Oppo F17 Pro रिव्यु

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Oppo F17 Pro को इंडिया में आज 22,990 रुपए की कीमत में लांच कर दिया है। कंपनी ने फोन को सबसे पतले फोन की टैगलाइन के साथ पेश किया है क्योकि F17 Pro सिर्फ 7.48mm मोटाई के साथ आता है। डिवाइस में आपको MediaTek Helio P95 चिपसेट के साथ 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4,000mAh बैटरी जैसे फीचर दिए गये है। (Oppo F17 Pro Review Read in English)

डिवाइस को काफी आकर्षक डिजाईन और बेहतर स्पेसिफिकेशन के कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया और हम फोन को कुछ दिनों से इस्तेमाल भी कर रहे है तो चलिए नजर डालते है डिवाइस के शुरूआती इस्तेमाल के अनुभव पर:

Oppo F17 Pro बॉक्स कंटेंट

F17 Pro के बॉक्स में आपको मिलता है:

  • हैंडसेट
  • प्रोटेक्टिव कवर
  • इयरफ़ोन
  • 30W एडाप्टर
  • टाइप C केबल
  • डॉक्यूमेंटेशन

Oppo F17 Pro की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo F17 Pro
माप और वजन 7.48mm x 73.8mm x 160.1mm; 164g
डिस्प्ले 16.34cm ड्यूल पंच होल, 2400×1080 पिक्सेल; FHD+ sAMOLED, 60Hz रिफ्रेश रेट; 20:9 स्क्रीन रेश्यो, 90.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो; 408 PPI, गोरिल्ला ग्लास 3+
कलर Magic Blue / Matte Black / Metallic White
रियर कैमरा 48MP प्राइमरी(F1.8)1/ 2” सेंसर + 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर(F2.2) 1/4” + 2MP मोनो सेंसर(F2.4) 1/5 ” + 2MP मोनो सेंसर (F2.4) 1/5”
फ्रंट कैमरा 16MP + 2MP डेप्थ सेंसर
रैम + स्टोरेज 8GB + 128GB, 512B तक बढ़ा सकते है
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर MediaTek Helio P95 SoC, Color OS 7.2 (एंड्राइड 10)
बैटरी 4000mAh; 30W VOOC 4.0 फ़्लैश चार्ज
अन्य इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 3.0, USB टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत 22,990 रुपए

Oppo F17 Pro रिव्यु: डिजाईन एंड डिस्प्ले

सबसे पहले डिवाइस काफी पतली होने के साथ वजन में भी हल्की है। सिर्फ 7.48mm मोटाई और 164 ग्राम वजन से साथ डिवाइस Galaxy A71 से भी इस्तेमाल में काफी आरामदायक साबित होती है। F17 Pro लेटेस्ट स्मार्टफोनों के सामने काफी पतला नज़र आता है तथा वजन भी काफी हल्का दिया गया है। डिवाइस को केस के साथ इस्तेमाल करने पर यह थोडा वजनदार तो हो जाता है लेकिन इस्तेमाल में यह तब भी काफी अच्छा लगता है।

यह पहली बार नहीं है की Oppo ने स्लीक स्मार्टफोन की टैगलाइन के साथ डिवाइस को लांच किया है। साल 2014 में कंपनी ने oppo R5 को पेश किया था जिसकी थिकनेस सिर्फ 4.85mnm रखी गयी थी। तो यह साफ़ हो जाता है की कंपनी बेहतरीन फीचर के अलावा अच्छा डिजाईन और साइज़ कॉम्बिनेशन भी देने में सफल होती है।

सामने की तरफ आपको 6.43-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले ड्यूल पंच होल कटआउट के साथ दी गयी है। आपको यहाँ 90.07% का स्क्रीन-टू-बोसी रेश्यो देखने को मिलता है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 रखा गया है। डिस्प्ले 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो और 408 पिक्सेल डेंसिटी के साथ डिस्प्ले बहुत ही शानदार नज़र आती है। अगर फ्लैगशिप ग्रेड डिस्प्ले से इसकी तुलना करे तो Galaxy Note 20 Ultra में भी सिर्फ 3,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो मिलता है।

अगर डिस्प्ले डिपार्टमेंट में कोई कमी कह जा सकती है वो रिफ्रेश रेट है। Oppo F17 Pro में आपको 90Hz/120HZ या 144Hz रिफ्रेश रेट की जगह पर 60Hz का ही सपोर्ट दिया गया है जो लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार छोटी कमी नज़र आती है।

पीछे की तरफ देखे तो आपको टू-टोन फिनिश दी गयी है जो देखने में काफी अच्छी नज़र आती है। डिवाइस का बॉडी फ्रेम पतला होने पर भी कंपनी ने यहाँ पर पहली बार 220- डिग्री राउंडेड एज के साथ पेश किया है। यह डिजाईन डिवाइस पर अच्छी ग्रिप तो देता है साथ ही डिवाइस के लुक्स को और भी बेहतर बनाता है।

फोन के राईट साइड में आपको वॉल्यूम बटन और सिम ट्रे दी गयी है जबकि लेफ्ट साइड में सिर्फ पॉवर बटन गया है। नीचे की तरफ आपको 3.5mm ऑडियो जैक के साथ स्पीकर ग्रिल और टाइप C पोर्ट भी दिए गये है।

Oppo F17 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

प्रोसेसर की बात करे तो डिवाइस में आपको MediaTek Helip P95 चिपसेट देखने को मिलती है। Oppo Reno 3 Pro के बाद कंपनी ने एक बार फिर से इस चिपसेट को इस्तेमाल किया है। 12nm आधारित यह ओक्टा कोर चिपसेट P90 के आर्किटेक्चर पर काम करता है लेकिन P95 आपको 10% बेहतर परफॉरमेंस देती है।

दैनिक इस्तेमाल में डिवाइस काफी अच्छे से सभी टास्क पूरे करती है। Color OS भी आपको थोडा बेहतर नज़र आता है। कस्टमस्किन काफी कस्टम फीचरों के साथ आती है। साथ ही लेटेस्ट एंड्राइड 11 का अपडेट भी नवम्बर महीने में प्राप्त हो जायेगा।

डिवाइस पर हमने कुछ हाई एंड गेमिंग को भी एन्जॉय किया किया तथा बेंचमार्क टेस्टिंग के रिजल्ट भी आप नीचे देख सकते है।

बेंचमार्क स्कोर
Geekbench Single-core 400
Geekbench Multi-core 1448
PCMark Work 6986
Androbench Sequential Read 508.13 MB/s
Androbench Sequential Write 195.42 MB/s
Androbench Random Read 140.67 MB/s
Androbench Random Write 139.83 MB/s
3DMark Slingshot Extreme OpenGL 1226
3DMark Slingshot Extreme Vulkan 1523

चिपसेट के साथ आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। कमी देखे तो इसमें आपको UFS 2.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है जो अन्य ऑप्शनों में दिए UFS 3.0 की तुलना में थोडा कम नज़र आत है।

F17 Pro में आपको L1 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है जिसका मतलब है की फोन में आपको Amazon Prime और Netflix पर आसानी से HD कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते है।

Oppo F17 Pro कैमरा परफॉरमेंस

फोन में आपको पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP के अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP के दो मोनो सेंसरों के साथ मिलता है। दोनों सेंसर यहाँ मोनो दिए गये है, हम यहाँ मैक्रो या टेलीफ़ोटो लेंस को ज्यादा पसंद करते।

सामने की तरफ ड्यूल पंच होल के तहत 16MP + 2MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 2MP का सेंसर आपको बेहतर बोकेह देने में मदद करेगा।

कैमरा इंटरफ़ेस को देखते है तो आपको यहाँ 48MP मोड, AI पोर्ट्रेट मोड, AI सुपर नाईट मोड, AI नाईट फ्लारे पोर्ट्रेट मोड, AI सुपर क्लियर पोर्ट्रेट, AI ब्यूटी मोड जैसे काफी अलग अलग कस्टम फीचर दिए गये है। कैमरा डिपार्टमेंट काफी हद तक AI पर निर्भर करता है यह कहना गलत नहीं होगा। चलिए कुछ कैमरा सैंपल पर नज़र डालते है:

This slideshow requires JavaScript.

F17 Pro में आपको 4K@30fps तक की विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह डिवाइस 1080p रेज़ोलुशन की स्लो-मो विडियो को भी सपोर्ट करता है।

Oppo F17 Pro : वर्डिक्ट

Oppo की यह डिवाइस डिजाईन के नजरिये से काफी बेहतर है। काफी दिनों बाद कोई डिवाइस हाथ में पकड़ने पर काफी अच्छी नज़र आती है। आज के समय में कंपनिया अपने फ़ोनों को जहाँ एक तरफ भारी और बड़ा बनाती जा रही है वही पर ओप्पो ने F17 pro को एक काफी अच्छे और सहज साइज़ और वजन के साथ पेश किया है।

कीमत को देखते हुए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन जैसे AMOLED डिस्प्ले, 4,000mAh बैटरी, 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 48MP क्वैड कैमरा सेटअप अच्छे कहे जा सकते है। फोन में MediaTek Helio P95 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो इस प्राइस में एक अच्छा ऑप्शन कही जा सकती है।

अगर आप कीमत को देखते है तो इस कीमत में इस कॉम्बिनेशन वाले ऑप्शन मिलने ज्यादा आसान नहीं है। F17 Pro में आपको स्मूथ डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, बेहतर परफॉरमेंस मिलते है।

खूबियाँ

  • आकर्षक डिजाईन
  • सुंदर डिस्प्ले
  • लम्बा बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • कैमरा ब्यूटीफिकेशन
  • हार्डकोर पेर्फोरामंस

Related Articles

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

ImageOppo F17, F17 Pro हुए इंडिया में क्वैड कैमरा और 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo F17 और F17 Pro आज इंडिया में लांच कर दिए गये है। दोनों ही फ़ोनों में आपको क्वैड कैमरा सेटअप के साथ साथ 30W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। दोनों फोन अलग अलग चिपसेट के साथ लांच किये गये है जिसमे F17 में आपको स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मिलती है वही F17 Pro में …

ImageOppo F17 हुआ 20,000 रुपए से कम कीमत में AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ पेश

Oppo 17 सीरीज को इंडिया में कुछ दिनों पहले लांच किया गया था लेकिन सीरीज के बेस मॉडल F17 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं गयी थी। कंपनी के अनुसार डिवाइस की बिक्री 21 सितम्बर से जबकि प्री-बुकिंग 10 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। डिवाइस ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन मार्किट …

ImageOppo Reno 11 Pro रिव्यु: बेहतर डिज़ाइन व परफॉरमेंस, लेकिन क्या कीमत सही है ?

OPPO Reno सीरीज़, जो कि अपने कैमरा के लिए जानी जाती हैं, में कंपनी ने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro लॉन्च कर दिए हैं। इस बार कंपनी ने मात्र 6 महीने के अंतर में Reno सीरीज़ की नयी किश्त पेश की है। नए Reno 11 Pro को कंपनी ने Dimensity 8200 …

ImageOppo Reno10 Pro रिव्यु: क्या बेहतरीन कैमरा काफी है ?

OPPO Reno10 Pro 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक द्वारा रेटिंग: 3.7/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियां खामियां OPPO अपने स्मार्टफोनों के साथ अपने ग्राहकों को एक अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने की कोशिश करता है, ख़ासतौर से Reno सीरीज़ में। इस बार भी Oppo इसी कोशिश के साथ नयी Reno 10 सीरीज़ लेकर आया …

Discuss

Be the first to leave a comment.