों के लिए काफी सुविधाजनक भी होगा। ₹99,999 (या ऑफरों के साथ ₹84,999) की कीमत पर ये फ़ोन एक प्रीमियम और अच्छा अनुभव देता है।

हालांकि फिर भी अगर आप अन्य विकल्प देखना चाहते हैं, तो इस बजट में iPhone 16 Pro, Pixel 9 Pro, या आने वाला vivo X200 Pro अच्छे प्रतियोगी हैं। लेकिन फिर भी OPPO Find X8 Pro उनके लिए एक स्मार्ट विकल्प है, जो हर तरह से फ्लैगशिप का अनुभव चाहते हैं, ख़ासतौर से सॉफ्टवेयर, कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग में।


Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageGoogle Pixel 9 Pro रिव्यु: प्रीमियम और आकर्षक कॉम्पैक्ट फ़ोन ?

Google Pixel 9 सीरीज़ पिछले महीने आ चुकी है। लेकिन अब इस सीरीज़ में शामिल हुआ है Android 15 और Pixel फोनों की खासियत ये है कि इनमें आपको स्टॉक एंड्रॉइड मिलता है, जिसका अनुभव काफी क्लीन है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन – Google Pixel 9 Pro XL, Pixel 9 Pro और Pixel 9 …

ImageOppo Find X8 रिव्यु: प्रीमियम डिज़ाइन के साथ बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस

Oppo की Find X सीरीज़ हर बार भारत में नहीं आती, लेकिन इस बार पिछले महीने चीन में Find X8 सीरीज़ को लॉन्च करने के बाद आज कंपनी ने Find X8 और Find X8 Pro को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। ये Android फ़ोन अपने डिज़ाइन और कैमरों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ …

ImageOppo Reno10 Pro रिव्यु: क्या बेहतरीन कैमरा काफी है ?

OPPO Reno10 Pro 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक द्वारा रेटिंग: 3.7/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियां खामियां OPPO अपने स्मार्टफोनों के साथ अपने ग्राहकों को एक अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने की कोशिश करता है, ख़ासतौर से Reno सीरीज़ में। इस बार भी Oppo इसी कोशिश के साथ नयी Reno 10 सीरीज़ लेकर आया …

ImageOppo Find X8 और Find X8 Pro Android 15 और Hasselblad कैमरा सिस्टम के साथ लॉन्च – जानें क्या है ख़ास

OPPO ने आज भारत में अपने नए फ्लैगशिप फ़ोन Oppo Find X8 और Find X8 Pro को लॉन्च किया है। ये दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 के साथ आने वाले भारत में पहले फ़ोन हैं। इसके अलावा इनमें 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 16GB तक की रैम और Hasselblad कैमरा सिस्टम जैसे फ़ीचर हैं। साथ ही इनमें …

ImageOPPO Find X8 Pro: इसके आकर्षक डिज़ाइन की पहली झलक यहां देखें

TL; DR OPPO Find X8 और Find X8 Pro विश्व स्तर पर 21 नवंबर को लॉन्च होने वाले हैं और ये इस साल की पहली Oppo Find सीरीज़ होगी जो अंत्तराष्ट्रीय स्तर पर पेश की जाने वाली है। दोनों स्मार्टफोनों में नए डिज़ाइन और अनोखे फ़ीचर मौजूद हैं। हमारे पास Find X8 Pro रिव्यु के लिए …

Discuss

Be the first to leave a comment.