Home अफवाहे/लीक्स AnTuTu पर नज़र आया OnePlus Ace 2 Dimensity एडिशन, भारत में OnePlus...

AnTuTu पर नज़र आया OnePlus Ace 2 Dimensity एडिशन, भारत में OnePlus Nord 3 नाम से दे सकता है दस्तक

0

OnePlus ने इस महीने की शुरुआत में चीन में OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन पेश किया था। OnePlus Ace 2 और कुछ नहीं बल्कि चीनी बाजार के लिए रीब्रांडेड OnePlus 11R स्मार्टफोन है। कहा जाता है कि OnePlus Ace सीरीज़ के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जो OnePlus Ace 2 Dimensity एडिशन होगा। अब, मॉडल नंबर PHP110 के साथ आगामी OnePlus Ace 2 Dimensity Edition को AnTuTu बेंचमार्क डेटाबेस पर देखा गया है।

AnTuTu बेंचमार्क लिस्टिंग पुष्टि करती है, कि OnePlus Ace 2 Dimensity एडिशन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि आगामी Ace सीरीज़ का स्मार्टफोन 16GB + 512GB कन्फ़िगरेशन में आएगा। आइए विवरण पर करीब से नज़र डालें।

यह भी पढ़े :-Xiaomi 13 सीरीज़ ग्लोबली हुई लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस हैं फोन

OnePlus Ace 2 Dimensity एडिशन स्पेक्स (लीक)

OnePlus Ace 2 Dimensity एडिशन ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 1050521 अंक हासिल किए हैं। लिस्टिंग से पता चलता है, कि स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसमें कॉर्टेक्स-एक्स2 कोर (3.05GHz पर क्लॉक्ड), 3 × कॉर्टेक्स-ए710 कोर (प्रत्येक 2.85GHz पर क्लॉक्ड), और 4 × कॉर्टेक्स-ए-510 कोर शामिल हैं। यह Mali G710 GPU के साथ आएगा।
लिस्टिंग से आगे पता चलता है कि आगामी Ace सीरीज़ के स्मार्टफोन में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन में LPDDR5/5X मेमोरी और UFS 3.1 स्टोरेज होगी। हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus स्मार्टफोन्स की तरह, OnePlus Ace 2 Dimensity एडिशन एंड्रॉइड 13 के साथ प्री-लोडेड आएगा। यह 16GB + 512GB स्टोरेज पेश कर सकता है।

OnePlus Ace 2 Dimensity एडिशन को वैश्विक बाजारों में OnePlus Nord 3 के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

प्रचलित टिपस्टर OnLeaks द्वारा भी इस स्मार्टफोन के कुछ ख़ास स्पेसिफिकेशन सामने आये हैं। इनके अनुसार, OnePlus Nord 3 में 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, बड़ी 5000mAh की बैटरी मौजूद होगी। इसके अलावा फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी 50MP सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होंगे। इसके अलावा सेल्फी के लिए यहां भी 16MP का ही कैमरा कंपनी दे सकती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :-OnePlus Nord 3 की इस बार धमाकेदार फीचरों के साथ होगी एंट्री, लीक हुए फ़ोन के नए स्पेसिफिकेशन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version