Home अफवाहे/लीक्स OnePlus 7 में होगा पॉप-अप कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप;...

OnePlus 7 में होगा पॉप-अप कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप; लीक केस इमेज से हुआ खुलासा

0
Oneplus

साल 2019 में OnePlus 7 का इन्तजार काफी उत्सुकता से किया जा रहा है जिसके चलते OnePlus 6T के लांच के बाद से डिवाइस से जुडी लीक और रिपोर्ट्स सामने आने लगे थे। और अब आधिकारिक केस/कवर के जो रेंडर सामने आये है उनसे साफ़ हो जाता है की OnePlus 7 में आपको ट्रिपल रियर कैमेरा और पॉप-अप कैमरा देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़िए: Honor View 20 का रिव्यु: OnePlus 6T का बेहतरीन विकल्प

नए केस की लीक इमेज में आपको पीछे की तरफ कैमरा कटआउट देखने को मिलता है जो वर्टीकल डायरेक्शन में है तो आकार भी थोडा बड़ा है जो ट्रिपल कैमरा की मौजूदगी को साफ़ करता है। इसके अलाव ऊपर की तरफ देखने को पर आपको छोटा छेद भी दिखाई देता है जो निश्चित रूप से पॉप-कैमरा के ऊपर-नीचे होने के लिए दिया गया है। किनारों पर आप अलर्ट स्लाइडर और पॉवर बटन दायीं तरफ और वॉल्यूम बटन बायीं तरफ देखने को मिलते है।

नए रेंडर देखने से यह भी पता चलता है की यह केस पॉलीकार्बोनेट से बने होंगे जिसके अलावा आपको प्लास्टिक और लेदर से बने भी केस देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़िएRedmi Note 7 Pro vs Galaxy A50 की हिंदी में तुलना

OnePlus 7 से जुडी जानकारी

OnePlus 7 में आपको 2.84-GHz स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देखने को मिलता सकता है जिसके साथ-साथ लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन आधारित Oxygen OS 9 भी देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार यहाँ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

कुछ रिपोर्ट में ट्रिपल रियर कैमरा के स्पेसिफिकेशन भी बताये गये है जिसके अनुसार लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से यहाँ 48MP+20MP+5MP ट्रिपल कैमरा सेंसर सेटअप और सामने की तरफ 16MP पॉप-अप सेंसर कैमरा देखने को मिल सकता है। 8GB रैम या 12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ यह डिवाइस पेश की जा सकती है।

यह अभी तक साफ़ नहीं हुआ है की जो स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट इस्तेमल की जाएगी उसमे X50 मॉडेम सपोर्ट होगा या नहीं ताकि डिवाइस 5G सपोर्ट कर सके। फोन में आपको 4000mAh बैटरी 44W के सुपर डैश चार्जिंग के साथ उपलब्ध होगी। यहाँ भी आपको ग्लास-मेटल डिजाईन ही देखने को मिलेगा।

OnePlus ने साल 2018 में OnePlus 6 और OnePlus 6T के साथ काफी लोकप्रियता हासिल की है। अपने हर नए फ़ोन के साथ मुकाबले को नए लेवल पर ले जाने के साथ-साथ कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। अभी के लिए OnePlus 7 से जुडी सिर्फ यही जानकारी सामने आई है नयी रिपोर्ट और जानकारी के साथ हम लेख को जल्द अपडेट करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version