OnePlus अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13T पर काम कर रहा है, जिसे जल्द ही छोटे साइज वाले फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। Oppo Find X8S की तरह इसमें भी हमें 6.3 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, लेकिन इससे हट के, इसकी खास बात है, कि इसमें कंपनी दमदार बैटरी शामिल करने वाली है, हाल ही में OnePlus 13T बैटरी कैपेसिटी से संबंधित जानकारी सामने आयी है।
ये पढ़ें: realme P3 Ultra क्यों खरीदें, और क्यों नहीं?, जानें इन 6 कारणों से
OnePlus 13T बैटरी की जानकारी लीक
हाल ही में सामने आएं लीक्स के अनुसार कंपनी OnePlus 13T में 6,200mAh की बैटरी को शामिल करने वाली है, और ये फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। छोटे साइज सेगमेंट के हिसाब से ये काफी बड़ा बैटरी सपोर्ट है। जबकि, OnePlus 13 में ही 6,000 mAh की बैटरी दी गई थी।
अन्य फीचर्स
फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें, तो पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का उपयोग कर सकती है। फोन को 1.5K रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें ग्लास बैक के साथ मेटल फ्रेम मिलने की उम्मीद की जा रही है, और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।
इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, और 50 मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फिलहाल फोन के फीचर्स से संबंधित अन्य जानकारी सामने नहीं आती है।
फोन को अप्रैल 2025 में चीन में लॉन्च किया जा सकता है, बात करें इसके ग्लोबल लॉन्च की तो इससे संबंधित अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन चीन में लॉन्च के बाद कंपनी इसके ग्लोबल लॉन्च की भी घोषणा कर सकती है, ऐसी उम्मीद की जा रही है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy M56 5G और Galaxy F56 5G जल्द मचाएंगे भारत में धूम, ये जानकारी आयी सामने
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































