40,000 के बजट में इन 5 ख़ास बातों के कारण आपको आकर्षित कर सकता है OnePlus  11R 5G -

OnePlus  11R 5G में इस बजट में भी Snapdragon 8+ Gen 1 जैसा फ्लैगशिप चिपसेट मिल रहा है, जो काफी पावरफुल है। 

OnePlus  11R 5G में इस बजट में 16GB तक की रैम, 256GB तक की स्टोरेज है। यानि स्टोरेज की कमी नहीं और परफॉरमेंस भी फ़ास्ट होगी। 

OnePlus के इस फ़ोन में 40Hz से 120Hz की वेरिएबल रिफ्रेश रेट और LTPO पैनल के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 1450 निट्स की ब्राइटनेस भी है। 

OnePlus 11R में 5000mAh बैटरी है और 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इससे मात्र 10 मिनट चार्ज करने पर ये फ़ोन पूरे दिन आराम से चलता है। 

इसमें पुराना ही सही, लेकिन फ्लैगशिप चिपसेट है, फिर भी ये  OnePlus 11 के मुकाबले काफी सस्ता है। सस्ते दाम के बावजूद 11R का डिज़ाइन, फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 11 जैसा ही है।