Home न्यू लांच OnePlus Ace 2V लॉन्च हुआ, Nord 3 के नाम से भारत में...

OnePlus Ace 2V लॉन्च हुआ, Nord 3 के नाम से भारत में देगा दस्तक

0

OnePlus ने आज अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की घोषणा पिछले महीने MWC के दौरान ही हो गयी थी और आज चीन में ये स्मार्टफोन Dimensity 9000 चिपसेट, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस नए स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने अपनी नयी Ace सीरीज़ को पेश किया है और इसमें ये पहला फ़ोन काफी पावरफुल स्पेसिफिकेशनों के साथ आया है। आइये इसकी कीमतें और अन्य फीचरों के बारे में जानते हैं।

ये पढ़ें: इन पांच कारणों से एक बार ज़रूर देखें OnePlus 11R 5G

OnePlus Ace 2V कीमतें और उपलब्धता

OnePlus Ace 2V में तीन स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं –

  • 12GB + 256GB – RMB 2299 (लगभग 27,120 रूपए)
  • 16GB + 256GB – RMB 2499 (लगभग 29,500 रूपए)
  • 16GB + 512GB – RMB 2799 (लगभग 33,020 रूपए)

आसार हैं कि चीन में लॉन्च हुआ OnePlus Ace 2V कुछ समय बाद OnePlus Nord 3 के नाम से विश्व के अन्य बाज़ारों में दस्तक देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार ये फ़ोन भारत में जून में लॉन्च हो सकता है।

ये पढ़ें: 21 मार्च को भारत में लॉन्च हो सकता है iQOO Z7 स्मार्टफोन, एक विज्ञापन द्वारा हुआ खुलासा

OnePlus Ace 2V स्पेसिफिकेशन

OnePlus Ace 2Vमें 6.74 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट (40Hz-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट), HDR10+ सपोर्ट और 1450 निट्स की ब्राइटनेस जैसे फ़ीचर हैं। स्क्रीन में ऊपर बीच में 16MP का ही सेल्फी सेंसर है। वहीँ फ़ोन पलटने पर आपको दो बड़े कटआउट में तीन रियर कैमरे नज़र आएंगे, जिनमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।

ये फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट पर संचालित है, जो कि फ्लैगशिप लेवल का परफॉरमेंस देने में सक्षम है। साथ ही इसमें Mali G710 GPU, 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। सॉफ्टवेयर में आपको Android 13 आधारित ColorOS 13 मिलता है।

Ace 2V में 5000mAh की बैटरी, 80W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी गयी है और इसमें USB 2.0 टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। इसमें OnePlus का पॉपुलर अलर्ट स्लाइडर भी मौजूद है। इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर भी हैं, जिनमेनि IR ब्लास्टर, 5G सपोर्ट, Wi-Fi 6 802.11, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, GLONASS, ड्यूल सिम स्लॉट, इत्यादि भी शामिल हैं। फ़ोन को काले और हरे रंगों में लॉन्च किया गया है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version