Home न्यू लांच LTPO 2.0 डिस्प्ले, 80W चार्जिंग जैसे फ़ीचरों के साथ इस कीमत पर...

LTPO 2.0 डिस्प्ले, 80W चार्जिंग जैसे फ़ीचरों के साथ इस कीमत पर मिलेगा फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 10 Pro

0

OnePlus ने आज अपनी नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप OnePlus 10 सीरीज़ के पहले फ़ोन OnePlus 10 Pro को विश्व स्तर पर लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 32MP का सेल्फी कैमरा, Snapdragon 8 Gen 1 लेटेस्ट चिपसेट, 5G सपोर्ट, UFS 3.1 स्टोरेज जैसे कई बेहतरीन फीचर हैं। फ़ोन को आज चीन में एक ऑनलाइन इवेंट में पेश किया गया। आइये जानते हैं कि इसमें कंपनी ने क्या ऑफर किया है।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE को पहले बुक करने पर आप पा सकते हैं फ्री Galaxy SmartTag

OnePlus 10 Pro की कीमतें और उपलब्धता

OnePlus 10 Pro में आपको दो रंग के विकल्प मिलते हैं – काला (Volcanic Black) और हरा (Emerald Forest)। इनमें तीन स्टोरेज वैरिएंट आये हैं।

  • 8GB+128GB – 4699 युआन (लगभग 54,500 रूपए)
  • 8GB+256GB – 4999 युआन (लगभग 58,000 रूपए)
  • 12GB+256GB – 5299 युआन (लगभग 61,000 रूपए)

चीन में ये फ़ोन 13 जनवरी से उपलब्ध होगा, लेकिन भारत में इसके लॉन्च होने को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

OnePlus 10 Pro स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED LTPO 2.0 डिस्प्ले दी गयी है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, सपोर्ट, 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट भी है। ज़ाहिर है कि लेटेस्ट चिप ओक्टा Snapdragon 8 Gen 1 4nm प्रोसेसर के साथ आपको परफॉरमेंस तो अच्छा मिलेगा ही। साथ में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज भी परफॉरमेंस को और बूस्ट करने में सहायक हैं।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं। फ़ोन का मुख्य कैमरा 48MP का है जो Sony IMX789 सेंसर, f/1.8 अपर्चर के साथ आएगा। दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 150 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, Samsung JN1 सेंसर के साथ और 8MP का टेलीफ़ोटो कैमरा f/2.4 अपर्चर, OIS और 3.3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया गया है। फ़ोन के पिछली तरफ कैमरा मॉड्यूल पर Hasselblad की ब्रैंडिंग से आप समझ ही गए होंगे कि ये इन्हीं के कैमरा हैं। इसके अलावा सामने की तरफ पंच-होल कटआउट में 32MP का सेल्फी कैमरा भी Sony IMX615 सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ फिट किया गया है।

ये पढ़ें: Vivo V23 Pro Review: क्या वाकई शानदार परफॉरमेंस देता है ये रंग बदलने वाला फ़ोन?

OnePlus का ये पहला स्मार्टफोन है, जो 10-bit कलर फोटोग्राफी सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें आपको सेकेंड जनरेशन Hasselblad Pro मोड भी मिलता ही, जिसके साथ आप 12-bit RAW फोटोग्राफी कर सकते हैं। फ़ोन में फिश आई मोड, मूवी मोड, ISO एडजस्ट करने का विकल्प, शटर स्पीड जैसे कई कैमरा फ़ीचर भी हैं।

सॉफ्टवेयर साइड पर इस फ़ोन में Android 12 के साथ OxygenOS 12 आएगा, हालांकि चीन में इसे ColorOS 12 के साथ रिलीज़ किया गया है। यहां एक और ख़ास चीज़ है, फ़ोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जिसके साथ मात्र 32 मिनट में इसकी 5000mAh की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी हैं।

OnePlus 10 Pro के अन्य फीचरों में ड्यूल सिम स्लॉट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G SA/NSA, Wi-Fi 6 802.11 ax 2X2 MIMO, ब्लूटूथ 5.2, USB टाइप-सी पोर्ट, टाइप-सी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, NFC इत्यादि शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version