Home अफवाहे/लीक्स Nokia X कर सकता है वापसी; HMD global द्वारा 27 अप्रैल को...

Nokia X कर सकता है वापसी; HMD global द्वारा 27 अप्रैल को हो सकता है लांच

0

HMD ग्लोबल 27 अप्रैल को चीन में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। ताज़ा रिपोर्ट सामने आई है की कंपनी इस इवेंट में अपने Nokia X को लांच कर सकती है। Nokia X को 2014 में भी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा पेश किया गया था, उस समय यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन था जो एंड्राइड OS के साथ लांच किया गया था।

GizmoChina के अनुसार लोगो ने मॉल में होर्डिंग्स देखे है जिसमे कंपनी आगामी डिवाइस का प्रचार कर रही है। जिसमे सिर्फ यह स्प्ष्ट होता है की कंपनी 27 अप्रैल को एक इवेंट में एक नयी आगामी डिवाइस को लांच किया जायेगा लेकिन इमेज में आप साफ़ देख सकते है की Nokia X और 27 अप्रैल दोनों ही चीज़े दिखाई गयी है।

Image Credit: ithome

Nokia X के फीचर (लीक्स)

Nokai X Concept Image

अभी तक फोन के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अगर हम लीक हुए विज्ञापन की बात करे तो यह मेटल बॉडी से बना हुआ है और सामने की तरफ फुल-व्यू डिस्प्ले के साथ Notch की सुविधा भी दी जा सकती है। यहाँ पर यह सुनिश्चित नहीं है की नौच को स्क्रीन के बीच में ही दिया जायेगा। फ़ोन में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

 

Nokia X(2014)

अगर 2014 में लांच हुए Nokia X की बात करे तो, यह device एंड्राइड जेली बीन 4.1.2 पर कार्य करती थी लेकिन फोन की होम स्क्रीन को Window OS की तरह से बनाया गया था। यहाँ सबसे बड़ी समस्या यह थी की फोन में गूगल प्ले स्टोर भी नहीं दिया गया था। इसके अलावा फोन में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन S4 प्ले चिपसेट, 512MB रैम और 4GB स्टोरेज की सुविधा दी गयी थी।

डिवाइस के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन उम्मीद की जा सकती है की 27 अप्रैल को होने वाले इवेंट में कंपनी अपनी नयी डिवाइस को लांच करके सभी को हैरान कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version