Home न्यूज़ OnePlus Nord 2 5G भारत में 22 जुलाई को होगा लॉन्च

OnePlus Nord 2 5G भारत में 22 जुलाई को होगा लॉन्च

0

तकनीकी जगत की खबरों में OnePlus का नाम इन दिनों सबसे ऊपर आ रहा है। कल ही कंपनी ने घोषणा की कि OnePlus Nord 2 में कस्टमाइज्ड AI-focused MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट मिलेगा, इसके बाद कंपनी अपने कुछ फोनों में ऐप्स की परफॉरमेंस के साथ छेड़-छाड़ करने की दोषी पायी गयी और आज OnePlus ने फिर घोषणा की कि OnePlus Nord 2 5G को भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा। इसके लिए कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट जारी किया है।

OnePlus के सीइओ Pete Lau ने इस बात की पुष्टि की कि ये स्मार्टफोन भारत और यूरोप में 22 जुलाई को ही लॉन्च होगा। उन्होंने कहा कि वो उपयोगकर्ताओं के फीडबैक को देख कर, फ़ोन पर और काम कर रहे हैं ताकि OnePlus Nord 2 में उपयोगकर्ता के अनुभव को और बेहतर किया जा सके।

पहले OnePlus Nord के मुकाबले, OnePlus Nord 2 5G में काफी बदलाव नज़र आएंगे। इस स्मार्टफोन में कंपनी सबसे ज्यादा नयी AI-focused Dimensity 1200-AI चिपसेट को ही प्रमोट कर रही है। इसके अलावा फ़ोन में अन्य फीचरों को लेकर जो कयास लगाए जा रहे हैं, उनके अनुसार ये स्मार्टफोन 6.43 इंच की 90Hz अमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड वाइट सेंसर शामिल होगा और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसमें 4500mAh की बैटरी, 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

OnePlus Nord 2 5G का पेज Amazon पर भी है लाइव है जहां इसमें ‘Notify Me’ का बटन है। साथ में एक quiz भी कंपनी द्वारा इस पेज पर दिया गया है जिसमें हिस्सा लेकर सभी सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों को यही स्मार्टफोन जीतने का मौका दिया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version