Home न्यूज़ OnePlus Nord CE 2 Lite के स्पेसिफिकेशन BIS सर्टिफिकेशन के दौरान सामने...

OnePlus Nord CE 2 Lite के स्पेसिफिकेशन BIS सर्टिफिकेशन के दौरान सामने आये; किफ़ायती रेंज में होगा OnePlus का पहला फ़ोन

0

OnePlus 10 Pro के बाद, अब है OnePlus Nord CE 2 Lite की बारी। कंपनी के हाल ही में प्रीमियम फ़ोन OnePlus 10 Pro को भारत में लॉन्च किया है। अब OnePlus भारत में अपना अगला स्मार्टफोन Nord CE 2 Lite भी जल्दी ही लॉन्च कर सकती है। ये Nord स्मार्टफोन भारत में इसी महीने आ सकता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को BIS (Bureau of Indian Standards) और TDRA प्लेटफॉर्म पर देखा गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका मॉडल नंबर GN2200 है, जिसके साथ अब इसे Bluetooth SIG certification (ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन) पर भी देखा गया है। इन्हीं सर्टिफिकेशन साइटों से इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आये हैं, जिन्हें आप आगे इस आर्टिकल में देख सकते हैं।

ये पढ़ें: भारत में OnePlus 10 Pro को टक्कर देने आ रहा है Xiaomi 12 Pro; कैलेंडर में नोट करें, लॉन्च की तारीख़

मॉडल नंबर GN2200 के साथ, फ़ोन को पहले FCC पर भी देखा जा चुका है। इन सब वेबसाइटों द्वारा कुछ फ़ीचर सामने आये हैं। ये लिस्टिंग बताती हैं, कि OnePlus Nord CE 2 Lite में Snapdragon ओक्टा कोर चिपसेट होगा। फ़ोन में आपको 4500mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। इसके अलावा ये भी ख़बर है कि ये स्मार्टफोन 64MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आ सकता है।

ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन के दौरान इस बात की भी पुष्टि हो गयी है कि फ़ोन में ब्लूटूथ 5.1 (Bluetooth 5.1) सपोर्ट आएगा। इसके अलावा इसमें ड्यूल बैंड Wi-Fi सपोर्ट भी होगा।

OnePlus Nord CE 2 Lite स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE 2 Lite के लॉन्च की घोषणा अभी कंपनी द्वारा होना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही इसके लगभग सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन लीकों या अफवाहों में सामने आ चुके हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि Nord CE 2 Lite में 6.59-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। फ़ोन में आपको ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के विकल्प मिलने के आसार हैं। इस स्मार्टफोन में शायद आपको OnePlus का अलर्ट स्लाइडर नहीं मिलेगा, जिसे शायद कीमतों के चलते हटाया गया है।

ये पढ़ें: अप्रैल 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

इसके अलावा फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा आ सकते हैं, जिनमें मुख्य कैमरा 64MP का होगा, इसके अलावा 2+2 MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर यहां आपको मिल सकते हैं।

बहुत हद तक अनुमान यही लगाया जा रहा है कि Nord CE 2 Lite, भारत में 20,000 रूपए से नीचे ही लॉन्च हो सकता है, और इस रेंज में भारत में फिलहाल सबसे कड़ी प्रतियोगिता जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version