OnePlus 7T vs Asus ROG Phone 2 vs Black Shark 2 Pro: कौन साबित होगा बेस्ट 855+ स्मार्टफोन?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OnePlus 7T को कल इंडियन मार्किट में लांच कर दिया गया है। वनप्लस की इस फ्लैगशिप डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे ट्रेंडी फीचर देखने को मिलते है जो इसको प्रीमियम फोन लीग में एक बेहतर ऑप्शन साबित करता है। लेकिन ग्लोबल ही नहीं इंडियन मार्किट में आपको ऐसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ और भी स्मार्टफोन देखने को मिलते है जिसमे सबसे आगे है Asus ROG Phone 2 और Black Shark 2 Pro।

तो अगर आप सोच रहे है की इस तीनो ही फ़ोनों में से कौन आपके लिए बेस्ट गेमिंग डिवाइस या प्रीमियम स्मार्टफोन साबित होता है तो हम लाये है ROG Phone 2, BlackShark 2 Pro और OnePlus 7T की डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन और परफॉरमेंस तुलना। तो देखते है कौन साबित होगा बेस्ट?

यह भी पढ़िए: साल 2019 में उपलब्ध ड्यूल-डिस्प्ले वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

OnePlus 7T vs Asus ROG Phone 2 vs Black Shark 2 स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन / मॉडल OnePlus 7T Asus ROG Phone 2 Black Shark 2 Pro 
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित Oxygen OS एंड्राइड 9.0 आधारित ROG UI एंड्राइड 9 आधारित Joy UI
स्क्रीन 6.55-इंच FHD+, 90Hz Fluid AMOLED, गोरिल्ला ग्लास 6, वाटर-ड्राप नौच,  DCI-P3 100%, HDR10+, 402 PPI 6.59-इंच, FHD+, 120Hz AMOLED, गोरिल्ला ग्लास 6, 10bit HDR, SDR2HDR upscaling, 108% DCI-P3; 100,000:1 contrast ratio, 391 PPI 6.39 inches, FHD+, AMOLED 403 PPI, गोरिल्ला ग्लास 6
बॉयोमीट्रिक्स इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट (ऑप्टिकल)  इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट (ऑप्टिकल)  इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट (ऑप्टिकल)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855+, Adreno 640 स्नैपड्रैगन 855+, Adreno 640 स्नैपड्रैगन 855+, Adreno 640
रैम 8GB LPDDR4X 8GB/12GB LPDDR4X 8GB/12GB LPDDR4x
स्टोरेज 128/256GB; UFS 3.0 128/512GB; UFS 3.0 128/256GB UFS 3.0
रियर कैमरा 48MP (f/1.6) + 12MP 2x ऑप्टिकल ज़ूम (f/2.2)+ 16MP 117° अल्ट्रा-वाइड (f/2.2) 48MP (f/1.8) +13MP (f/2.4) अल्ट्रा-वाइड(125-degree)

 

48MP (f/1.8) +12MP (f/2.2) 2x ऑप्टिकल ज़ूम
फ्रंट कैमरा 16MP
f/2.0
24MP
f/2.2
20MP  (f/2.0)
बैटरी 3800mAh, 30W वार्प चार्ज 6000mAh, 30W क्विक चार्ज 3.0 4000mAh, 27W फ़ास्ट चार्जिंग
कीमत 37,999 रुपए / 39,999 रुपए
      • 37,999 रुपए / 59,999 रुपए
37,999 रुपए / 49,999 रुपए

OnePlus 7T vs Asus ROG Phone 2 vs Black Shark 2 Pro: डिजाईन एंड बिल्ड

डिजाईन की बात करने से पहले यह साफ़ कर लेते है की ROG और BlackShark दोनों ही गेमिंग डिवाइस है। तो गेमिंग की वजह से फोन का डिजाईन काफी बोल्ड एंड फ़्लैशी है। ROG में आपको इसका सिग्नेचर AuraSync RGB लाइटिंग डिजाईन ग्लास-बॉडी के साथ मिलता है। वही ब्लैकशार्क 2 Pro में आपको एल्युमीनियम बॉडी F1 कार के जैसा ही लाइटिंग डिजाईन दिया गया है।

Black Shark 2 Pro

वही पर OnePlus 7T में आपको एक फ्लैगशिप डिवाइस की तरह सिंपल लेकिन आकर्षक डिजाईन दिया गया है। इसमें सामने काफी छोटी सी नौच दी गयी है जिसकी वजह से स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी बेहतर मिलता है। साफ़ तौर पर ये डिवाइस अन्ये दोनों फ़ोनों के मोटे बेज़ेल वाली डिस्प्ले की तुलना में बेहतर नज़र आते है।

वजन की बात करे तो ROG Phone 2, 250 ग्राम वजन से साथ सबसे भारी जबकि OnePlus 7T 190 ग्राम के साथ सबसे हल्का साबित होता है।

OnePlus 7T

OnePlus 7T vs Asus ROG Phone 2 vs Black Shark 2 Pro: Display

OnePlus 7T

डिस्प्ले साइज़, रेज़ोलुशन और क्वालिटी की बात करे तो ये काफी हद तक तीनो में ही एक जैसी मिलती है। जहाँ आज के टाइम में 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले फ्लैगशिप ग्रेड के लिए के काफी जरूरी फीचर बन गया है वही BlackShark 2 Pro में सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट ही मिलता है।

Asus ROG Phone 2 में पहली बार आपको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गयी है वही OnePlus 7T भी 90Hz के साथ यूजर को काफी अच्छा डिस्प्ले एक्सपीरियंस देता है। तीनो ही फ़ोनों में आपको HDR10 का सपोर्ट मिलता है सिर्फ 7T HDR10+ के साथ आता है।

ब्लैकशार्क में ये प्रीमियम क्वालिटी स्टैण्डर्ड भले ही न देखनेको मिलते हो लेकिन इसकी डिस्प्ले को ख़राब नहीं कहा जा सकता है। तीनो ही फ़ोनों की डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ मिलती है।

OnePlus 7T vs Asus ROG Phone 2 vs BlackShark 2 Pro: कैमरा परफॉरमेंस

OnePlus 7T launched in India

इस सेगमेंट को शुरू करने से पहले हम साफ़ कर देते है की गेमिंग डिवाइस में कैमरा परफॉरमेंस उतना ख़ास मायने नहीं रखता है जितना एक नार्मल स्मार्टफोन में। तो इसी को ध्यान में देते हुए OnePlus 7T यहाँ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ सबसे आगे दिखाई पड़ता है।

ROG Phone 2

अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो OnePlus 7T में आपको मेगापिक्सेल भले ही कम मिलते हो लेकिन आउटपुट इसी से काफी बेहतर मिल जाती है जो इसको Asus और BlackShark से आगे रखती है।

Black Shark 2 Pro

स्पेसिफिकेशन के अलावा अभी इमेज आउटपुट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं का जा सकता है। तो अपने कैमरा टेस्ट के बाद अपना निष्कर्ष दे पाएंगे।

OnePlus 7T vs Asus ROG Phone 2 vs Black Shark 2 Pro: वर्डिक्ट / निष्कर्ष

अगर आप स्मार्टफोन गेमिंग को काफी ज्यादा पसंद करते है तो Asus ROG Phone 2 और Black Shark 2 साफ़ तौर पर थोडा बेहतर नज़र आते है। थोडा बोल्ड डिजाईन, और गेमिंग एक्सेसरीज के साथ यह दोनों ही फोन लगभग एक परफेक्ट गेमिंग डिवाइस साबित होती है। इसके साथ दूसरी तरफ अगर आपको सिंपल लेकिन दमदार परफॉरमेंस चाहिए तो OnePlus 7T एक अच्छा विकल्प साबित होगा। इसके आपको बेहतर कैमरा परफॉरमेंस के साथ काफी अच्छा एंड्राइड एक्सपीरियंस देखने को मिलता है।

यह भी पढ़िए: साल 2019 में उपलब्ध 64MP प्राइमरी रियर कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

वैसे हाई-एंड गेमिंग के लिए तीनो ही फोन आपको अच्छा गेम-प्ले देते है लेकिन ROG Phone 2 में बेहतर रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और अपने दमदार हार्डवेयर के साथ थोडा आगे खड़ा दिखाई देता है। बड़ी बैटरी और फ्रंट स्पीकर के साथ गेमिंग के लिए एक्स्ट्रा फीचर ROG Phone 2 को खास बनाते है लेकिन OnePlus 7T को बेहतर कैमरा फोन साबित होता है।

Related Articles

ImageUPI Lite X : अब बिना इंटरनेट भी आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रांसैक्शन ?

UPI Lite X

Image50,000 रुपए से कम कीमत वाले 7 बेस्ट स्मार्टफोन

कुछ समय पहले तक 50,000 रुपए के स्मार्टफोन को एक प्रीमियम टॉप टियर डिवाइस कहा जाता था। पर इस 2020 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के प्राइस टैग में थोडा बढ़ोतरी हुई है और अब 50,000 रुपए के अंदर आपको काफी आकर्षक फीचर के साथ पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जैसा फोन मिल सकता है। तो, …

ImageRealme X2 Pro Vs Xiaomi Redmi K20 Pro Vs Asus 6Z Vs OnePlus 7: कौन साबित होगा दमदार?

इस साल की शुरुआत से ही 25 से 35 हज़ार के प्राइस रेंज में लगभग सभी ब्रांड अपने-अपने बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करके एक कड़ा मुकाबला करते है। इस प्राइस सेगमेंट की स्मार्टफोन लाइनअप में कल Realme ने अपना पहला फ्लैगशिप यानि प्रीमियम डिवाइस Realme X2 Pro को लांच कर दिया है। इसमें कंपनी ने आपको …

ImageOnePlus 13 Vs Vivo X200 Pro: 2025 में कौन सा फ्लैगशिप फ़ोन है बेहतर ?

इस साल का पहला बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च हाल ही में पूरा हुआ, जिसमें हमें OnePlus 13 और 13R देखने को मिले। विश्व स्तर पर हुए इस लॉन्च के साथ ही, कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोनों को भारतीय बाज़ार में भी उतार दिया है। OnePlus 13 को आप इस साल का पहला फ्लैगशिप फ़ोन कह सकते …

ImageRedmi Note 14 Pro Vs iQOO Z9s Pro: मिड-रेंज में कौन सा दावेदार आगे ?

Redmi ने इसी सप्ताह अपनी नयी Note सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। इसमें Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ शामिल हैं। हम यहां Redmi Note 14 Pro की बात कर रहे हैं, जो मिड – रेंज में आया है, जहां पहले से कई बेहतरीन विकल्प जैसे OnePlus Nord CE4, …

Discuss

Be the first to leave a comment.