6 फरवरी, 2024 को एक Nothing Phone (2a) एक्सक्लूसिव रेंडर हमने आपके साथ साझा किया था। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हिअ, जिसके लॉन्च होने का अंदेशा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में लगाया जा रहा है। हमने ये रेंडर स्मार्टफोन इंडस्ट्री के प्रचलित टिपस्टर Steve H. McFly, / @OnLeaks द्वारा किया था, जिन्हें हम ट्विटर (X) पर फॉलो करते हैं।
Nothing Phone (2a) प्रेस रेंडर सही नहीं था

इस रेंडर में हमने देखा कि फ़ोन का ड्यूल कैमरा सेटअप बायीं साइड पर है और इस बार Nothing Phone में ग्लिफ इंटरफ़ेस भी नहीं है। हालांकि टिपस्टर द्वारा मिली एक नयी अपडेट में सामने आया है कि ये बिलकुल रेंडर गलत था। जैसे
हमारे इस न्यूज़ के लाइव जाते ही, फोनों को लेकर उत्साहियों और खरीददारों के बीच बातचीत छिड़ गयी। पिछले लेख में दिखे रेंडर को इंटरनेट से जैसी प्रतिक्रिया मिली, उसे लेकर Evan Blass की अलग ही सोच थी। उन्होंने जांचा कि ये रेंडर Foxconn द्वारा नहीं आया था और इसकी टैगलाइन पहले आये रेंडरों में से भी कुछ के साथ मेल खाती है।
इस बात ने हमें चकित किया और हमने अपने सोर्स से दोबारा इसके बारे में जानने की कोशिश की। इससे पता चला कि स्टीव को उनके सोर्स ने गलत रेंडर दिए थे।
Steve ने रेंडरों के दुरुपयोगित होने की पुष्टि की

जो रेंडर सामने आया, उस तरह का Nothing स्मार्टफोन कभी लॉन्च नहीं हुआ है और इसीलिए शायद इसका रेंडर इंटरनेट पर भी नहीं आया। हालांकि, सोर्स का कहना है कि ये एक रिलीज़ न होने वाले Phone (2a) का रेंडर है। वास्तव में ये रेंडर Nothing Phone (1) के एक प्रोमो वीडियो में भी देखा जा चुका है।
आखिर में हमें यही कहना है कि हमें evleaks के साथ साझेदारी में मिला रेंडर, Nothing ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जो टीज़र अपलोड किया है, उससे अलग दिखता है। इसलिए, हम निष्कर्ष में कहेंगे कि हमारे द्वारा कुछ दिन पहले प्रकाशित किया गया Phone (2a) का रेंडर गलत था।

Smartprix ने हमेशा अपने पाठकों या यूज़र्स के लिए सही जानकारी देने का प्रयास ही किया है और Steve ने भी यही कोशिश की है, जिनकी टिप्स और लीक अधिकतर सही होती हैं। हालांकि हमारी ये हमारी जिम्मेदारी है कि जो आदर्शों के अनुसार ठीक नहीं है, हम उसे स्वीकार करें। अब जब तक हम Nothing Phone (2a) कोई नया रेंडर साझा न करें, आप पुराने को सही न मानें।
Smartprix टेक जगत में एक विश्वसनीय पब्लिकेशन है और इससे पहले @OnLeaks के साथ पार्टनरशिप में हमने जो भी खबर आपको दी है, फिर चाहे वो Pixel 8 Pro के रेंडर हों या Galaxy S24 के, हमेशा सही ही प्रमाणित हुई है।