Home न्यू लांच Oppo Find X 92.25 स्क्रीन-टू-रेश्यो और पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ हुआ...

Oppo Find X 92.25 स्क्रीन-टू-रेश्यो और पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ हुआ पेश; भारत में होगा 12 जुलाई को लांच

0

2018 के सबसे बहुप्रीक्षित स्मार्टफ़ोनों में से एक Oppo Find X से आखिरकार पर्दा उठ गया है। इस साल कैमरा सेटअप के मामले में जो बदलाव देखने को मिले है Oppo Find X में भी आकर्षक कैमरा सेटअप दिया गया है। Oppo द्वारा पेश किये गये Find X में आपको बेहतरीन डिजाईन, पावरफुल हार्डवेयर और अभी तक का सबसे बेस्ट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है।

Oppo Find X के मुख्य आकर्षण:

  • 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला पॉप-अप 16MP+20MP ड्यूल रियर कैमरा
  • काफी पतले बेज़ेल वाली 6.4-इंच FHD+ डिस्प्ले
  • नवीनतम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट
  • 3D फेसिअल स्कैनर
इमेज क्रेडिट: The Verge

Oppo ने कहा है की,” Oppo स्मार्टफ़ोनों की प्रीमियम सीरीज की ही तरह, Find-सीरीज भी अपने बहतरीन स्पेसिफिकेशन, नयी क्रिएटिव टेक्नोलॉजी और आर्टिस्टिक डिजाईन के कारण यूजर को एक आल-राउंड फ्लैगशिप ग्रेड परफॉरमेंस प्रदान करती है।”

यह भी पढ़िए: LG X5 (2018) हुआ 4500mAh और एंड्राइड ओरियो के साथ लांच

Oppo Find X के स्पेसिफिकेशन

Oppo Find X में सबसे बड़ा आकर्षण है इसका क्रिएटिव पॉप-अप कैमरा सेटअप। फोन में आपको 16MP का प्राइमरी तथा 20MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 25MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। पॉप-अप मोडुल में आपको 3D फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। यहाँ पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा नहीं दी गयी है।

इमेज क्रेडिट: The Verge

यह भी पढ़िए: Apple iOS 12 बीटा: कैसे करे अपने फोन को iOS 12 बीटा में अपडेट

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Find X में आपको सामने की तरफ बिना नौच वाली 6.4-इंच की OLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन के साथ पेश की गयी है। डिस्प्ले के तीन तरफ बहुत ही पतला बेज़ेल दिया गया है सिर्फ नीचे की तरफ बेज़ेल देखने को मिलता है। डिवाइस का आधिकारिक स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92.25% है। प्रदर्शन की बात करे तो डिवाइस में आपको नवीनतम फ्लैगशिप ग्रेड स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज तक की सुविधा दी गयी है।

इमेज क्रेडिट: The Verge

यह भी पढ़िए: Moto C2 हो सकता है मोटोरोला का नया एंड्राइड गो स्मार्टफोन

अब बात करे सॉफ्टवेयर की तो Find X एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित Color 5.1 पर रन करता हुआ मिलता है। पॉवर के लिए VOOC फ़ास्ट चार्जिंग वाली 3,730mAh की बैटरी दी गयी है। डिवाइस में आपको ड्यूल-सिम, 5G, 4G LTE, NFC, ब्लूटूथ, ड्यूल-बैंड Wi-Fi और A-GPS का सपोर्ट भी दिया गया है।

Oppo Find X की कीमत और उपलब्धता

आकर्षक डिजाईन और नए पॉप-अप कैमरा सेटअप युक्त Find X की अभी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह डिवाइस चीन में आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी और ताज़ा जानकारी के अनुसार भारत में यह डिवाइस 12 जुलाई को पेश किया जा सकता है।

(सोर्स)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version