iPhone 14 Pro मॉडलों में आये नए फ़ीचर Dynamic Island को लोगों के काफी पसंद किया है और अब ये Android फोनों में भी मिलेगा। 

फ़ोन की स्क्रीन में ही ऊपर जहां फ्रंट कैमरा होता है, एक पिल शेप के आकार में नोटिफिकेशन नज़र आती हैं, इसे कंपनी डायनामिक आइलैंड कहती है, जिसका शेप और साइज़ नोटिफिकेशन के अनुसार बदलता रहता है।

iPhones में आने के बाद से ही, एंड्राइड फोनों में इस फ़ीचर के आने की अफवाहें थी। अब इस फ़ीचर के साथ दुनिया का सबसे पहला एंड्राइड स्मार्टफोन Realme लेकर आ रही  है। 

ये ख़बर हमें OnLeaks के साथ मिलकर प्राप्त हुई है और ये फोटो Realme के एक इंटरनल डॉक्यूमेंट द्वारा मिली है। 

Realme Dynamic Island फ़ीचर के साथ अपना नया फ़ोन MWC 2023 में ही पेश करेगी। इस दिन Realme GT 3 भी लॉन्च होगा, आसार हैं कि इसी फ़ोन में आपको ये फ़ीचर मिले। 

यहां आप Realme के डायनामिक आइलैंड 'Realme Mini Capsule का वीडियो देख सकते हैं। 

Vivo V27 Pro : रिव्यु इसे पहले देखें डिज़ाइन की ख़ास झलक